
Papaya For Skin: पपीता एक सुपरफूड है, ये न सिर्फ स्वास्थ्य के लिए अच्छा माना जाता है बल्कि स्किन को भी ग्लोइंग बनाने में मदद करता है। अपनी खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए कुछ लोग पीपते के गूदे को इस्तेमाल करते हैं। कुछ पपीते के बीजों का कुछ खास चीजों के साथ मिश्रण बनाते हैं और फिर इस्तेमाल करते हैं। हालांकि जब बात पपीते के छिलके को इस्तेमाल करने की आती है तो ज्यादातर लोगों को इसकी जानकारी ही नहीं होती है। 10 में से 9 लोग पपीते के छिलकों को फेंक देते हैं। अगर आप भी ऐसी ही गलती करते हैं तो इसे दोहराने से बचिएगा, क्योंकि पपीते की तरह इसके छिलके भी चेहरे की रौनक बढ़ाने में मदद करते हैं।
आप पपीते के छिलके को दूध में मिलाकर चेहरे पर इस्तेमाल कर सकते हैं और इसके पोषक तत्वों का फायदा उठा सकते हैं। आज इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं चेहरे पर पपीते के छिलके और दूध का मिश्रण कैसे लगाएं और इससे स्किन को मिलने वाले 5 फायदों के बारे में।
इसे भी पढ़ेंः त्वचा के लिए फायदेमंद है सेब का छिलका, इस तरह करें इस्तेमाल जिससे बढ़ेगा ग्लो
चेहरे पर कैसे लगाएं पपीते के छिलके और दूध
आप पपीते के छिलके और दूध का फेस पैक या फेस मास्क बनाकर चेहरे पर लगा सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे बनाया जा सकता है पपीते के छिलके और दूध का फेस पैक।
- इस फेस पैक को बनाने के लिए एक कटोरी में पपीते के छिलके निकाल लें।
- पपीते के छिलकों को पानी से अच्छी तरह धो लें और ग्राइंडर में पीस लें।
- अब पपीते के छिलकों में 1 से 2 चम्मच दूध और 1 चुटकी हल्दी मिला लें।
- अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आप हल्दी की जगह शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- चेहरे को पानी या क्लेंजर से क्लीन करने के बाद पपीते के छिलकों का फेस पैक लगाएं।
- 10 से 15 मिनट तक पपीते के छिलके का फेस पैक चेहरे पर लगा रहने दें।
- जब फेस पैक सूख जाए तो चेहरे पर हल्के गुनगुने पानी से क्लीन करें और मॉइश्चराइजर लगाएं।
- चेहरे की समस्याओं से निजात पाने के लिए आप सप्ताह में 2 बार पपीते के छिलकों का फेस पैक इस्तेमाल कर सकते हैं।
चेहरे पर पपीते के छिलके और दूध लगाने के फायदे
1. दूध में माइल्ड क्लींजिंग के गुण पाए जाते हैं, जो पपीते के छिलकों के साथ मिलाकर स्किन को डीप क्लीन करने में मदद करते हैं। स्किन डीप क्लीन होने से रंगत को सुधारने में मदद मिलती है।
2. पपीते के छिलकों के पोषक तत्व जब शहद और दूध के साथ मिलते हैं तो चेहरे के दाग-धब्बों को हटाने में मदद करते हैं।
3. पपीते के छिलकों के पोषक तत्व स्किन की नमी को बनाए रखने में मदद करती है। जिन लोगों की स्किन हर मौसम में ड्राई रहती है उन्हें नियमित तौर पर पपीते के छिलके और दूध का फेस पैक लगाने की सलाह दी जाती है।
4. पपीते के छिलके और दूध दोनों में एक्सफोलिएटिंग गुण होते हैं, जो स्किन से डेड सेल्स को खत्म करने में मदद करते हैं। चेहरे से डेड सेल्स हटने से त्वचा को चमकदार बनाने में मदद मिलती है।
5. उम्र के साथ चेहरे पर होने वाली झुर्रियों से भी पपीते के छिलके हटाने में मदद करते हैं।