ड्राई स्किन से छुटकारा पाने के लिए लगाएं ग्लिसरीन और गुलाब जल, जानें कब और कैसे करें इस्तेमाल?

गुलाब जल नेचुरल है और आप इसे अपने घर भी बना सकते हैं। पर ग्लिसरीन को आप घर पर नहीं बना सकते। तो आइए जानते हैं इन दोनों को लेकर ऐसी ही कुछ बातें। 
  • SHARE
  • FOLLOW
ड्राई स्किन से छुटकारा पाने के लिए लगाएं ग्लिसरीन और गुलाब जल, जानें कब और कैसे करें इस्तेमाल?

ग्लिसरीन (glycerine)  और गुलाब जल (rose water) दोनों ही त्वचा को नमी पहुंचाने का काम करते हैं। पर दोनों दो अलग-अलग चीजें हैं और त्वचा के लिए अलग प्रकार से काम करते हैं। जैसे कि बात अगर ग्लिसरीन की करें, तो ये ग्लिसरॉल के रूप में जाना जाता है और ये वेजिटेबल और एनिमल फैट से बनता है। तो, वहीं गुलाब जल, गुलाब की पंखुड़ियों से बनता है। ग्लिसरीन एक ह्यूमेक्टेंट (humectant) की तरह काम करता है और त्वचा में नमी को बरकरार रखता है। दरअसल,   ह्यूमेक्टेंट हवा से नमी खींचकर और इसे त्वचा तक पहुंचाने का काम करते हैं। इस मॉइस्चराइजिंग क्षमता के कारण, ग्लिसरीन झुर्रियों और ब्रेकआउट को रोकने में मददगार है और त्वचा के समग्र स्वास्थ्य में सुधार करता है। दूसरी तरफ, गुलाब जल संवेदनशील त्वचा के लिए फायदेमंद है और त्वचा की परतों को शांत करने में मदद करता है। इसके अलावा भी ये दोनों ही त्वचा के लिए कई तरह फायदेमंद हैं, आइए जानते हैं दोनों के बारे में विस्तार से। 

Insideskincare

ग्लिसरीन कब और कैसे करें इस्तेमाल-Uses of glycerine 

ग्लिसरीन एक प्राकृतिक मॉइस्चराइजर के रूप में कार्य करता है और क्षतिग्रस्त त्वचा की मरम्मत करने में मददगार है। साथ ही ये दाने के निशानों को कम करता है और त्वचा को अंदर से उज्ज्वल बनाता है। ये झुर्रियों और महीन रेखाओं को रोकता है और स्किन इंफेक्शन का इलाज करता है। ग्लिसरीन का इस्तेमाल आप कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं पर रात में इसे लगा कर सोने से बचें। इसके आप कई प्रकारों से इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे कि 

  • -इसका एंटीबैक्टीरियल और एंटी वायरल गुण घावों को सही करने में मदद करता है। 
  • -चेहरे को साफ करने के लिए
  • -सोरायसिस और एक्जिमा से राहत दिलाने पाने के लिए 
  • -फटी एड़ियों और हाथों को मुलायम बनाने के लिए 
  • -फटे होंठों को ठीक करने के लिए 

कैसे करें इस्तेमाल

त्वचा पर सीधे उपयोग करने से पहले हमेशा ग्लिसरीन को पतला करें। इसके अलावा चेहरे पर इसे लगाने से पहले एस बार पैच टेस्ट जरूर कर लें। ताकि अगर आपकी स्किन को इससे एलर्जी हो तो आपको पहले ही पता चल जाए। दरअसल, जैसे कि आप ग्लिसरीन को अपने चेहरे पर लगाते हैं, ये पहले जलन पैदा करता है और गर्म महसूस होता है। आप इसे क्लींजर, टोनर और मॉइस्चराइजर के रूप में इस्तेमाल  कर सकते हैं।  साथ ही आप अपने फट हुए होंठों पर भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। ये होठों में नमी को लॉक कर देता है और इसे मुलायम बनाता है।  इसके लिए आप ग्लिसरीन को नींबू के रस में मिलाकर लगा सकते हैं।

त्वचा के लिए  ग्लिसरीन के फायदे-benefits of glycerine

1. एक्ने के निशानों को हल्का करता है

ग्लिसरीन के कुछ हेल्दी फैट एक्ने के निशानों को कम करने में मदद करते हैं। इसके लिए ग्लिसरीन और गुलाब जल मिलकर एक बेहतरीन टोनर बनाएं। अब इसे हर दिन थोड़ा थोड़ा लगाएं। ये स्किन को साफ करता है और त्वचा में खोई हुई नमी को बरकरार रखता है और मुंहासों को रोकता है।

Insideglycerine

इसे भी पढ़ें :  ठंड में चेहरे की चमक कैसे बढ़ाएं: सर्दियों में चेहरे की खोई चमक दोबारा पाने के लिए अपनाएं ये 6 तरीके

2. त्वचा की रंगत निखारता है

ग्लिसरीन हमेशा से त्वचा की रंगत निखारने के लिए जाना जाता है। दरअसल,  ग्लिसरीन के ह्यूमेकटेंट गुण त्वचा की बाहरी परत में हाइड्रेशन को बेहतर बनाते हैं। इससे ऊपरी परत पर त्वचा नरम हो जाती है, जिससे कि डेड सेल्स को हटाना आसान हो जाता है। इससे हम त्वचा की गहराई से सफाई कर पाते हैं। इसके अलावा ये त्वचा को एक्सफोलिएशन भी करता है और त्वचा की कोशिकाओं को हटाने और स्किन के सुस्त रंग को उज्ज्वल करने में मदद मदद करता है। 

3. ड्राईनेस को कम करता है

अगर  आपकी त्वचा शुष्क और निर्जलित है या फिर आपके चेहरे पर एक्जिमा जैसी परेशानी है तो आपकी त्वचा को ग्लिसरीन फायदेमंद है। ये त्वचा में नमी को आकर्षित करता है और इसे आपकी त्वचा से बांधता है और सूखापन रोकता है।

गुलाब जल कब और कैसे करें इस्तेमाल-Uses of rose water

गुलाब जल पानी और गुलाब की पंखुड़ियों से बना तरल पदार्थ है। इसकी मीठी सुगंध के कारण इसका उपयोग इत्र के रूप में किया जाता है, लेकिन इसके औषधीय गुण भी हैं जो कि खाने से लेकर लगाने कर कई कामों के लिए फायदेमंद बनाता है। गुलाब जल की खास बात ये है कि आप इसे अपने घर पर भी बना सकते हैं। इसके अलावा गुलाब जल में एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल गुण भी होते हैं जो घावों को तेजी से भरने में मदद कर सकते हैं। ये गुण कट और जलन के संक्रमण को साफ करने और उससे लड़ने में मदद कर सकते हैं। ये कटने, जलने और यहां तक कि निशान को तेजी से ठीक करने में भी मदद कर सकते हैं। गुलाब जल को आप अपने चेहरे के लिए कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे कि 

  • - त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाए रखने के लिए क्लींजिंग में आप गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • -त्वचा की टोनिंग के लिए आप गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • -त्वचा की मॉइस्चराइजिंग के आप इसे लगा सकते हैं।
  • -ऑयली स्किन, ब्लैकहेड्स, व्हाइटहेड्स और एक्ने जैसी समस्याओं को रोकने में भी आप गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें : सर्दी में ड्राई स्किन की समस्या दूर करने के लिए एलोवेरा का इन 5 तरीकों से करें इस्तेमाल

कैसे करें इस्तेमाल

गुलाब जल को आप त्वचा के लिए कई प्रकार से इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे कि आप सबसे पहले तो

  • -इसे यूंही अपने चेहरे पर सुबह उठते ही लगा सकते हैं। ये त्वचा की सूजन को कम करेगा।
  • -इसे आप फेस पैक में मिला कर इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • -इसे आप अपने देसी स्किन केयर नुस्खों में मिला सकते हैं। 
  • - गुलाब जल को आप चेहरे पर लगा कर सो भी सकते हैं, पर इसके लिए पैच टेस्ट कर लें और हो सके तो होम मेड गुलाब जल का ही इस्तेमाल करें। 

गुलाब जल लगाने के फायदे-benefits of rose water

1. ऑयली और संवेदनशील त्वचा के लिए है फायदेमंद 

ऑयली और संवेदनशील त्वचा के लिए  गुलाब जल बहुत ही फायदेमंद है। ये त्वचा के पोर्स को साफ करता है और एक्ट्रा ऑयल के प्रोडक्शन को रोकता है। इसके अलाव ये  संवेदनशील स्किन की टोनिंग में भी मददगार है। इसे आप कई प्रकार से त्वचा के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Insiderosewater

2. एंटी एंजिंग गुणों से है भरपूर 

अगर आपकी त्वचा ड्राई है और उस पर झुर्रियां बढ़ती जा रही हैं, तो गुलाब जल का एंटी एजिंग गुण आपकी मदद कर सकता है। यह आपकी त्वचा को अंदर से हाइड्रेट करता है और झुर्रियों को कम करने में मदद करता है। ये त्वचा की परत के ठीक नीचे केशिकाओं को शांत करता है और रेडनेस को भी कम करने में मददगार है। 

3. एंटी इंफ्लेमेटरी गुणों से है भरपूर

गुलाब के फूलों में टैनिन, एंथोसायनिन और आवश्यक तेल होते हैं। साथ ही गुलाब के अर्क में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो कि फाइब्रोब्लास्ट कोशिकाओं को बढ़ाते हैं और त्वचा में कोलेजन बढ़ाने में मददगार हैं। ये त्वचा की बनावट को बेहतर बनाता है और इसे अंदर से स्वस्थ रखने में मदद करता है। 

तो, त्वचा के लिए आप विभिन्न तरीकों से गुलाब जल और ग्लिसरीन का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये दोनों ही फायदेमंद है। पर अगर आपको बिलकुल नेचुरल प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना है तो गुलाब जल का इस्तेमाल करें क्यों इसे आप अपने घर पर भी बना सकते हैं।

All images credit: freepik

Read Next

ठंड में चेहरे की चमक कैसे बढ़ाएं: सर्दियों में चेहरे की खोई चमक दोबारा पाने के लिए अपनाएं ये 6 तरीके

Disclaimer