डीप क्लींजिंग के लिए लगाएं मुल्तानी मिट्टी, एलोवेरा और ओट्स से बना ये स्क्रब, जानें बनाने का तरीका

स्किन की डीप क्लींजिंग के लिए आप भी मुल्तानी मिट्टी, एलोवेरा और ओट्स का स्क्रब लगा सकते हैं। जानें इसे कैसे बनाना है और इसके क्या फायदे हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
डीप क्लींजिंग के लिए लगाएं मुल्तानी मिट्टी, एलोवेरा और ओट्स से बना ये स्क्रब, जानें बनाने का तरीका

Scrub For Deep Cleansing: प्रदूषण और धूल मिट्टी के संपर्क में आने से त्वचा में गंदगी जमा होने लगती है। अगर रोज त्वचा की सफाई न की जाए, तो ये गंदगी स्किन पोर्स में इकट्ठा होती हैं जिससे एक्ने-ब्रेकआउट शुरू हो जाते हैं। बिजी लाइफस्टाइल के साथ कई लोग स्किन केयर के लिए समय नहीं निकाल पाते हैं। इस कारण उन्हें एक्ने-ब्रेकआउट और स्किन डलनेस जैसी समस्याओं से जूझना पड़ता है। इसलिए स्किन की क्लींजिंग होना बहुत जरूरी है। इसके लिए कई लोग मार्केट में मिलने वाले केमिकल स्क्रब यूज करते हैं, जो हर किसी को सूट नहीं करते हैं. ऐसे में आप घर पर बना मुल्तानी मिट्टी, एलोवेरा और ओट्स का स्क्रब भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे नेचुरल चीजों से तैयार किया जाता है, जिससे साइड इफेक्ट का खतरा भी नहीं होता है। आइये लेख में जानें स्किन की डीप क्लींजिंग के लिए स्क्रब कैसे बनाएं।

01 (38)

कैसे बनाएं फेस स्क्रब- How To Make Face Scrub

यह फेस स्क्रब बनाने के लिए बाउल में 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी लीजिए। इसमें 2 चम्मच एलोवेरा जेल और 1 चम्मच ओट्स पाउडर मिलाएं। स्क्रब तैयार करके इसे 3-4 मिनट चेहरे पर स्क्रब करें और सादे पानी से धो लें। इसे आप सप्ताह में दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- कॉफी और चुंकदर के स्क्रब से चेहरे को बनाएं बेदाग, जानें इसके फायदे और इस्तेमाल का तरीका

मुल्तानी मिट्टी, एलोवेरा और ओट्स स्क्रब कैसे फायदेमंद है? Benefits of Multani mitti and Oats Scrub

ओट्स में बारीक कण मौजूद होते हैं जो त्वचा की गहराई से सफाई करते हैं। एलोवेरा में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो इंफेक्शन का खतरा कम करते हैं। मुल्तानी मिट्टी भी त्वचा की सफाई करने में मदद करती है। साथ ही, इससे स्किन सॉफ्ट और स्मूद बनती है।

त्वचा के लिए अन्य फायदे

  • मुल्तानी मिट्टी स्किन को सॉफ्ट और स्मूद बनाने में मदद करती है। त्वचा साफ होने से स्किन ग्लो भी करने लगती हैं।
  • एलोवेरा जेल इस्तेमाल करने से स्किन हाइड्रेट और मॉइस्चराइज भी होगी। इसमें कूलिंग गुण मौजूद होते हैं जो स्किन को स्मूद बनाते हैं।
  • ओट्स इस्तेमाल करने से स्किन डलनेस कम होने लगेगी। इससे स्किन की ड्राईनेस कम होगी और स्किन हेल्थ इंप्रूव होगी।
  • यह फेस मास्क इस्तेमाल करने से स्किन हेल्थ इंप्रूव होते है. इससे नए स्किन सेल्स बनते हैं और डैमेज सेल्स त्वचा से बाहर आते हैं।

इसे भी पढ़ें- ग्लोइंग और हेल्दी स्किन पाने के लिए चायपत्ती से बनाएं ये बॉडी स्क्रब, जानें बनाने का तरीका

इन बातों का रखें ध्यान

  • सप्ताह में दो बार से ज्यादा यह स्क्रब इस्तेमाल न करें। अन्यथा आपकी स्किन ओवरड्राई हो सकती है।
  • स्क्रब करने के बाद कोई अच्छा मॉइस्चराइजर इस्तेमाल जरूर करें। इससे आपकी स्किन ड्राई नहीं होगी।
  • अगर स्क्रब के बाद आपको जलन या खुजली होती है, तो इसे इस्तेमाल न करें।
  • अगर आपकी सेंसिटिव स्किन है या कोई भी चीज आप पहली बार लगा रहे हैं, तो इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।
  • इस तरह से स्क्रब बनाकर आप अपने स्किन केयर में शामिल कर सकते हैं। लेख में दी गई जानकारी पसंद आई हो, तो शेयर करना न भूलें।

Read Next

टैनिंग हटाने के लिए अखरोट और दही से बनाएं होममेड फेस पैक, जानें इस्‍तेमाल का तरीका और फायदे

Disclaimer