Does Turmeric Toner Remove Dark Spots: त्वचा पर निखार बनाए रखने के लिए एक हेल्दी स्किन केयर रूटीन फॉलो करना जरूरी है। इसमें स्किन की क्लींजिंग, स्क्रबिंग और मॉइस्चराइजिंग सभी स्टेप्स शामिल होते हैं। इसी तरह टोनिंग करना भी त्वचा के लिए बहुत जरूरी होता है। स्किन को हाइड्रेट और मॉइस्चराइज रखने के लिए टोनर बहुत फायदेमंद होते हैं। रोज नहाने के बाद टोनर लगाने से स्किन पूरा दिन हाइड्रेट रहती हैं। इसके लिए ज्यादातर लोग बाजार से टोनर खरीदकर इस्तेमाल करते हैं। लेकिन, मार्केट में बिकने वाले टोनर हर किसी को सूट नहीं करते हैं। इनके कारण साइड इफेक्ट्स का खतरा भी होता है। ऐसे में, घर पर बना एलोवेरा और हल्दी का टोनर फायदेमंद हो सकता है। नेचुरल इंग्रेडिएंट्स से तैयार होने के कारण इससे साइड इफेक्ट्स का खतरा कम होता है। आइये लेख में जानें एलोवेरा और हल्दी के टोनर के फायदे और बनाने का तरीका।
एलोवेरा और हल्दी का टोनर कैसे बनाएं? How To Make Aloe vera and Turmeric Toner
सामग्री
- एलोवेरा- 2 चम्मच
- हल्दी- आधा चम्मच
- गुलाब जल- आधा कप
- लेवेंडर ऑयल- 2-3 बूंदें
इसे भी पढ़ें- स्किन व्हाइटनिंग के लिए संतरे के छिलके को इन 4 तरीकों से करें इस्तेमाल
बनाने की विधि
सबसे पहले आपको बाउल में आधा कप पानी या गुलाब जल इस्तेमाल करना है। अगर आप गुलाब जल इस्तेमाल करते हैं, तो यह और भी ज्यादा फायदेमंद होगा। अब इसमें 2 चम्मच फ्रेश एलोवेरा जेल मिलाएं। साथ ही, इसमें आधा चम्मच हल्दी मिलाएं। आखिर में इसमें 2 बूंद लेवेंडर या टी ट्री ऑयल मिलाएं। इसे मिलाने से इसकी खुशबू और गुण दोनों बढ़ जाएंगे। टोनर बनाकर इसे स्प्रे बोतल में भरकर कर रख लें। इसे फ्रिज में रखें और इस्तेमाल के वक़्त ही निकालें।
इसे आप 7 से 10 दिन के लिए स्टोर करके रख सकते हैं। अगर आपको लगता है कि इसका रंग बदलने लगा है या इसमें से बदबू आ रही है तो इसे फेंक दें।
कब और कैसे इस्तेमाल करें? When To Use Toner
एलोवेरा और हल्दी का टोनर आप दिन में कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे आप नहाने के बाद स्किन टोनिंग के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा, स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए भी दिन में कई बार इसे इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे स्किन को ठंडक मिलेगी और स्किन हाइड्रेट भी रहेगी। अगर आपको इसमें से किसी भी चीज से एलर्जी है, तो वो इंग्रेडिएंट इस्तेमाल न करें।
इसे भी पढ़ें- चेहरे पर टोनर कब लगाना चाहिए? डॉक्टर से जानें
एलोवेरा और हल्दी के टोनर के फायदे- Benefits of Aloe Vera and Turmeric Toner
- एलोवेरा और गुलाब जल स्किन को हाइड्रेट करने में मदद करते हैं। इसलिए इसे इस्तेमाल करने से स्किन रिफ्रेश होगी।
- यह टोनर डार्क स्पॉट्स और स्किन डलनेस कम करने में मदद करता है। इसमें हल्दी इस्तेमाल की गई है, जो डार्क स्पॉट्स कम करने में मदद करेगी।
- अगर आपको डार्क सर्कल्स या पिग्मेंटेशन की समस्या है, तो इन समस्याओं को कम करने में यह टोनर फायदेमंद होता है।
- हल्दी में एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं। इसलिए इसे इस्तेमाल करने से स्किन एलर्जी और स्किन इंफेक्शन का खतरा भी कम होगा।
- गुलाब जल और एलोवेरा का टोनर स्किन ड्राईनेस भी कम करता है। इससे स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग रहती है।
निष्कर्ष
अगर आपको कभी स्किन एलर्जी या स्किन इंफेक्शन रह चुका है, तो पैच टेस्ट के बाद ही इसे इस्तेमाल करें। अगर इस्तेमाल के बाद आपको जलन, खुजली या रेडनेस महसूस होती है, तो इसे अवॉइड करें। स्किन को हाइड्रेट और मॉइस्चराइज रखने के लिए आप एलोवेरा और हल्दी का टोनर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे इस्तेमाल करने से डार्क स्पॉट्स और स्किन डलनेस कम होते है। ये स्किन इंफ्लेमेशन और इंफेक्शन का खतरा भी रोकता है। डेली स्किन केयर रूटीन में इसे शामिल करने से स्किन में ग्लो भी बना रहता है।
FAQ
एलोवेरा का टोनर कैसे बनाएं?
एलोवेरा का टोनर बनाने के लिए बाउल में आधा कप गुलाब जल लीजिए। इसमें 2 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं और मिक्स कर लें। इस मिक्सचर को स्प्रे बोतल में भरकर फ्रिज में रख लें। इसे आप 7 से 10 दिन तक स्टोर करके रख सकते हैं।क्या हल्दी और एलोवेरा काले धब्बे दूर करते हैं?
हल्दी और एलोवेरा जेल त्वचा में काले धब्बे कम करने में मदद करता है। यह त्वचा में दाग-धब्बे कम करने में मदद करती है। एलोवेरा जेल स्किन को हाइड्रेट रखता है, जिससे डार्क स्पॉट्स और स्किन डलनेस कम होती है।टोनर कब लगाना चाहिए?
टोनर को नहाने के बाद इस्तेमाल करना चाहिए। इसे क्लींजिंग के बाद इस्तेमाल करना चाहिए। इसके अलावा, स्किन ड्राई महसूस होने पर दिन में कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं।क्या हर रोज टोनर का इस्तेमाल करना ठीक है?
हर रोज टोनर इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर आपकी ऑयली स्किन है, तो आप दिन में एक बार इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपकी ड्राई स्किन है, तो आप दिन में दो बार भी इस्तेमाल कर सकते हैं।