Scrub To Reduce Skin Dullness: हेल्दी और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए लोग क्या कुछ ट्राई नहीं करते हैं? अलग-अलग स्किन केयर प्रोडक्ट्स से लेकर स्किन ट्रीटमेंट तक सभी चीजें ट्राई करते हैं। लेकिन सही मायने में स्किन को हेल्दी रखने के लिए डाइट और स्किनकेयर दोनों पर ध्यान देना जरूरी है। हेल्दी स्किन के लिए डाइट में कोलेजन बूस्टिंग फूड्स शामिल करने जरूरी होते हैं। स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए नेचुरल प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने जरूरी हैं। अगर आप सप्ताह में दो बार स्क्रब कर रहे हैं, तो इससे आपकी स्किन शाइनी और ग्लोइंग बनी रहेगी। इससे स्किन की डलनेस कम होती है और त्वचा में निखार रहता है। लंबे समय तक त्वचा की देखभाल न करने से चेहरे पर डलनेस आ जाती है। ऐसे में उबले ओट्स और कॉफी से बना फेस मास्क फायदेमंद हो सकता है। आइए लेख में जानें चेहरे की डलनेस कम करने के लिए ओट्स फेस स्क्रब कैसे बनाएं।
स्किन की डलनेस कम करने के लिए ओट्स का फेस स्क्रब- Oats Scrub To Reduce Skin Dullness
सामग्री
- ओट्स- ½ कप
- दालचीनी- ¼ चम्मच
- कॉफी- ½ चम्मच
बनाने का तरीका
ओट्स को पानी में हल्का-सा पका लें या उबाल लें। हल्का ठंडा होने के बाद इसे मैश कर लें। इसमें आधा चम्मच दालचीनी पाउडर और आधा चम्मच कॉफी पाउडर मिलाएं। चेहरा गीला करने के बाद हल्का-हल्का मसाज करें। आपको कम से कम दो मिनट तक इससे स्क्रब करना है।
इसे भी पढ़ें- प्रियंका चोपड़ा निखरी त्वचा के लिए इस्तेमाल करती हैं घर पर बना ये बॉडी स्क्रब, जानें बनाने का तरीका
ओट्स कॉफी और दालचीनी स्क्रब के फायदे- Benefits of Oats Coffee and Cinnamon Scrub
त्वचा की सफाई होती है
ओट्स, कॉफी और दालचीनी ये सभी स्किन क्लींजिंग इंग्रेडिएंट्स की तरह काम करते हैं। इनके इस्तेमाल से त्वचा की गहराई से सफाई हो पाती है। ये स्किन पोर्स को क्लीन करके ऑयल प्रोडक्शन भी कंट्रोल करते हैं। इसलिए ये स्क्रब त्वचा के लिए फायदेमंद होता है।
स्किन सॉफ्ट और स्मूद रहती है
ये फेस स्क्रब स्किन को सॉफ्ट और स्मूद रखने में भी मदद करता है। ओट्स के इस्तेमाल से स्किन सॉफ्ट होती है। कॉफी और दालचीनी स्किन को स्मूद बनाने में मदद करते हैं। इसलिए ये तीनों स्किन इंग्रेडिएंट्स की तरह काम करते हैं।
इसे भी पढ़ें- त्वचा की खुजली से छुटकारा दिलाएगा कॉफी पाउडर और एलोवेरा का बॉडी स्क्रब, जानें बनाने का तरीका
स्किन प्रॉब्लम का खतरा कम होता है
धूल-मिट्टी जमने से स्किन में बैक्टीरिया की ग्रोथ बढ़ जाती है। इससे स्किन एलर्जी और इंफेक्शन का खतरा भी बढ़ जाता है। ये स्किन में इंफ्लेमेशन भी बढ़ा सकते हैं। लेकिन ओट्स के इस स्क्रब को इस्तेमाल करने से स्किन क्लीन रहती है। इससे त्वचा गहराई से साफ होती है और हेल्दी बनती है।
स्किन शाइन करती है
दालचीनी और कॉफी स्किन को ग्लोइंग बनाते हैं। इससे स्किन शाइनी बनती है और हेल्दी रहती है। ओट्स को इस्तेमाल करने से स्किन सॉफ्टनेस भी बढ़ती है। इन सभी फायदों से स्किन में शाइन बढ़ती है।
अगर आपकी सेंसिटिव स्किन है तो पैच टेस्ट के बाद ही यह स्क्रब इस्तेमाल करें। साथ ही, अगर आपको स्किन इंफेक्शन या एलर्जी रहती है, तो किसी डॉक्टर की सलाह पर ही इसे इस्तेमाल करें।