त्वचा की गहराई से सफाई के लिए इन 4 तरीकों से इस्तेमाल करें संतरे के छिलके

संतरे के छिलके त्वचा की गहराई से सफाई करने के लिए फायदेमंद होते हैं। जानें स्किन क्लींजिंग के लिए इन्हें कैसे इस्तेमाल करना है।
  • SHARE
  • FOLLOW
त्वचा की गहराई से सफाई के लिए इन 4 तरीकों से इस्तेमाल करें संतरे के छिलके


How To Use Orange Peels For Skin: स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग रखने के लिए एक अच्छा स्किन केयर रूटीन फॉलो करना बहुत जरूरी है। एक हेल्दी स्किन केयर रूटीन में स्किन क्लींजिंग, हाइड्रेटिंग और मॉइस्चराइजिंग सभी स्टेप्स शामिल होते हैं। लेकिन इसमें सबसे ज्यादा जरूरी है स्किन को क्लीन करना। धूल-मिट्टी, प्रदूषण, धूप और मेकअप के संपर्क में आने से त्वचा में गंदगी जमने लगती है। इस कारण स्किन पोर्स बंद हो जाते हैं, जिससे एक्ने-पिंपल्स का खतरा बढ़ने लगता है। ऐसे में त्वचा को गहराई से साफ करने के लिए संतरे के छिलके फायदेमंद होते हैं। इन्हें स्क्रब या फेस मास्क में इस्तेमाल करने से क्लींजिंग करना आसान होता है। आइए लेख में जानें स्किन की क्लींजिग के लिए संतरे के छिलके कैसे इस्तेमाल करें।

01 - 2025-04-22T175532.332

संतरे के छिलके और शहद- Orange Peel and Honey

स्किन को क्लीन करने के लिए संतरे का छिलका और शहद बेहतरीन कॉम्बिनेशन है। यह स्किन के लिए स्क्रब की तरह काम करता है। स्क्रब बनाने के लिए संतरे के छिलकों को धूप में सूखाकर दरदरा पीस लीजिए। अब बाउल में 1 चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर और 1 चम्मच शहद लीजिए। इसमें थोड़ा गुलाब जल मिलाएं जिससे आप इसे अच्छे से लगा सके। इस पेस्ट से 3 से 4 मिनट तक अच्छे से स्क्रब करें और फर्क देखें। शहद त्वचा को हाइड्रेट करने में मदद करता है। संतरे के छिलके का पाउडर त्वचा को साफ करने में मदद करता है।

संतरे के छिलके और दही- Orange Peel and Curd

संतरे के छिलके और दही स्किन को क्लीन करने के साथ मॉइस्चराइज भी रखते हैं। इसे भी आप स्क्रब की तरह सप्ताह में दो से तीन बार इस्तेमाल कर सकते हैं। स्क्रब तैयार करने के लिए बाउल में 1 चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर लीजिए। इसमें 1 चम्मच चावल का आटा मिलाएं और पेस्ट बनाने के लिए दही मिक्स करें। चेहरे पर लगाएं और अच्छे से मसाज करें। चावल के बारीक कण त्वचा को गहराई से साफ करने में मदद करते हैं। दही स्किन को हाइड्रेट करने और ग्लोइंग रखने में मदद करता है।

इसे भी पढ़ें- स्किन व्हाइटनिंग के लिए संतरे के छिलके को इन 4 तरीकों से करें इस्तेमाल

संतरे के छिलके और मुल्तानी मिट्टी- Orange Peel and Multani Mitti

संतरे का छिलका और मुल्तानी मिट्टी दोनों ही त्वचा के लिए फायदेमंद होते हैं। फेस मास्क बनाने के लिए बाउल में 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी लीजिए। इसमें 1 चम्मच संतरे के छिलकों का पाउडर मिलाएं। चुटकी भर हल्दी डालें और मिलाने के लिए कच्चा दूध इस्तेमाल करें। हल्दी में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो इंफेक्शन नहीं होने देंगे। मुल्तानी मिट्टी स्किन को क्लीन और हाइड्रेट रखने में मदद करती है। दूध स्किन को ब्राइट बनाने में मदद करता है।

संतरे का छिलका और एलोवेरा- Orange Peel and Aloe Vera

आप संतरे के छिलकों को एलोवेरा के साथ भी इस्तेमाल कर सकते हैं। बाउल में आपको 1 चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर लेना है। इसमें एलोवेरा जेल मिलाएं और फेस मास्क की तरह अप्लाई करें। इसे 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दें। फिर सादे पानी से चेहरा धोएं और फर्क देंखें। यह फेस मास्क स्किन को क्लीन करने के साथ हाइड्रेट भी करेगा।

इसे भी पढ़ें- क्या सच में संतरे के छिलके के रस से आंखें साफ होती हैं? डॉक्टर से जानें सच्चाई

इस तरह से आप संतरे के छिलकों को स्किन क्लीन करने के लिए इस्तेमाल कर सकते है। अगर आपको स्किन एलर्जी या कोई स्किन प्रॉब्लम रहती है, तो पैच टेस्ट के बाद ही इसे इस्तेमाल करें।

Read Next

गलत एक्सफोलिएशन तकनीक से बढ़ सकता है ब्लैकहेड्स का खतरा, जानें इसे करने का सही तरीका

Disclaimer