सर्दियों के मौसम के साथ बिजी लाइफस्टाइल का बुरा असर स्किन पर पड़ता है, जिसके कारण स्किन बेजान और रूखी नजर आने लगती है। लोगों के पास इतना काम होता है कि वह अपनी स्किन की केयर करने तक का समय नहीं निकाल पाते हैं और फिर सैलून से महंगे-महंगे ट्रीटमेंट्स में पैसा बर्बाद करते हैं। बाजार में स्किन को बेहतर करने वाले महंगे ट्रीटमेंट का असर कुछ समय तक ही स्किन पर दिखता है और बाद में फिर त्वचा रूखी नजर आने (How to treat dry skin in winter) लगती है। अगर आप भी ठंड के मौसम में बेजान और ड्राई स्किन से परेशान हैं तो इस लेख में हम आपको बताएंगे घर में स्क्रब कैसे बना सकते हैं, जिसके इस्तेमाल से स्किन हेल्दी हो सकती है।
सर्दियों में चेहरे के लिए घर पर स्क्रब कैसे बनाएं? - How To Make Homemade Scrubs At Home For Winter In Hindi
1. ब्राउन शुगर और शहद - Brown Sugar And Honey Scrub
सर्दियों में स्किन को एक्सफोलिएट करने के लिए ब्राउन शुगर और शहद के साथ घर में होममेड स्क्रब तैयार किया जा सकता है। इसे बनाने के लिए आपको 1 चम्मच ब्राउन शुगर में आधा चम्मच शहद मिलाकर पेस्ट तैयार करना होगा। इस पेस्ट से अपने चेहरे, गर्दन और हाथों को अच्छे से स्क्रब करें और फिर पानी से साफ करें। शहद के इस्तेमाल से स्किन हाइड्रेट होती है और पिगमेंटेशन कम होता है, इसके साथ ही स्किन एलर्जी की समस्या से भी राहत मिलती है।
इसे भी पढ़ें: चेहरे पर आंवला लगाने से दूर होती हैं कई समस्याएं, जानें इस्तेमाल का तरीका
2. ऑरेंज पील और शहद - Orange Peel And Honey Scrub
सर्दियों में विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर ऑरेंज यानी संतरा खाने के बाद इसके छिलकों से घर में स्क्रब तैयार कर सकते हैं। इसे बनाने के लिए आपको संतरे के छिलकों को मिक्सी में डालकर दरदरा पीसना होगा और फिर इसमें शहद को मिलाकर पेस्ट तैयार करना होगा। संतरे के छिलकों और शहद के साथ बने इस स्क्रब से स्किन के अंदर जमा गंदगी साफ होती है और चेहरे पर निखार आता है।
इसे भी पढ़ें: सर्दियों में आंखों के नीचे की सूजन और काले घेरे कम करने के लिए अपनाएं ये 4 घरेलू नुस्खे, दूर होगी समस्या
3. कॉफी और नारियल तेल - Coffee And Coconut Oil Scrub
सर्दियों के मौसम में स्किन को हाइड्रेट करने के लिए आप कॉफी स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे बनाने के लिए आप कॉफी के साथ नारियल का तेल मिलाएं और फिर इससे अपने चेहरे को साफ करें। कॉफी और नारियल के तेल से बने स्क्रब से चेहरा साफ करने से दाग-धब्बे कम होते हैं और निखार आता है।
4. ओटमील और दही - Oatmeal And Curd Scrub
सर्दियों के मौसम में दही स्किन को हाइड्रेट रखता है। ओटमील के साथ दही मिलाकर आप होममेड स्क्रब तैयार कर सकते हैं। इस स्क्रब को बनाने के लिए आपको 2 चम्मच ओटमील पाउडर और 1 चम्मच ताजा दही चाहिए होगा। दोनों को मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर सर्कुलर मोशन में लगाकर मसाज करें और फिर ताजे पानी से साफ करें। इस स्क्रब से चेहरा मॉइश्चराइज होता है और ब्लैकहेड्स साफ हो सकते हैं।
5. बादाम और शहद - Almond And Honey Scrub
सर्दियों में स्किन की डीप क्लींजिंग करने के लिए आप बादाम और शहद के स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए बादाम को दरदरा पीसकर इसमें शहद मिलाकर पेस्ट तैयार करें और फिर इससे चेहरा और गर्दन साफ करें। अगर आपके पास दरदरे पिसे बादाम नहीं है तो भीगे हुए बादाम को पीसकर भी स्क्रब तैयार कर सकते हैं। बादाम और शहद के स्क्रब के इस्तेमाल से स्किन मॉइश्चराइज होती है।
चेहरे पर इन होममेड स्क्रब का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें। यदि आपको जलन की समस्या हो तो तुरंत इसे साफ करें।
All Images Credit- Freepik