भीषण गर्मी के कारण इंसान से लेकर जानवर तक बेहाल हैं, इस साल तेजी से बढ़ते तापमान ने पुराने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। चिलचिलाती धूप वाले इस मौसम का बुरा असर लोगों की सेहत के साथ-साथ त्वचा और बालों पर भी पड़ रहा है। तेज धूप में घर से बाहर निकलने वाले लोगों को स्किन से जुड़ी कई तरह की समस्याएं हो रही हैं, जिसके कारण त्वचा काली भी हो जाती है। त्वचा से टैनिंग हटाने और हेल्दी बनाने के लिए लोग तरह-तरह के महंगे ट्रीटमेंट्स सैलून में लेते हैं। हालांकि, इनका कुछ खास असर नजर नहीं आता है। ऐसे में आप त्वचा को हेल्दी और ग्लोइंग बनाने के लिए बेसन और चंदन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको बेसन और चंदन के इस्तेमाल से बॉडी स्क्रब बनाने का तरीका बता रहे हैं, यह स्क्रब न केवल त्वचा को गहराई से साफ करता है बल्कि उसे पोषण और नमी भी प्रदान करता है।
बेसन और चंदन से बॉडी स्क्रब कैसे बनाएं? - How To Make Body Scrub With Besan And Chandan
बॉडी स्क्रब बनाने के लिए आपको 3 चम्मच बेसन, 2 चम्मच चंदन पाउडर, एक चौथाई चम्मच हल्दी, आधा चम्मच मलाई और जरूरत अनुसार गुलाबजल चाहिए होगा। बॉडी स्क्रब के लिए सबसे पहले एक बाउल में बेसन, चंदन पाउडर और हल्दी को अच्छी तरह मिलाएं। अब इसमें मलाई के साथ धीरे-धीरे गुलाबजल मिलाएं ताकि एक गाढ़ा पेस्ट तैयार हो जाए। इस पेस्ट को नहाने से पहले पूरे शरीर पर लगाएं और फिर हल्के हाथों से गोलाई में मसाज करें, ताकि त्वचा पर मौजूद डेड स्किन निकल जाए। ध्यान रखें कि मसाज हल्के हाथों से करें, ज्यादा ताकत लगाने से त्वचा पर जलन हो सकती है। 10-15 मिनट के बाद ताजे पानी से नहा लें।
इसे भी पढ़ें: गर्मियों में चेहरे की गंदगी और चिपचिपाहट दूर करने के लिए लगाएं ये 5 होममेड स्क्रब, जानें तरीके और फायदे
- इस स्क्रब का उपयोग सप्ताह में 1-2 बार करें ताकि त्वचा को पर्याप्त पोषण और नमी मिल सके।
- यदि आपकी त्वचा सेंसिटिव है, तो स्क्रब लगाने से पहले पैच टेस्ट करें।
- स्क्रब करने के बाद हमेशा मॉइश्चराइजर लगाएं ताकि त्वचा की नमी बनी रहे।
इसे भी पढ़ें: चेहरे की स्क्रबिंग कितनी देर तक करनी चाहिए? एक्सपर्ट से जानें सही तरीका
बेसन और चंदन का बॉडी स्क्रब लगाने के फायदे - Benefits Of Applying Besan And Chandan Body Scrub
1. गर्मियों में त्वचा से ज्यादा ऑयल निकलता है, ऐसी समस्या में बेसन एक नेचुरल क्लींजर की तरह काम करता है, जो त्वचा की गहराई से सफाई करता है और पोर्स को साफ करता है। इससे त्वचा हेल्दी और ग्लोइंग नजर आती है।
2. इस स्क्रब को बनाने में चंदन का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें त्वचा को ठंडक पहुंचाने वाले गुण होते हैं। चंदन गर्मियों में त्वचा को ठंडक और राहत प्रदान करता है और त्वचा की जलन और लालिमा को कम करता है।
3. गर्मियों में अगर आप हफ्ते में कम से कम एक बार इस होममेड स्क्रब का इस्तेमाल करते हैं तो इससे डेड स्किन की समस्या कम होगी, जिससे त्वचा नेचुरली ग्लोइंग नजर आएगी।
4. बेसन और चंदन के साथ इस्तेमाल हुई मलाई से त्वचा को नमी मिलेगी, जिससे त्वचा सॉफ्ट और हाइड्रेटेड रहेगी।
5. हल्दी और चंदन त्वचा की रंगत बेहतर करने में सहायक होते हैं।
6. जिन लोगों को एक्ने और पिंपल्स की समस्या रहती है उनके लिए ये बॉडी स्क्रब लाभदायक साबित हो सकता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि बेसन और चंदन में एंटीसेप्टिक और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण होते हैं।
All Images Credit- Freepik