स्किन व्हाइटनिंग के लिए संतरे के छिलके को इन 4 तरीकों से करें इस्तेमाल

संतरे के छिलके को डेली स्किन केयर में शामिल करके आप हेल्दी और ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं। जानें इसे स्किन केयर रूटीन में कैसे शामिल करना है।
  • SHARE
  • FOLLOW
स्किन व्हाइटनिंग के लिए संतरे के छिलके को इन 4 तरीकों से करें इस्तेमाल


Does Orange Peel Whiten Skin: धूल-मिट्टी और धूप के संपर्क में ज्यादा रहने से त्वचा की रंगत पर असर पड़ने लगता है। इस कारण स्किन में डलनेस बढ़ने लगती है। डार्क स्पॉट्स और टैनिंग जैसी समस्याएं होने लगती हैं। ऐसे में स्किन ट्रीटमेंट की जरूरत होती है, जिससे स्किन व्हाइटनिंग में मदद मिल सके। इसके लिए लोग तरह-तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करते हैं। पार्लर से स्किन ट्रीटमेंट करवाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं आप संतरे के छिलके को इस्तेमाल करके भी नेचुरल ग्लो पा सकते हैं। स्किन व्हाइटनिंग के लिए आप संतरे के छिलकों को अपने डेली स्किन केयर रूटीन में शामिल कर सकते हैं। आइए लेख में जानें इसे कैसे इस्तेमाल करना है।

01 - 2025-04-21T182109.830

पहले जानें स्किन व्हाइटनिंग के लिए संतरे के छिलके के फायदे

संतरे के छिलके में विटामिन सी मौजूद होता है। जो डार्क स्पॉट्स कम करने और स्किन ब्राइटनिंग में मदद करता है। संतरे का छिलका दरदरा होता है। इसे चेहरे पर लगाने से त्वचा की गहराई से सफाई होती है और स्किन ग्लो करती है। इसमें मौजूद मिनरल्स स्किन हेल्थ इंप्रूव करने में भी मदद करते हैं।

इसे भी पढ़ें- क्या सच में संतरे के छिलके के रस से आंखें साफ होती हैं? डॉक्टर से जानें सच्चाई

स्किन व्हाइटनिंग के लिए संतरे के छिलके कैसे इस्तेमाल करें? Ways To Use Orange Peel For Skin Whitening

संतरे से टोनर बनाएं- Orange Peel Toner

हेल्दी और फ्रेश स्किन के लिए आप संतरे के छिलकों से टोनर बना सकते है। टोनर बनाने के लिए एक बर्तन में एक कप पानी गर्म करें। इसमें गुलाब के पंखुड़ियां और संतरे के छिलके डालें। थोड़ी देर तक पकने दें और पानी आधा रह जाने पर इसे छान लें। ठंड़ा होने पर स्प्रे बोतल में भरकर रख लें और दिन में 2 से 3 बार इस्तेमाल करें।

फेस मास्क- Orange Peel Mask

फेस मास्क बनाने के लिए संतरे के छिलकों को धूप में सूखा लें। अब इसका बारीक पाउडर तैयार कर लें। बाउल में 2 चम्मच संतरे के छिलकों का पाउडर लें। इसमें दही या दूध मिलाएं और आधा चम्मच शहद एड करें। इस फेस मास्क को चेहरे और गर्दन पर लगाएं और सूखने के बाद फर्क देखें।

इसे भी पढ़ें- पपीते और संतरे के छिलके से बना यह फेस पैक लगाएं, त्वचा पर आएगा निखार

स्क्रब करें- Orange Peel Scrub

स्किन को क्लीन करने के लिए आप संतरे के छिलकों से फेस स्क्रब बना सकते हैं। इसके लिए आपको बाउल में 1 चम्मच संतरे के छिलकों का पाउडर लेना है। इसमें आधा चम्मच पीसी हुई चीनी और कच्चा दूध मिलाएं। हल्के हाथों से इसे 3 से 4 मिनट तक स्क्रब करें। सूखने के बाद सादे पानी से चेहरा धोएं और फर्क महसूस करें।

फेस वॉश करें- Orange Peel Face Wash

आप संतरे के छिलके को फेस वॉश करने के लिए भी इस्तमाल कर सकते हैं। संतरे के पाउडर में दही मिलाकर इसे फेस वॉश की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा, आप संतरे के छिलकों को चेहरे पर सीधा भी लगा सकते हैं।

निष्कर्ष

इस तरह से आप संतरे के छिलकों को अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल कर सकते हैं। अगर आप पहली बार इसे इस्तेमाल कर रहे हैं, तो एक बार पैच टेस्ट जरूर करें। अगर आपको स्किन प्रॉब्लम्स रहती हैं या पहले कभी हो चुकी हैं, तो अपने डर्मेटोलॉजिस्ट की सलाह पर ही इसे इस्तेमाल करें। लेख में दी गई जानकारी पसंद आई हो, तो इसे शेयर करना न भूलें।

Read Next

क्या कॉफी स्क्रब सेल्युलाईट (त्वचा के नीचे जमा फैट) को कम करने में मदद कर सकता है? डॉक्टर से जानें

Disclaimer