चेहरे पर शादी जैसा गोल्डन ग्लो लाने के लिए लगाएं हल्दी से बने ये 3 स्क्रब, जानें बनाने का तरीका

How To Make Turmeric Scrub At Home: हल्दी चेहरे की कई समस्याओं को आसानी से दूर करती हैं। हल्दी से घर पर आसानी से स्क्रब बनाया जा सकता है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
चेहरे पर शादी जैसा गोल्डन ग्लो लाने के लिए लगाएं हल्दी से बने ये 3 स्क्रब, जानें बनाने का तरीका


How To Make Turmeric Scrub At Home: आज के समय में हर कोई चेहरे पर ग्लो लाना चाहता है। लेकिन कई लोग ग्लो लाने के लिए ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से बचते हैं। ऐसे में चेहरे पर नैचुरल ग्लो लाने के लिए हल्दी का इस्तेमाल किया जा सकता है। दादी-नानी की बताई रेसिपी के इस्तेमाल से चेहरे पर शादी जैसा गोल्डन ग्लो आसानी से ला सकते हैं। हल्दी चेहरे के लिए बहुत फायदेमंद होती हैं। ये चेहरे की रंगत निखारने के साथ पिंपल्स, झाइयां और डार्क सर्कल्स आदि की समस्या को आसानी से दूर करती हैं। हल्दी को चेहरे पर वैसे, तो कई तरह से लगाया जा सकता है। लेकिन क्या आप जानते हैं चेहरे को नैचुरल क्लीन करने के लिए हल्दी से बने स्क्रब का आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता हैं। हल्दी के स्क्रब के इस्तेमाल से स्किन चमकदार बनती है और कई तरह की स्किन प्रॉब्लमस आसानी से दूर होती हैं। आइए जानते हैं घर पर कैसे बनाएं हल्दी वाला स्क्रब। 

1. हल्दी, बेसन और मलाई का स्क्रब

सामग्री

1 चम्मच- हल्दी

1 चम्मच-बेसन

1 चम्मच-मलाई

5-6- गुलाब की पंखुडियां

स्क्रब बनाने का तरीका

हल्दी, बेसन और मलाई का स्क्रब बनाने के लिए सभी सामग्री को मिलाकर गाढ़ा मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर सर्कुलर मोशन में मसाज करें। उसके बाद इस स्क्रब को चेहरे पर 10 मिनट तक लगा रहने दें। उसके बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से वॉश करें। चेहरे पर इस तरह से मसाज करने से पिगमेंटेशन कम होगा और चेहरे पर निखार आएगा। मलाई में मौजूद लैक्‍टिक एसिड स्किन को मुलायम बनाता है। ये चेहरे को नैचुरल तौर पर आसानी से क्लीन करता है।

GLOWING SKIN

2.हल्दी और शुगर स्क्रब

सामग्री

1 चम्मच हल्दी

1 चम्मच शहद

1 चम्मच शुगर

स्क्रब बनाने का तरीका

हल्दी और शुगर स्क्रब को बनाने के लिए शुगर को हल्का सा पीस लें। उसके बाद कटोरी में पीसी हुई शुगर, हल्दी और शहद को मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर लगाकर हल्के हाथ से मसाज करें। इस स्क्रब को चेहरे पर 10 मिनट के लिए लगा रहने दें। उसके बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से वॉश करें। ऐसा करने से स्किन साफ होने के साथ चेहरे पर गोल्डन ग्लो भी आता है।

इसे भी पढ़ें- हरे अंगूर खाने से शरीर को मिलेंगे ये 5 जबरदस्त फायदे

3. हल्दी और शहद का स्क्रब

सामग्री

1 चम्मच हल्दी

1 चम्मच शहद

1 चम्मच गुलाब जल की बूंद

स्क्रब बनाने का तरीका

हल्दी और शहद का स्क्रब बनाने के लिए सभी सामग्री को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट की मदद से हल्के हाथ से मसाज करें और चेहरे को क्लीन करने की कोशिश करें। इस स्क्र को चेहरे पर 5 मिनट के लिए लगा रहने दें। उसके बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से वॉश करें। ऐसा करने से मुहांसे कम होंगे और त्वचा ग्लोइंग भी बनेगी।

चेहरे पर गोल्डन ग्लो लाने के लिए इन हल्दी के स्क्रब का इस्तेमाल किया जा सकता है। लेकिन ध्यान रखें चेहरे पर इनको लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें। 

All Image Credit- Freepik

Read Next

ग्लोइंग स्किन के लिए लगाएं कच्चे दूध से बने ये 3 फेस पैक, जानें बनाने और लगाने का तरीका

Disclaimer