Does Rice Masks Remove Pigmentation: त्वचा में निखार बनाए रखने के लिए देखभाल सबसे जरूरी है। अगर आप कुछ मिनट भी अपनी स्किन पर नहीं निकाल पा रहे हैं, तो इससे स्किन पर असर पड़ सकता है। लंबे समय पर त्वचा की देखभाल न करने से स्किन प्रॉब्लम्स शुरू हो जाती हैं। इसके कारण आपको डार्क स्पॉट्स और पिगमेंटेशन जैसी समस्याएं हो सकती हैं। इन समस्याओं को कंट्रोल करने के लिए कई लोग मार्केट के स्किन केयर प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इनमें केमिकल्स होने के कारण ये हर किसी को सूट नहीं करते हैं। ऐसे में आप घर पर उबले चावल के फेस मास्क बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। ये त्वचा से निशान कम करने और स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद करेंगे। जानें डार्क स्पॉट्स और पिगमेंटेशन कम करने के लिए उबले चावल से फेस मास्क कैसे बनाएं।
डार्क स्पॉट्स और पिगमेंटेशन कम करने के लिए उबले चावल के फेस मास्क- Cooked Rice Face Masks To Reduce Dark Spots and Pigmentation
उबले चावल और शहद- Boiled Rice and Honey
चेहरे पर निखार बनाए रखने के लिए आप चावल के साथ शहद भी मिला सकते हैं। इसमें मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं। अगर आपकी स्किन ड्राई रहती है, तो आप यह फेस मास्क लगा सकते हैं। शहद स्किन को हाइड्रेट और स्मूद रखने में मदद करता है। यह फेस मास्क बनाने के लिए 2 चम्मच उबले हुए चावल लीजिए। अब इसमें 1 चम्मच शहद और थोड़ा सा दूध डालें। इसे पीसकर पेस्ट तैयार कर लें। चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद चेहरा धो लें।
उबले चावल और कच्चा दूध- Boiled Rice and Raw Milk
उबले चावल और दूध पिगमेंटेशन कम करने में मदद कर सकते हैं। इसमें मौजूद नेचुरल गुण चेहरे के निशान कम करने में मदद करते हैं। इसके साथ ही, स्किन पर प्राकृतिक निखार भी आता है। फेस मास्क बनाने के लिए बाउल में दो चम्मच उबले चावल लीजिए। इसमें 2 चम्मच कच्चा दूध मिलाएं। पेस्ट तैयार करके चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद सादे पानी से धो लें।
इसे भी पढ़ें- पके चावल के पानी से चेहरा बनेगा खूबसूरत और ग्लोइंग, त्वचा पर लगाने से मिलते हैं ये 6 फायदे
उबले चावल और दही- Boiled Rice and Curd
स्किन को हाइड्रेट करने के लिए आप उबले चावल में दही भी मिला सकते हैं। इससे त्वचा की गहराई से सफाई भी होगी। साथ ही, चेहरे पर निखार भी बना रहेगा। पेस्ट बनाने के लिए आप 2 चम्मच गाढ़ा दही लीजिए। अब इसमें उबले चावल को पीसकर डालें। पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट तक लगाकर रखें।
उबले चावल और ग्रीन टी- Boiled Rice and Green Tea
उबले चावल और ग्रीन टी को मिलाकर भी आप फेस मास्क बना सकते हैं। ग्रीन टी में एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं, जो स्किन को हेल्दी बनाने में मदद करते हैं। वहीं ग्रीन टी में एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं। इसके इस्तेमाल से स्किन इंफेक्शंस का खतरा कम होता है। फेस मास्क बनाने के लिए आप उबले चावल में 3 चम्मच ग्रीन टी डालिए। इसमें थोड़ा ग्लिसरीन मिलाकर चेहरे पर लगाएं। चेहरे की मसाज करके कुछ देर रहने दें।
इसे भी पढ़ें- चेहरे पर लगाएं चावल के आटे और दूध से बना फेस मास्क, स्किन को मिलेंगे कई फायदे
अगर आपको त्वचा से जुड़ी समस्याएं रहती हैं, तो पैच टेस्ट के बाद ही इनका इस्तेमाल करें।