त्वचा पर इस तरह से लगाएं चावल का आटा, दूर होगी टैनिंग और आएगा निखार

Rice Water Benefits for Skin Tanning: चावल के आटे में एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो स्किन को डीप क्लीन कर टैन को हटाने में मदद करते हैं।

Ashu Kumar Das
Written by: Ashu Kumar DasUpdated at: Feb 16, 2023 17:33 IST
त्वचा पर इस तरह से लगाएं चावल का आटा, दूर होगी टैनिंग और आएगा निखार

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Skin Tan Removal Tips: सूरज की हानिकारक यूवी किरणों का हमारी स्किन पर बहुत ज्यादा प्रभाव पड़ता है। यूवी किरणों की वजह से स्किन पर टैन जमा हो जाता है। स्किन पर टैन जमा न हो और स्किन को यूवी किरणों से बचाने के लिए लोग सनस्क्रीन का इस्तेमाल करते हैं। सनस्क्रीन ऊपरी तौर पर स्किन को टैन से बचाते हैं, लेकिन डीप स्किन को सुरक्षा नहीं देती है। जिसकी नतीजा ये होता है कि स्किन टैन हो जाती है और डार्क दिखने लगती है। अगर आप स्किन टैन की प्रॉब्लम का कोई सॉल्यूशन खोज रहे हैं तो चावल के आटे का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानते हैं स्किन टैन हटाने के लिए चावल के आटे का इस्तेमाल कैसे करें।

इसे भी पढ़ेंः घुटनों के दर्द में रामबाण हैं मेहंदी की पत्तियां, इस तरह करें इस्तेमाल 

स्किन टैन के लिए चावल का आटा और दूध

  • स्किन टैन को हटाने के लिए आप चावल के आटे और कच्चे दूध का इस्तेमाल कर सकते हैं। 
  • इसके लिए एक बाउल में 2 से 3 चम्मच चावल का आटा लें।
  • चावल के आटे में 2 चम्मच कच्चा दूध डालें और एक मिश्रण बनाएं। 
  • अगर आपको दूध और चावल के आटे का पेस्ट ज्यादा गाढ़ा लगता है तो इसमें गुलाब जल डालकर मिलाएं।
  • अब चेहरे को पानी से धो लें और चावल के आटे के पेस्ट को चेहरे व गर्दन वाले हिस्से पर लगाएं। 
  • 15 से 20 मिनट तक इस पेस्ट को सूखने दें और फिर धीरे-धीरे मसाज करें। पेस्ट से मसाज के दौरान आप पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • पेस्ट को पूरी तरह से हटाने के बाद चेहरे पर थोड़ी सी क्रीम लगाएं। 
  • स्किन टैन को हटाने के लिए आप सप्ताह में 2 बार चावल के आटे के इस पेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

चावल का फेस पैक के फायदे – Benefits of Rice Face Pack in Hindi

  • चावल के आटे में एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं, जो त्वचा को निखारने में मदद करते हैं। 
  • चावल के आटे के पोषक तत्व स्किन को डीप क्लीन करते हैं, जिससे त्वचा का रंग बेहतर बनाने में मदद मिलती है। 
  • चावल के आटे और कच्चे दूध के पोषक तत्व चेहरे पर होने वाले डार्क सर्कल को खत्म करने में मदद करते हैं। 
  • चावल का आटा चेहरे पर होने वाले एक्ने मार्क्स, पिंपल्स के दाग से भी छुटकारा दिलाते हैं। 

नोटः चावल का आटे का इस्तेमाल चेहरे पर करने से पहले स्किन पर इसका पैच टेस्ट जरूर लें। पैट टेस्ट के दौरान चावल के आटे के पेस्ट का एक हिस्सा लें और हाथ या पैर पर लगाकर 10 से 15 मिनट तक रखें। इसके बाद पानी से धो लें। पैच टेस्ट के दौरान अगर आपको जलन, खुजली या किसी तरह की समस्या नहीं होती है तो आप इसका इस्तेमाल बेझिझक कर सकते हैं। 

 
Disclaimer