चेहरे पर दालचीनी कैसे लगानी चाहिए? जानें इसे इस्तेमाल करने का सही तरीका

कुछ लोग दालचीनी को फेस पैक में डालकर इस्तेमाल करते हैं, जिसकी वजह से चेहरे पर होने वाली परेशानियां और भी ज्यादा बढ़ जाती हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
चेहरे पर दालचीनी कैसे लगानी चाहिए? जानें इसे इस्तेमाल करने का सही तरीका

Cinnamon on Face : बेदाग, निखरी और खिलखिली त्वचा के लिए लड़कियां बहुत कुछ करती हैं। इसके बावजूद प्रदूषण, धूप की हानिकारक किरणें, स्क्रीन के रेडियशन की वजह से स्किन पर दाग-धब्बे हो ही जाते हैं। चेहरे के दाग-धब्बे हटाने के लिए लड़कियां कई तरह की क्रीम और ब्यूटी ट्रीटमेंट को ट्राई करती हैं। क्रीम और ब्यूटी प्रोडक्ट जब असर करना बंद कर देते हैं तो लड़कियां सदियों से इस्तेमाल किए जा रहे दादी-नानी के नुस्खों को अपनाती हैं। दादी-नानी के इन्हीं नुस्खों में से एक है दालचीनी का इस्तेमाल। चेहरे की समस्याओं से निजात पाने के लिए लोग कई तरह से दालचीनी का इस्तेमाल करते हैं। पिंपल्स, झाइयों से राहत पाने के लिए लोग दालचीनी को अपने फेस पैक में मिलाकर लगाते हैं, पर ये फॉर्मूला हर किसी पर फिट नहीं बैठता है। दालचीनी को गलत तरीके से चेहरे पर लगाया जाए तो ये स्किन प्रॉब्लम को बढ़ा सकता है। इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं चेहरे पर दालचीनी लगाने का सही तरीका।

दालचीनी के पोषक तत्व

चेहरे पर दालचीनी लगाने के सही तरीके के बारे में बात करने से पहले इसके पोषक तत्वों को जानना जरूरी है। दालचीनी में पर्याप्त मात्रा में कैल्शियम, मैग्नीशियम, जिंक, विटामिन, नियासिन, थायमिन, लाइकोपीन, आयरन, फास्फोरस, मैंगनीज, एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटी-बैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं। ये सभी पोषक तत्व स्किन के लिए बहुत फायदेमंद माने जाते हैं। 

इसे भी पढ़ेंः त्वचा पर इस तरह से लगाएं चावल का आटा, दूर होगी टैनिंग और आएगा निखार

चेहरे पर दालचीनी कैसे लगानी चाहिए? - How to Apply Cinnamon on Face in Hindi

  • दालचीनी का इस्तेमाल चेहरे पर किसी भी तरह के फेस पैक या स्क्रब में मिलाकर नहीं करना चाहिए। दालचीनी एक नॉर्मल पेस्ट या शहद में मिलाकर ही चेहरे पर लगानी चाहिए।
  • किसी फेस पैक में दालचीनी या दालचीनी का पाउडर मिलाकर लगाने से चेहरे पर नेगेटिव इफेक्ट पड़ जाता है और ये प्रॉब्लम को और भी ज्यादा बढ़ा सकता है। 
  • दालचीनी को चेहरे पर लगाते समय स्किन के पोर्स को क्लींजर और टोनर से साफ जरूर करें। आप चाहें तो चेहरे को फेस वॉश से भी क्लीन कर सकते हैं। ऐसा करने से चेहरे की गंदगी निकल जाएगी और दालचीनी स्किन को डीप करने में मदद मिलेगी।
  • दालचीनी का इस्तेमाल फेस पैक या फेस स्क्रब के तौर पर करने के बाद चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से धोएं।
  • चेहरे पर दालचीनी और शहद का मिश्रण लगाने के बाद इसे हटाते वक्त मसाज करें। इसे त्वचा पर चारों ओर अच्छी तरह से सर्कुलर मोशन में लगाएं और फिर गुनगुने पानी से धोएं। 
  • दालचीनी, शहद को चेहरे पर इस्तेमाल करने के बाद कम से कम 12 से 14 घंटे धूप, धूल, मिट्टी और प्रदूषण में जाने से बचें। अगर आप जा भी रहे हैं तो चेहरे को पूरी तरह से ढक कर जाएं। 

चेहरे पर दालचीनी लगाने के फायदे - Benefits of Applying Cinnamon on Face in Hindi

  • दालचीनी में एंटी बैक्टीरियल गुए पाए जाते हैं, जो चेहरे पर होने वाले पिंपल्स और झाइयों से छुटकारा दिलाते हैं। 
  • दालचीनी के पोषक तत्व स्किन को डीप क्लीन करने में मदद करते हैं। इससे चेहरे की रंगत को सुधारने में मदद मिलती है। 
  • दालचीनी में पाए जाने वाले तत्व स्किन को प्राकृतिक तरीके से मॉइश्चराइज करने में मदद करते हैं, जिससे स्किन मुलायम बनती है। 
  • इसमें मौजूद पोषक तत्व उम्र के साथ चेहरे पर होने वाली झुर्रियों और झाइयों से भी छुटकारा दिलाने में मदद करते हैं। 

Pic Credit: Freepik.com

Read Next

Amla Juice For Skin: झुर्रियों को कम करने के लिए इन 4 तरीकों से चेहरे पर लगाएं आंवला जूस

Disclaimer

TAGS