त्वचा के लिए फायदेमंद है सेब का छिलका, इस तरह करें इस्तेमाल जिससे बढ़ेगा ग्लो

Apple Peel Benefits for Skin : सेब के छिलके में विटामिन सी पाया जाता है, जो स्किन की रंगत को निखारने में मदद करता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
त्वचा के लिए फायदेमंद है सेब का छिलका, इस तरह करें इस्तेमाल जिससे बढ़ेगा ग्लो

Apple Peel For Skin: क्या वक्त के साथ आपकी स्किन पर दाग, धब्बे और झाइयां हो गई हैं? स्किन पर होने वाली इन प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए आप कई तरह की क्रीम, ब्यूटी ट्रीटमेंट को ट्राई करके थक गई हैं? अगर इन सभी सवालों का जवाब हां है तो आज हम आपके चेहरे के लिए एक खास चीज लेकर आए हैं। इस चीज को अपनाकर आप स्किन पर होने वाले दाग, धब्बे, मुंहासे और झाइयों से छुटकारा पा सकती हैं। ये चीज है सेब का छिलका। जी हां सेब खाने से स्किन को बहुत सारे फायदेमंद मिलते हैं ये बात तो आपने आजतक सुनी होगी, लेकिन सेब का छिलका स्किन के लिए कैसे फायदेमंद है और चेहरे पर सेब का छिलका कैसे लगाया जा सकता है आइए जानते हैं इसके बारे में। 

चेहरे पर सेब के छिलके कैसे लगाएं 

सेब के छिलकों का इस्तेमाल चेहरे के लिए कई तरीकों से किया जा सकता है। आप चाहें तो ताजा सेब के छिलके निकालकर इसका पेस्ट बनाकर फेस पैक के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा आप सेब के छिलकों को सुखाकर पाउडर बनाकर किसी बर्तन में स्टोर कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ेंः घुटनों के दर्द में रामबाण हैं मेहंदी की पत्तियां, इस तरह करें इस्तेमाल

सेब के छिलके का फेस पैक कैसे बनाएं

  • फेस पैक बनाने के लिए एक कटोरी में दो चम्मच सेब का पाउडर लें। 
  • इस पाउडर में 1 चम्मच दलिया या ओट्स डालकर एक मिश्रण बनाएं। 
  • इस मिश्रण में 1 चम्मच शहद और 2 चम्मच गुलाब जल डालकर मिलाएं।
  • अब इस मिश्रण को अच्छे से मिक्स कर लें और पेस्ट की तैयार करें। 
  • अब चेहरे को पानी से क्लीन करें और सेब के छिलकों का पेस्ट लगाएं।
  • 20 से 25 मिनट तक सेब के छिलकों का फेस पैक चेहरे पर लगा रहने दें।
  • जब फेस पैक सूख जाए तो इसे सर्कुलर मोशन में स्क्रब की तरह साफ करें। 
  • आप सप्ताह में 2 से 3 बार सेब के छिलके का फेस पैक इस्तेमाल कर सकते हैं। 

त्वचा के लिए कैसे फायदेमंद है सेब का छिलका

1. त्वचा को रखता है हेल्दी

सेब के छिलके में कोलेजन और विटामिन ए पाया जाता है, जो स्किन को हेल्दी बनाए रखने में मदद करता है। त्वचा में कोलेजन की मात्रा सही होने से पिंगमटेंशम से भी छुटकारा मिलता है। 

2. रंगत को निखारने में मददगार

सेब के छिलके में विटामिन सी पाया जाता है, जो स्किन की रंगत को निखारने में मदद करता है। इतना ही नहीं सेब त्वचा में नेचुरल पीएच को बनाए रखने में मदद करता है। स्किन का नेचुरल पीएच बरकरार रहने से त्वचा की रंगत को ठीक करने में मदद मिलती है। 

इसे भी पढ़ेंः त्वचा पर इस तरह से लगाएं चावल का आटा, दूर होगी टैनिंग और आएगा निखार

3. दाग-धब्बों से दिलाता है छुटकारा

सेब के छिलकों में एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जो चेहरे पर होने वाले दाग-धब्बों से छुटकारा दिलाते हैं। ब्यूटी एक्सपर्ट का मानना है कि सेब के छिलके और शहद के पोषक तत्व जब एक साथ मिलते हैं तो ये स्किन को डीप क्लीन करने में मदद करते हैं, जिससे स्किन को बेदाग बनाने में मदद मिलती है। 

4. त्वचा को बनाता है मुलायम

ये बात हम सभी जानते है चेहरे पर निखार लाने के लिए स्किन को हाइड्रेट रखना बहुत जरूरी है। स्किन को पर्याप्त हाइड्रेशन दिलाने में भी सेब का छिलका काफी फायदेमंद साबित होता है। नियमित तौर पर चेहरे पर सेब का छिलका लगाने से त्वचा को मुलायम बनाने में मदद मिलती है। 

 

 

 

 

 

 

 

 

Read Next

चेहरे पर शादी जैसा गोल्डन ग्लो लाने के लिए लगाएं हल्दी से बने ये 3 स्क्रब, जानें बनाने का तरीका

Disclaimer