How to get clear skin naturally at home: तेज धूप में घंटों घूमना, धूल और गंदगी की वजह से स्किन पर कई तरह की समस्याएं शुरू हो जाती है। गंदगी और प्रदूषण आपके चेहरे को डल और बेजान बना सकता है। साथ ही, यह डॉर्क स्पॉट्स की एक बड़ी वजह माना जाता है। हालांकि, बाजार में कई महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट उपलब्ध हैं, लेकिन इनके इस्तेमाल के बाद भी स्किन पर बेदाग निखार पाना बेहद मुश्किल हो जाता है। इस समस्या को दूर करने के लिए एक्सपर्ट्स बताते हैं कि आप घर पर ही कॉफी और चुकंदर के स्क्रब का इस्तेमाल कर चेहरे पर निखार ला सकते हैं। साथ ही, यह स्क्रब आपके स्किन से ब्लैक और डार्क स्पॉट्स को भी कम करने में मदद करता है। इस लेख में जानते हैं कि कॉफी और चुकंदर का स्क्रब से क्या फायदे होते हैं और इससे डॉर्क स्पॉट्स को कैसे दूर किया जा सकता है।
कॉफी और चुकंदर स्क्रब के फायदे - Benefits Of Coffee And Beetroot Scurb In Hindi
डेड स्किन सेल्स को हटाना
कॉफी में मौजूद एक्सफोलिएटिंग गुण त्वचा से डेड स्किन सेल्स हटाकर उसे मुलायम और चमकदार बनाते हैं। इससे आपकी स्किन दोबारा से नई औऱ फ्रेश लगने लगती है।
टॉप स्टोरीज़
ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाएं
कॉफी और चुकंदर के स्क्रब में कैफीन होता है, जो त्वचा के अंदर ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाने में मदद करता है। इससे स्किन पर बनने वाले डॉर्क स्पॉट्स और काले दाग धीरे धीरे दूर होने लगते हैं।
चेहरे पर चमक लाए
चुकंदर में विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो काले धब्बों को धीरे-धीरे हल्का करते हैं और त्वचा को टोन करते हैं।
त्वचा को हाइड्रेट करता है
कॉफी और चुकंदर के स्क्रब में मौजूद नेचुरल हाइड्रेटिंग गुण त्वचा को मॉइस्चराइज रखते हैं और रूखापन कम करते हैं। इससे आपकी त्वचा में नमी आती है और वह कुछ ही दिनों में चमकने लगती है।
एक्ने और पिंपल्स को कम करें
कॉफी और चुकंदर दोनों में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो एक्ने और पिंपल्स की समस्या को कम करने में मदद करते हैं। इससे मुंहासों के कारण बनने वाले दाग होने की संभावना कम होती है।
घर पर कॉफी और चुकंदर स्क्रब कैसे बनाएं? - How To Make Coffee And Betroot Scrub In Hindi
- एक बाउल में आप 2 चम्मच कॉफी पाउडर और 2 चम्मच चुकंदर का रस मिलाएं।
- इसके बाद इसमें एक चम्मच शहद और नारियल तेल मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार करें।
- स्क्रब को 5-10 मिनट तक सेट होने दें।
- सबसे पहले चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से धो लें।
- अब तैयार स्क्रब को चेहरे पर हल्के हाथों से 2-3 मिनट तक मसाज करें।
- 10-15 मिनट के लिए स्क्रब को लगा रहने दें।
- इसके बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें और मॉइस्चराइजर लगाएं।
इसे भी पढ़ें: दूध में गुलाब जल मिलाकर लगाने से स्किन पर आएगी चमक, जानें इसे लगाने का तरीका
कॉफी और चुकंदर स्क्रब एक बेहतरीन प्राकृतिक उपाय है, जो त्वचा को एक्सफोलिएट करता है, डार्क स्पॉट्स को हल्का करता है और चेहरे की चमक बढ़ाता है। नियमित रूप से इसका उपयोग करने से आपकी त्वचा स्वस्थ और ग्लोइंग बनी रहेगी। अगर आप बिना किसी केमिकल के प्राकृतिक रूप से सुंदर त्वचा पाना चाहते हैं, तो इस स्क्रब को अपनी स्किन केयर रूटीन में जरूर शामिल करें।