
Raw Milk Face Pack For Glowing Skin: चेहरे के दाग-धब्बे, कालापन, पिगमेंटेशन और टैनिंग आदि जैसी समस्याओं को दूर करने के लिए लोग महंगे-महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स का प्रयोग करते हैं। लेकिन क्या यह सभी के लिए काम करते हैं? बाजार में मौजूद स्किन केयर प्रोडक्ट्स त्वचा के प्रकार के अनुसार बनाए जाते हैं, यह कुछ लोगों के लिए तो फायदेमंद होते हैं, लेकिन कुछ के लिए काफी नुकसानदायक साबित हो सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि ज्यादातर स्किन केयर प्रोडक्ट्स जैसे स्किन क्रीम, मॉइश्चराइजर, फेस पैक, फेस वॉश आदि में कई हानिकारक केमिकल भी मिलाए जाते हैं। यही कारण है कि इनके प्रयोग के बाद कुछ लोगों की त्वचा पर एलर्जिक रिएक्शन देखने को मिलते हैं। ऐसे में लोग अक्सर इस बात को लेकर काफी परेशान रहते हैं कि त्वचा में प्राकृतिक निखार लाने के लिए क्या करें?
क्या आप जानते हैं अगर आप चेहरे पर कच्चे दूध से बने फेस पैक का प्रयोग करें, तो इससे न सिर्फ त्वचा की आम समस्याओं को दूर करने में मदद मिल सकती है बल्कि यह आपको ग्लोइंग स्किन प्रदान करने में भी मदद कर सकता है? जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा! त्वचा में निखार लाने के लिए फेस पैक प्रयोग बहुत लाभकारी होता है। वहीं दूध से बने फेस पैक की बात करें तो दूध में लैक्टिक एसिड होता है, जो त्वचा के कालेपन और दाग-धब्बों को दूर करने में बहुत प्रभावी है। इसके अलावा फेस पैक में दूध के अलावा कई अन्य सामग्रियां भी डाली जाती हैं, जो त्वचा समस्याएं दूर करती हैं। लेकिन ग्लोइंग स्किन के लिए कच्चे दूध से फेस पैक कैसे बनाएं बहुत कम लोग ही जानते हैं। इस लेख में हम आपको कच्चे दूध से बने फेस 3 फेस पैक की आसान रेसिपी शेयर की है।
ग्लोइंग स्किन के लिए कच्चे दूध से बनाएं ये 3 फेस पैक- Raw Milk Face Pack For Glowing Skin In Hindi
1. कच्चे दूध और शहद से बना फेस पैक- Raw Milk And Honey Face Pack For Glowing Skin
इस नैचुरल फेस पैक को बनाने के लिए आपको एक कटोरी में 2 चम्मच शहद लेना है। फिर इसमें 2 चम्मच कच्चा दूध और 1 चम्मच नींबू का रस डालकर अच्छी तरह मिक्स करना है। अगर मिश्रण बहुत पतला हो गया है तो आप इसमें आधा चम्मच कॉफी डाल सकते हैं या शहद की मात्रा बढ़ा सकते हैं। अच्छी तरह मिक्स करें और आपका नैचुरल फेस पैक तैयार है।
2. कच्चे दूध और बेसन से बना फेस पैक- Raw Milk And Besan Pack For Glowing Skin
त्वचा की रंगत में सुधार करने में बेसन बहुत लाभकारी होता है। यह त्वचा को मॉइस्चराइज करने और कॉम्प्लेक्शन में सुधार करता है। त्वचा के दाग-धब्बे और पिगमेंटेशन जैसी समस्याओं के लिए इसे रामबाण उपाय माना जाता है। इसे बनाने के लिए आपको एक कप में 1 चम्मच बेसन 2 चम्मच कच्चा दूध और 1 चम्मच नींबू का रस डालकर अच्छी तरह मिलाना है। आप अपनी जरूरत के अनुसार बेसन की मात्रा को कम ज्यादा भी कर सकते हैं। अच्छी तरह मिक्स करे और एक स्मूथ पेस्ट बना लें।
इसे भी पढें: निखरी त्वचा पाने के लिए लगाएं बेसन और टमाटर फेस पैक, जानें बनाने और लगाने का तरीका
3. कच्चे दूध और हल्दी से बना फेस पैक- Raw Milk And Turmeric Face Pack For Glowing Skin
त्वचा की कई समस्याओं को दूर करने के लिए हल्दी एक प्रभावी उपचार है। कील-मुंहासे, दाग-धब्बे और कालापन दूर करने में यह बहुत लाभकारी है। एक कटोरी या कप में 2 चम्मच कच्चा दूध, 1 चम्मच हल्दी डालें, साथ ही इसमें आप 1 चम्मच नींबू का रस और छोटा चम्मच मुल्तानी मिट्टी का पाउडर डालें। सभी सामग्रियों को अच्छी तरह मिक्स करें। आपका हल्दी और कच्चे दूध का फेस पैक तैयार है।
इसे भी पढें: बेसन और शहद का फेस पैक दूर करता है त्वचा की ये 5 समस्याएं
ग्लोइंग स्किन के लिए कच्चे दूध से बना फेस पैक लगाने का तरीका- Ways To Apply Raw Milk Face Pack For Glowing Skin
ग्लोइंग स्किन पाने के लिए आप कच्चे दूध से बने इन सभी फेस पैक का प्रयोग आप सामान्य फेस पैक की तरह कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले चेहरे को सादे पानी से धो लेना है। अब चेहरे को तौलिया से थपथपाकर सुखा लें। इसके बाद कच्चे दूध से बना कोई भी फेस पैक चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें। जब फेस पैक थोड़ा सूख जाए तो चेहरा धो लें। लेकिन चेहरा धोने के लिए साबुन या फेस वॉश का प्रयोग न करें। बेस्ट रिजल्ट के लिए सप्ताह में 2-3 बार इन फेस पैक को चेहरे पर लगाएं। ध्यान रखें कि चेहरा धोने के बाद मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं।
All Image Source: Freepik