
महिलाएं हमेशा ही अपने मेकअप, ड्रेसिंग सेंस को लेकर सतर्क रहती हैं। इसी के साथ अब वह अपने स्किन केयर रूटीन को भी नजरंदाज नहीं करती हैं। यही वजह है कि महिलाएं अपने स्किन केयर प्रोडक्ट में फेस सीरम को भी महत्व देती हैं। सीरम को चेहरे पर इस्तेमाल करने से इसका मॉइस्चर बना रहता है, जिससे स्किन हेल्दी रहती है और ग्लो करती है। लेकिन कई बार कुछ महिलाएं शिकायत करती हैं कि उन्हें फेस सीरम से फायदा नहीं हो रहा है। जबकि गौर किया जाए तो पता चलता है कि ये महिलाएं गलत तरीके से फेस सीरम लगाती हैं। कुछ खास तरह की गलतियां वह फेस सीरम को लेकर करती हैं। ऐसा होने पर फेस सीरम का मनचाहा परिणाम उन्हें नहीं मिलता है। आइए, इस लेख में विस्तार में जानते हैं कि गलत तरीके से फेस सीरम लगाने से किस-किस तरह के नुकसान हो सकते हैं और सही तरह से फेस सीरम कैसे लगाया जा सकता है।
त्वचा को होते हैं ये नुकसान
अगर कोई गलत तरीके से फेस सीरम कई दिनों तक लगाता है तो इससे त्वचा कई तरह से प्रभावित होती है जैसे-
त्वचा डैमेज हो सकती है : जब कोई महिला लगातार फेस सीरम गलत तरीके से लगाती है, तो इससे उसकी त्वचा डैमेज हो सकती है। इसलिए आपके लिए जरूरी ये है कि जब भी आप फेस सीरम लगाएं तो सही तरह से लगाएं। साथ ही सीरम लगाते समय अपनी स्किन टाइप का ध्यान जरूर रखें। अगर आपको अपनी स्किन टाइप के बारे में नहीं पता है या फिर आपकी स्किन टाइप के लिए किस तरह का फेस सीरम सूट करेगा, यह नहीं पता है, तो बेहतर होगा कि आप इस संबंध में एक्सपर्ट की राय लें।
इसे भी पढ़ें : पिंपल फ्री स्किन पाने के लिए इस तरह करें फेस सीरम का इस्तेमाल, मिलेंगे और भी फायदे
खुजली हो सकती है : अगर फेस सीरम किसी भी अन्य स्किन प्रोडक्ट के बाद लगा रहे हैं, तो आपको बता दें कि यह तरीका सही नहीं है। ऐसा करने की वजह से कई बार आपकी त्वचा में खुजली हो सकती है। जोर-जोर से खुजली करने की वजह से चेहरे पर लाल-लाल दाग हो सकते हैं और नाखून की खरोच भी लग सकती है, जिससे चेहरे पर जख्म भी बन सकता है।
रेडनेस छा सकती है : कई बार जब आप गलत तरीके से फेस सीरम लगते हैं या फिर फेस सीरम लगाने के बाद बहुत जोर-जोर से त्वचा को रगड़ते हैं, तो इससे चेहरे पर रेडनसे यानी लालिमा छा सकती है। ऐसा न हो, इसके लिए जरूरी है कि फेस सीरम को सर्कुलर मोशन में आराम-आराम से चेहरे पर लगाएं। साथ ही ध्यान रखें कि चेहरे पर फेस सीरम लगाने के बाद मसाज न करें। इससे भी स्किन को नुकसान पहुंच सकता है।
फेस सीरम लगाने के स्टेप्स
क्या आपने पहले कभी भी फेस सीरम नहीं लगाया है? अगर नहीं तो पहली बार फेस सीरम चेहरे पर लगाने से एक पैच टेस्ट जरूर करें। पैच टेस्ट करने के बाद थोड़ा सा सीरम अपने हाथ में लगाकार देखें। अगर 10-15 मिनट के अंदर त्वचा में खुजली, जलन, रूखापन जैसी कोई समस्या नहीं हो रही है, तो आप फेस सीरम को चेहरे पर अप्लाई कर सकते हैं। जब आप फेस सीरम को चेहरे पर अप्लाई करने वाले हों, तो इससे अपनी त्वचा को अच्छी तरह से साफ कर लें। इसके तौलिए से पोंछ लें। जब चेहरा अच्छी तरह क्लीन हो जाए, तो फेस सीरम को उंगलियों की मदद से अपने फेस पर अप्लाई करें। ध्यान रखें कि फेस सीरम को फेस क्रीम की तरह पूरे चेहरे पर रब नहीं किया जाता है, बल्कि इसे उंगलियों की टैप किया जाता है। फेस सीरम लगाने के बाद कुछ देर तक इंतजार करें। जब फेस सीरम त्वचा में अच्छी तरह से अवशोषित हो जाए, इसके बाद मेकअप के दूसरे स्टेप्स फॉलो करें। विशेषज्ञों के अनुसार फेस सीरम के बाद मॉइस्चराइजर और सनस्क्रीन लगाना चाहिए।
इसे भी पढ़ें : सर्दियों में चेहरे पर सीरम लगाना क्यों है फायदेमंद? जानें सीरम से स्किन को मिलने वाले फायदे
फेस सीरम लगाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
अप्लाई करने का टाइम चेंज ना करें : आपको कोई दवा डॉक्टर के बताए गए समय पर ही लेनी होती है, क्योंकि तभी उसका असर होता है। ऐसा ही फेस सीरम के साथ भी है। रोजाना तय समय पर ही फेस सीरम अप्लाई करना चाहिए। अगर रात के समय सोने से पहले फेस सीरम अप्लाई करने को कहा गया है तो उसी समय रोजाना अप्लाई करें। ऐसा ना हो कि अलग-अलग दिन, अलग-अलग समय पर फेस सीरम को अप्लाई करें। ऐसा करने पर कोई फायदा नहीं होगा। इसके अलावा फेस सीरम लगाने से पहले चेहरा पानी से साफ करना भी जरूरी होता है। इसके बाद हल्के हाथों से सीरम को फेस पर अप्लाई करना चाहिए।
सीजन के हिसाब से सीरम बदलें : फेस सीरम अप्लाई करते हुए इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि यह सीजन के हिसाब से भी है या नहीं। क्योंकि सीजन चेंज होते ही, स्किन का नेचर भी चेंज होता है। सर्दी के मौसम में स्किन ड्राई रहती है तो ऐसे में मॉइस्चराइज से पहले सीरम यूज करना चाहिए। वहीं गर्म मौसम में स्किन में नमी की कमी रहती है, ऐसे में हाइड्रेटिंग सीरम का यूज करना चाहिए। मौसम के हिसाब से सीरम का इस्तेमाल करने पर ही स्किन पर ग्लो आता है, यह हेल्दी रहती है।
इसे भी पढ़ें : चेहरे पर लगाते हैं फेस सीरम? न करें ये 5 गलतियां
सही स्टोरेज भी जरूरी : अधिकतर ब्यूटी केयर प्रोडक्ट पर उसे स्टोर करने का तरीका लिखा होता है। लेकिन कई महिलाएं इस काम में लापरवाही दिखाती हैं। वह फेस सीरम को सही जगह पर स्टोर नहीं करती है। जबकि कुछ फेस सीरम ऐसे होते हैं, जिन्हें ठंडी और अंधेरी जगह पर रखना होता है। सीरम को सूरज की गर्मी के संपर्क में नहीं आना चाहिए और गर्म तापमान वाली जगह पर भी नहीं रखना चाहिए। ऐसा होने पर सीरम की क्वालिटी पर असर पड़ता है और वह पहले जितना असरदार नहीं रह पाता है। यही कारण है कि स्किन पर भी फेस सीरम का फायदा नजर नहीं आता है। इसलिए सीरम को सही जगह पर ही स्टोर करना चाहिए।
स्किन-ब्यूटी एक्सपर्ट की सलाह लें : अगर आपको अपनी स्किन के हिसाब सही सीरम तलाश करने में परेशानी आ रही है तो किसी स्किन या ब्यूटी एक्सपर्ट की मदद लें। वह आपको सही सलाह देंगे कि आपके लिए किस तरह का फेस सीरम बेस्ट रहेगा।
image credit : freepik