तपती गर्मी वाले इस मौसम में बालों से जुड़ी समस्याएं बढ़ जाती हैं। दरअसल, इन दिनों दिन में चिलचिलाती धूप निकलती है, जिसके साथ तापमान बढ़ता है और गर्मी के कारण लोगों को बहुत पसीना निकलता है। ऐसे में पसीने के साथ जब प्रदूषण और गंदगी स्कैल्प पर चिपकती है तो इससे बालों को नुकसान पहुंचता है। जिसके कारण बालों के झड़ने की समस्या बढ़ जाती है और बाल रूखे-बेजान नजर आने लगते हैं। गर्मियों में बालों को हेल्दी बनाए रखने के लिए जरूरी है कि आप बालों को पोषण दें, जिससे कि इनकी क्वालिटी बेहतर हो सके। इसके लिए आप घरेलू उपायों को आजमा सकते हैं। प्राकृतिक तत्वों से बने हेयर मास्क न केवल बालों को पोषण देते हैं बल्कि उन्हें हेल्दी भी बनाते हैं। आज हम आपको एक ऐसा DIY हेयर मास्क बता रहे हैं जो ताजे खरबूजे के बीज और एलोवेरा से बनाया जाता है। यह हेयर मास्क बालों के लिए फायदेमंद है और इसे घर पर आसानी से तैयार किया जा सकता है।
खरबूजे के ताजे बीजों से बनाएं हेयर मास्क - How To Use Muskmelon Seeds For Hair
खरबूजे के ताजे बीजों से हेयर मास्क बनाने के लिए आपको 3 चम्मच खरबूजे के ताजे बीज के साथ 2 चम्मच एलोवेरा जेल, 1 चम्मच शहद और 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी चाहिए होगी। हेयर मास्क बनाने के लिए सबसे पहले खरबूजे के बीजों को अच्छे से धोएं और फिर इसका एक पेस्ट तैयार करें। एक बड़े बाउल में ताजे खरबूजे के बीजों के पेस्ट के साथ एलोवेरा जेल, शहद और मुल्तानी मिट्टी मिलाएं और अच्छी तरह मिक्स करें ताकि एक गाढ़ा पेस्ट तैयार हो जाए। इस पेस्ट को बालों की जड़ों से लेकर सिरे तक अच्छी तरह लगाएं और 30-45 मिनट तक इसे बालों में लगा रहने दें। समय पूरा होने पर माइल्ड शैम्पू के साथ ताजे पानी से बालों को धो लें।
इसे भी पढ़ें: स्कैल्प में ऑयल कंट्रोल करने के लिए लगाएं ये 5 प्राकृतिक चीजें, जानें इस्तेमाल का तरीका
टॉप स्टोरीज़
खरबूजे के बीजों का हेयर मास्क लगाने के फायदे - Benefits Of Applying Muskmelon Seeds Hair Mask
1. खरबूजे के बीजों में प्रोटीन, विटामिन और मिनरल्स की अच्छी मात्रा होती है, जो बालों की जड़ों को मजबूत करते हैं, जिससे बालों की ग्रोथ बेहतर हो सकती है और बालों का झड़ना भी कम हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: गर्मियों में सिर से पसीना क्यों आता है? जानें इसके कारण और छुटकारा पाने के उपाय
2. जिन लोगों को गर्मियों में डैंड्रफ की समस्या रहती है उनके लिए भी हेयर मास्क लाभदायक साबित होगा। ऐसा इसलिए, क्योंकि एलोवेरा के प्राकृतिक एंटीफंगल गुण डैंड्रफ को कंट्रोल करने में मदद करते हैं। इस हेयर मास्क के उपयोग से स्कैल्प को हेल्दी होती है।
3. इस हेयर मास्क से स्कैल्प को जरूरी प्रोटीन और विटामिन्स मिलते हैं, जो बालों को पोषण देते हैं और नए बाल उगने की प्रक्रिया तेज होती है।
4. एलोवेरा और ताजे खरबूजे के बीज बालों को गहराई से मॉइश्चराइज करते हैं, जिससे बालों में नेचुरल शाइन आती है और बाल सॉफ्ट होते हैं।
5. गर्मियों के मौसम में इस हेयर मास्क के उपयोग से स्कैल्प पर होने वाली खुजली और जलन से राहत मिल सकती है। ऐसा इसलिए, क्योंकि एलोवेरा की ठंडी तासीर स्कैल्प को ठंडक पहुंचाती है।
6. खरबूजे के बीज और एलोवेरा से बना हेयर मास्क बालों को प्राकृतिक रूप से कंडीशन करता है, जिससे बाल शाइनी और सॉफ्ट होते हैं।
गर्मियों में बालों को हेल्दी बनाने में ये हेयर मास्क सहायक हो सकता है। लेकिन इसके साथ ही आपको हेल्दी डाइट लेनी चाहिए और रोजाना एक्सरसाइज करनी चाहिए।
All Images Credit- Freepik