सर्दियों का समय शुरू हो चुका है। इस मौसम में ज्यातर लोग ड्राई स्किन से परेशान होने लगते हैं। कई तरह के प्रोडक्ट लगाने के बाद भी कुछ ख़ास फायदा नहीं मिलता है। वहीं जब हम अपनी स्किन पर मॉइस्चराइज़र का इस्तेमाल करते हैं तो वो कुछ देर के लिए तो राहत देता है, लेकिन स्किन को बुरी तरह से प्रभावित भी कर सकता है। इससे बचने के लिए आप सीरम और बूस्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप अपनी स्किन की देखभाल करना पसंद करते हैं, तो आपको सीरम के फायदों के बारे में भी जानते होंगे। इससे स्किन हाइड्रेट रहती है और ड्राइनेस की समस्या से भी निजात मिलता है। पहले जानते हैं वह कारण जिसकी वजह से ड्राई स्किन के लिए सिरम का प्रयोग फायदेमंद है और फिर सीरम सर्दियों के दिनों में स्किन के लिए वरदान कैसे है।आज ये सारी बाते जानते हैं, हमारे इस ख़ास लेख में।
सीरम के प्रयोग के कारण
1. ड्राई स्किन से छुटकारा दिलाता है सीरम (Fight With Dry Skin Problem)
स्किन को पोषक तत्वों की जरूरत होती है। खासतौर पर तब जब, मौसम सर्दियों का हो। चेहरे में नमी बरकरार रहे इसके लिए, मॉइस्चराइज़र और आयल पर भरोसा करते हैं। लेकिन ये सभी चीजें स्किन को उपरी नमी देती हैं। अंदरूनी तौर पर इनके फायदे कम होते हैं। वहीं अगर आप स्किन पर सीरम लगाते हैं, तो आपकी स्किन हाइड्रेट रहती है। सीरम में ऐसे तत्व होते हैं, जिससे स्किन में सुरक्षात्मक कवच बन जाता है और ड्राइनेस भी खत्म होती है।
इसे भी पढ़ें - सर्दियों में क्यों काली पड़ती है स्किन? जानें इसके 5 कारण और छुटकारा पाने के आसान तरीके
टॉप स्टोरीज़
2. सीरम फ्री रेडिकल्स से बचाता है (Serum Protects From Free Radicals)
सीरम का प्रयोग स्किन को फ्री रेडिकल से बचाता है क्योंकि सीरम में विटामिन सी, विटामिन ई व फेरूलिक एसिड आदि तत्व मौजूद होते हैं। ये तत्व स्किन एजिंग और झुर्रियां कम करते हैं।
3. सेंसेटिव स्किन के लिए फायदेमंद होता है सीरम (Serum Is Good For Sensitive Skin)
फेस सीरम सेंसिटिव स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद है यह चेहरे की फाइन लाइन्स और झुर्रियों को कम करने में मदद करता है क्योंकि इसमें रेटिनॉल होता है।
4. सीरम हल्का होता है (Serum Is light in Weight)
सीरम का प्रयोग इसलिए भी बढ़ रहा है क्योंकि यह लगाने पर स्किन पर भारी नहीं महसूस होता और त्वचा द्वारा सोख लिया जाता है, इसलिए बहुत हल्का होता है।
ड्राई स्किन के लिए कैसे चुनें सीरम (How To Choose Serum)
बात जब स्किन केयर की हो तो, आपको हर एक प्रोडक्ट का चुनाव काफी सोच समझकर करना होगा। वहीं जब हम अपने लिए सीरम का चुनाव करते हैं, तो हमें पता होना चाहिए कि सीरम में मल्टीटास्किंग तत्व होते हैं। जिससे स्किन हेल्दी रहती है। इससे स्किन में नमी बरकरार रहती है। जानकारों के मुताबिक आपको कुछ ऐसी चीजों का ख्याल रखना है जो सीरम में होनी ही चाहिए।
ग्लिसरीन-
सर्दियों के मौसम में ग्लिसरीन स्किन के लिए काफी अच्छी मानी जाती है। इसमें हाइड्रेट का सबसे अच्छा गुण होता है। साथ ही स्किन नेचुरल तरीके से मॉइस्चराइजिंग होती है और स्किन के सूखेपन को दूर रखने में मदद करती है।
पैन्थेनॉल-
हेयर केयर प्रोडक्ट्स में पैन्थेनॉल का मिलना बेहद आम है। इसमें हाइड्रेशन के तत्व होते हैं। ठीक उसी तरह सीरम में पैन्थेनॉल स्किन से रूखेपन को दूर करता है। साथ ही स्किन को बाहरी गंदगी से भी दूर रखता है।
बोटेनिकल ऑयल-
सीरम में अगर बोटेनिकल आयल या पानी है तो ये स्किन के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। इससे स्किन को टोनिंग मिलती है। इसकी नमी काफी लम्बे समय तक बरकरार रहती है।
फेस सीरम कैसे करें इस्तेमाल (How To Use Face Serum)
स्किन की किसी भी तरह की देखभाल के लिए आपको ये सुनिश्चित करना जरूरी है कि, सबसे पहले आपने अपनी स्किन साफ़ की हो। स्किन पर टोनिंग के बाद सीरम लगाना सबसे अच्छा विकल्प है। अगर आपकी स्किन पर बहुत ज्यादा रूखापन है और आप उससे निजात पाना चाहती हैं, तो सीरम के उपर एक अच्छा मॉइस्चराइज़र लगाएं। इससे सीरम आपकी स्किन में लॉक हो जाएगा और स्किन नम रहेगी।
ध्यान रखें
स्किन के रूखेपन को दूर करने के लिए पानी का ज्यादा से ज्यादा पिएं। इसके लिए एक्सपर्ट भी यही राय देते हैं। उनके मुताबिक सीरम की बात आती है तो, रूखेपन को कम करने के लिए ऐसे सीरम का चुनाव करें, जिससे सूखापन तो दूर होता ही है साथ में महीन रेखाओं से भी छुटकारा मिलता है और स्किन में नरमी बनी रहती है।
याद रखें सीरम में ग्लिसरीन और नियासिनमाइड होना बेहद जरूरी है। इससे हाइड्रेशन का स्तर अच्छा बना रहता है। साथ ही ड्राई स्किन के खिलाफ ये आपकी काफी अच्छी मदद करता है। इससे ड्राइनेस से होने वाले पैच खत्म हो जाते हैं।