Homemade Body Scrub For Glowing Skin: ब्यूटी ट्रेंड्स बदलने के साथ ब्यूटी प्रोडक्ट्स के लिए भी लोगों के शौक बदलने लगे हैं। पहले लोग नहाने के लिए केवल साबुन इस्तेमाल किया करते थे। लेकिन आजकल बॉडी वॉश और बॉडी पैक भी इस्तेमाल होने लगते हैं। शरीर को साफ करने के लिए बॉडी स्क्रब बहुत फायदेमंद होते हैं। ये शरीर में जमी गंदगी और मैल अच्छे से साफ कर देते हैं। बॉडी वॉश केमिकल और फिजिकल (दरदरा) दोनों तरह के होते हैं। लेकिन मार्केट के बॉडी स्क्रब हर किसी को सूट नहीं करते हैं। ऐसे में आप घर पर ही चायपत्ती से बॉडी स्क्रब बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। नेचुरल होने के कारण इसे लगाने से साइड इफेक्ट्स नहीं होते हैं। इसे बनाना और इस्तेमाल करना दोनों आसान होता है। चलिए आगे जानते हैं इसे घर पर कैसे बना सकते हैं।
सामग्री
- सूखी चायपत्ती- 2 चम्मच
- चावल का आटा- 3 चम्मच
- शहद- 2 चम्मच
- नींबू- 2 चम्मच
- दही- 4 चम्मच
बनाने की विधि- How To Make Body Scrub
बाउल में चावल का आटा और सूखी चायपत्ती लीजिए। अगर आप गीली चायपत्ती इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो पानी भी भिगोकर गीली चायपत्ती भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें शहद और नींबू का रस मिलाएं। पेस्ट तैयार करने के लिए इसमें दही मिलाएं। पेस्ट बहुत ज्यादा पतला या बहुत गाढ़ा नहीं होना चाहिए। शरीर को गीला करके इससे स्क्रब करें। ये स्क्रब आप सप्ताह में दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- शिरीष के फूलों से घर में बनाएं बॉडी स्क्रब, जानें फायदे और तरीका
टॉप स्टोरीज़
चायपत्ती बॉडी स्क्रब कैसे फायदेमंद है? Benefits of Tea Leaves Body Scrub
टैनिंग रिमूव होती है- Remove Tannings
अगर आपको टैनिंग हो गई है तो यह बॉडी स्क्रब आपके लिए बहुत फायदेमंद होगा। चायपत्ती और दही त्वचा की रंगत सुधारने में मदद करते हैं। नींबू में एक्सफोलिएंटिंग गुण होते हैं, जो टैनिंग रिमूव करते हैं। दो से तीन बार इस स्क्रब को इस्तेमाल करने से आपको फर्क नजर आने लगेगा।
स्किन सॉफ्ट रहती है- Keep Skin Soft
चायपत्ती का स्क्रब स्किन को सॉफ्ट और स्मूद रखने में मदद करता है। दही स्किन को मॉइस्चराइज और हाइड्रेट करता है। इससे स्किन की ड्राइनेस कम होती है और स्मूद बनती है। इससे इस्तेमाल से स्किन दिनभर निखरी हुई और सॉफ्ट रहती है।
इसे भी पढ़ें- त्वचा की खुजली से छुटकारा दिलाएगा कॉफी पाउडर और एलोवेरा का बॉडी स्क्रब, जानें बनाने का तरीका
गहराई से सफाई होती है- Deeply Clean Skin
यह स्क्रब त्वचा की गहराई से सफाई करने में मदद करता है। इससे त्वचा में जमा मैल और गंदगी साफ होती है। इसे इस्तेमाल करने से स्किन शाइनी रहती है। बॉडी को डीप्ली क्लीन करने के लिए यह स्क्रब पूरी तरह सेफ है।
साइड इफेक्ट्स नहीं होते- No Side Effects
चायपत्ती के बॉडी स्क्रब में सभी नैचुरल चीजें इस्तेमाल हुई है। अगर किसी व्यक्ति को स्किन एलर्जी या सेंसिटिव स्किन की समस्या नहीं है, तो ऐसे में इसे इस्तेमाल करना बिलकुल सेफ है। इस स्क्रब को इस्तेमाल करने से त्वचा में साइड इफेक्ट्स होने के खतरे नहीं होंगे।
इस तरह से आप चायपत्ती से बॉडी स्क्रब बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन अगर आपको कोई स्किन एलर्जी या इंफेक्शन है, तो ऐसे में इसे न लगाएं। सेंसिटिव स्किन वाले भी पैच टेस्ट के बाद ही इसे इस्तेमाल करें। लेख में दी गई जानकारी पसंद आई हो, तो इसे शेयर करना न भूलें।