Doctor Verified

त्वचा के लिए लोध्र पाउडर का इस्तेमाल कैसे करें? एक्सपर्ट से जानें

औषधीय गुणों से भरपूर लोध्र पाउडर में बहुत से गुण पाए जाते हैं। इसका इस्तेमाल स्किन केयर के लिए करने से स्किन की कई समस्याओं से राहत देने में मदद मिलती है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
त्वचा के लिए लोध्र पाउडर का इस्तेमाल कैसे करें? एक्सपर्ट से जानें

Lodhra Powder For Skin Care In Hindi: आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों में से एक और औषधीय गुणों से भरपूर लोध्र छाल पाउडर स्किन के लिए फायदेमंद हैं। इसमें बहुत से गुण पाए जाते हैं, ऐसे में इसका सेवन करने के अलावा, इसे स्किन केयर के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। बहुत से लोग दाग-धब्बे और मुंहासों जैसी स्किन से जुड़ी किसी न किसी समस्या से परेशान रहते हैं। ऐसे में स्किन की समस्याओं से राहत के लिए लोध्र छाल पाउडर को इस्तेमाल करना फायदेमंद हैं। आइए नोएडा के सेक्टर-12 में स्थित, अर्चित आयुर्वेदिक क्लिनिक के डॉ अनंत त्रिपाठी से जानें लोध्र छाल पाउडर को स्किन केयर के लिए इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में और लोध्र छाल पाउडर से स्किन को मिलने वाले फायदों के बारे में -

लोध्र छाल पाउडर में मौजूद गुण - Properties In Lodhra Bark Powder In Hindi

लोध्र छाल पाउडर में एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-बैक्टीरियल के गुण पाए जाते हैं, साथ ही, इसमें कूलिंग इफेक्ट भी होता है, जिससे स्किन को ठंडक देने में मदद मिलती है। इससे स्किन की कई समस्याएं दूर होती हैं।

लोध्र छाल के पाउडर के स्किन के लिए फायदे - Benefits of Lodhra Bark Powder For Skin In Hindi

स्किन को साफ करे

लोध्र छाल में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स के गुण स्किन के लिए फायदेमंद हैं। इससे स्किन को गहराई से साफ करने, डेड सेल्स को निकालने और गंदगी को साफ करने में मदद मिलती है, जिससे त्वचा में निखार लाने और स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद मिलती है।

इसे भी पढ़ें: दस्‍त, नेत्र विकार और इन 5 रोगों का नाश करती है लोध जड़ी-बूटी

पिंपल्स कम करे

लोध्र पाउडर में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-ऑक्सीडेंट्स के गुण पाए जाते हैं। इसे चेहरे पर लगाने से पिंपल्स और मुंहासों जैसी समस्याओं से राहत देने में मदद मिलती है, जिससे त्वचा साफ और स्किन को हेल्दी होती है।

how to use lodhra powder for face and its benefits

एजिंग कम करे

लोध्र छाल में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स के गुण स्किन का फ्री रेडिकल्स से बचाव करने में मदद मिलती है, साथ ही, इससे स्किन का झुर्रियों और फाइन लाइन्स जैसे लक्षणों से बचाव करने और स्किन को यंग बनाए रखने में मदद मिलती है।

सूजन कम करे

औषधीय गुणों से भरपूर लोध्र छाल स्किन के लिए फायदेमंद हैं। इसमें अच्छी मात्रा में एंटी-इंफ्लेमेटरी के गुण पाए जाते हैं। ऐसे में इसे चेहरे पर लगाने से त्वचा की सूजन को कम करने में मदद मिलती है, साथ ही, त्वचा हेल्दी और ग्लोइंग रहती है।

दाग-धब्बे कम करे

औषधीय गुणों से भरपूर लोध्र छाल में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स और अन्य तत्व स्किन के लिए फायदेमंद हैं। इसे चेहरे पर लगाने से त्वचा के दाग-धब्बों और झाइयां को कम करने में मदद मिलती है, साथ ही, इससे स्किन को हाइड्रेट करने में भी सहायक है। इससे स्किन शाइनी और ग्लोइंग दिखती है।

इसे भी पढ़ें: लोध्र छाल से महिलाओं को मिलते हैं कई लाभ, एक्सपर्ट से जानें इस्तेमाल का तरीका

स्किन का संक्रमण से बचाव करे

लोध्र छाल पाउडर में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी के गुण पाए जाते हैं। इसे चेहरे पर लगाने से स्किन का इंफेक्शन से बचाव करने में मदद मिलती है, जिससे खुजली, रैशेज और रेडनेस जैसी समस्याओं से राहत देने और स्किन का एक्जिमा जैसी समस्याओं से बचाव करने में मदद मिलती है।

चेहरे पर कैसे इस्तेमाल करें लोध्र छाल पाउडर? - How To Use Lodhra Bark Powder On Face?

इसके लिए लोध्र छाल पाउडर, धनिया पाउडर और वच को पीसकर, तीनों को बराबर मात्रा में पानी या गुलाब जल के साथ मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब साफ चेहरे पर इसे 10-15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं और फिर गुनगुने पानी से धो लें। इसके अलावा, लोध्र छाल के पानी को स्प्रे बॉटल में डालकर चेहरे पर स्प्रे भी किया जा सकता है।

निष्कर्ष

लोध्र छाल पाउडर में मौजूद गुण स्किन के लिए फायदेमंद हैं। इससे स्किन को हाइड्रेट करने, त्वचा पर निखार लाने, दाग-धब्बों को कम करने, स्किन का संक्रमण से बचाव करने, सूजन को कम करने, एजिंग से बचाव करने और पिंपल्स को कम करने में मदद मिलती है।

लेकिन ध्यान रहे इसके इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट जरूर करें। इससे किसी भी तरह की एलर्जी महसूस होने इसके इस्तेमाल से बचें। त्वचा में कोई गंभीर समस्या है, तो लोध्र छाल पाउडर के इस्तेमाल से पहले डॉक्टर से सलाह लें। 

Read Next

हल्दी, नीम और एलोवेरा जेल मिलाकर चेहरे पर लगाएं, स्किन को मिलेंगे कई फायदे

Disclaimer