
Rice flour and Milk Face Mask : खूबसूरत, बेदाग और निखरा चेहरा हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करता है। हालांकि आजकल के खानपान, लाइफस्टाइल में हो रहे बदलाव, प्रदूषण और केमिकल्स वाले ब्यूटी प्रोडक्ट की वजह से निखरी त्वचा पाना बहुत मुश्किल हो गया है। लाइफस्टाइल की वजह से चेहरे पर दाग-धब्बे, मुंहासे और झाइयां होना बहुत ही आम बात है। चेहरे पर होने वाली इन परेशानियों से राहत पाने के लिए अगर आप कुछ ट्राई करना चाहते हैं तो चावल के आटे और दूध का इस्तेमाल कर सकते हैं।
चावल के आटे और दूध के पोषक तत्व स्किन को डीप मॉइश्चराइज करने में मदद करते हैं, जिससे पिंपल्स, एक्ने, मुंहासे और झाइयों से छुटकारा मिलता है। आज इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं चावल के आटे और दूध का फेस मास्क बनाने का तरीका और इसके फायदों के बारे में।
चावल के आटे और दूध का फेस मास्क बनाने का तरीका - Rice Flour and Milk Face Mask
सामग्री की लिस्ट
- चावल का आटा - 2 चम्मच
- कच्चा दूध - 2 चम्मच
- विटामिन ई कैप्सूल - 2 से 3 पीस
- हल्दी - 1 चुटकी
कैसे बनाएं
एक कटोरी में चावल का आटा छलनी की मदद से छान लें। जब आटा बिल्कुल अलग हो जाए तो इसमें 2 चम्मच कच्चा दूध डालकर मिलाएं।
दूध और चावल के आटे के मिश्रण में विटामिन ई कैप्सूल का जेल निकालकर मिलाएं।
जब विटामिन कैप्सूल का जेल बेसन और दूध में अच्छे तरीके से पेस्ट के तौर पर तैयार हो जाए तो उसमें अपने हिसाब से हल्दी मिलाएं।
आपका चावल के आटे और दूध का फेस मास्क तैयार हो चुका है। चेहरे को पानी से क्लीन करने के बाद मास्क को लगाएं।
मास्क लगाते वक्त ध्यान दें कि सिर, गाल और गर्दन पर इसकी एक समान लेयर लगाएं।
15 से 20 मिनट तक चेहरे पर फेस मास्क को लगा रहने दें और बाद में स्क्रब की तरह क्लीन करें।
चावल के आटे और दूध का फेस मास्क क्लीन करने के बाद चेहरे को मॉइश्चराइजर जरूर करें।
चेहरे की समस्याओं से निजात पाने के लिए आप सप्ताह में 2 बार चावल के आटे और दूध के फेस मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं।
चावल के आटे और दूध के फेस मास्क के फायदे - Rice Flour and Milk Face Mask Benefits in Hindi
चावल के आटे और दूध के पोषक तत्व स्किन से डेड सेल्स को हटाकर डल स्किन को हटाने में मदद करते हैं। डल स्किन हटने से नई सेल्स की ग्रोथ होती है और रंगत को निखारने में मदद मिलती है।
इस मास्क के पोषक तत्व चेहरे पर होने वाले दाग-धब्बों को हल्का करने में मदद करते हैं।
ऑयली स्किन की वजह से जिन लोगों को डार्क स्पॉट्स की समस्या होती है उनके लिए भी ये फेस मास्क काफी फायदेमंद साबित होता है।
इंटरनेशनल जर्नल ऑफ एडवांसेज इन फार्मास्यूटिक्स (International journal of advances in pharmaceutics) द्वारा की गई एक रिसर्च के मुताबिक चावल के आटे में एंटी-एजिंग, ऑयल अब्जॉर्प्शन प्रॉपर्टीज पाई जाती है, जो स्किन पर एजिंग के प्रभाव को कम करने में मदद करती है।
चावल के आटे और दूध का फेस पैक स्किन में होने वाली जलन और सूजन को कम करने और सन बर्न से राहत दिलाने में मदद करता है।
Pic Credit: Freepik.com