पिंपल फ्री स्किन पाने के लिए इस तरह करें फेस सीरम का इस्तेमाल, मिलेंगे और भी फायदे

पिंपल फ्री स्किन पाने के लिए आप फेस सीरम का उपयोग कर सकते हैं। इससे त्वचा चमकदार होती है। बस, इसका सही तरह से इस्तेमाल करना जरूरी है।  

Meera Tagore
Written by: Meera TagoreUpdated at: Feb 21, 2023 21:20 IST
पिंपल फ्री स्किन पाने के लिए इस तरह करें फेस सीरम का इस्तेमाल, मिलेंगे और भी फायदे

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

फेस सीरम इन दिनों बहुत काफी चलन में हैं। इन हाइपर-केंद्रित स्किन केयर प्रोडक्ट्स को चेहरे के दाग धब्बे और फाइन लाइन्स जैसे त्वचा संबंधी समस्या के समाधान के लिए काफी अच्छा माना जाता है। सीरम ना केवल आपकी त्वचा को नमी प्रदान करते हैं, बल्कि इससे आपका स्किन टेक्सचर भी बेहतर होता है। साथ ही साथ, इनसे स्किन पोर्स को कम करने में भी मदद मिलती है। सीरम में मौजूद सक्रिय पोषक तत्व जैसे सैलिसिलिक एसिड, टी ट्री ऑयल, नियासिनमाइड एक्नेद ब्रेकआउट्स से लेकर सीबम प्रोडक्शन को नियमित करने में मददगार साबित होते हैं। यही कारण है कि एक्ने प्रोन स्किन के लिए सीरम का इस्तेमाल करना काफी अच्छा माना जाता है। लेकिन इसके लिए सबसे जरूरी है कि आप सीरम को अपनी स्किन पर सही तरह से अप्लाई करें। आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि पिंपल फ्री स्किन के लिए आप फेस सीरम का इस्तेमाल किस तरह करें।

सबसे पहले चेहरे की सफाई करें

right wat to apply face serum

सीरम लगाने से पहले अपनी त्वचा को क्लीन करना बेहद जरूरी है। अगर आप चाहें तो स्किन को हल्के तरह से एक्सफोलिएट (त्वचा के डेड सेल्स को निकालने की प्रक्रिया) भी कर सकते हैं। एक्सफोलिएशन से आपको अतिरिक्त सीबम व गंदगी को हटाने में मदद मिलेगी। चेहरे पर जमी यह गंदगी सीरम को अवशोषित होने से रोक सकती हैं।

इसे भी पढ़ें : Lemon For Acne: पिंपल-फ्री स्किन पाने के लिए इन 3 तरीकों से करें नींबू का इस्तेमाल, जानें फायदे और नुकसान

लगाएं टोनर

एक बार स्किन को साफ और एक्सफोलिएट करने के बाद अपने चेहरे पर टोनर अप्लाई करें। किसी भी प्रोडक्ट से अच्छा रिजल्ट पाने के लिए उसे सही तरह से लगाना जरूरी होता है। सीरम से पहले क्लींजर व टोनर का इस्तेमाल करना चाहिए। जबकि मॉइस्चराइज को सीरम के बाद लगाना अच्छा माना जाता है।

इसे भी पढ़ें : चेहरे के पिंपल्स कैसे हटाएं? जानें 5 घरेलू उपाय

सही मात्रा में लें सीरम

अब बारी आती है सीरम की। याद रखें कि सीरम के मामले में 'लेस इस मोर' का फंडा काम करता है। आप मटर के दाने के बराबर सीरम अपनी हथेली पर लें और फिर इसे अपनी स्किन पर लगाकर धीरे-धीरे अपने चेहरे की मसाज करें। इस दौरान आपको अपनी त्वचा को बिल्कुल भी जोर-जोर से नहीं रगड़ना। आप बेहद ही आराम से और सर्कुलर मोशन में मसाज करें। ऐसा करने से सीरम को स्किन में अवशोषित होने में मदद मिलेगी। जिससे आपको अधिक बेहतर रिजल्ट मिलेंगे।

इसे भी पढ़ें : चेहरे पर हो गए हैं कील-मुहांसे, तो इस तरह करें त्वचा की देखभाल

आंखों को रखें सुरक्षित

जब आप सीरम लगा रहे हैं तो इस बात पर भी खासा ध्यान दें। आप अपनी आंखों के बेहद करीब सीरम ना लगाएं। आंखें बेहद संवेदनशील होती हैं और सीरम के इस्तेमाल से आपको आंखों में जलन हो सकती है या अन्य कोई समस्या हो सकती है।

अवशोषित होने दें

कुछ लोग सभी प्रोडक्ट्स को स्किन पर लगाते हैं, लेकिन फिर भी मनचाहा परिणाम नहीं मिलता है। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि आप उत्पाद को अब्जॉर्ब यानी अवशोषित (सोखना) होने के लिए समय नहीं देते हैं। एक बार जब आप फेस सीरम लगा लें तो इसे स्किन में अब्जॉर्ब यानी सोखने दें। इसके लिए करीबन 3-4 मिनट का समय अवश्य दें। इसके बाद ही आप स्किन पर मॉइस्चराइज व मेकअप अप्लाई करें

सही तरह से करें स्टोर

फेस सीरम की प्रभाव इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप उसे किस तरह से स्टोर करते हैं। सीरम को हमेशा ही किसी ठंडी और डार्क जगह पर रखें। रोशनी और गर्मी से फेस सीरम खराब हो सकता है और उसका असर कम हो सकता है। साथ ही, एक बार फेस सीरम की बोतल को खोलने के बाद आप छह महीने के भीतर इसका इस्तेमाल कर लें। इसके बाद उसमें मौजूद पोषक तत्व उतने प्रभावशाली नहीं रहते हैं और फिर आपको उसका कोई लाभ नहीं मिलता है।

image credit : freepik

 
Disclaimer