पपीते के गूदे में मिलाकर लगाएं शहद, चेहरे को मिलेंगे ये 5 जबरदस्त फायदे

Papaya And Honey Benefits On Face In Hindi : बेजान और रूखी त्वचा को स्वस्थ बनाने के लिए आप पपीते और शहद के फेस पैक का उपयोग कर सकते हैं। 

 

Vikas Arya
Written by: Vikas AryaUpdated at: Feb 21, 2023 15:43 IST
पपीते के गूदे में मिलाकर लगाएं शहद, चेहरे को मिलेंगे ये 5 जबरदस्त फायदे

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Papaya And Honey  Face Pack Benefits:आज के समय में त्वचा की समस्या से अधिकतर लोग परेशान हैं। ऐसे में घरेलू चीजों के इस्तेमाल से आप अपनी त्वचा को दोबारा से खूबसूरत और जवां बना सकते हैं। वहीं कुछ लोगों को ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना बेहद सरल उपाय लगता है। लेकिन इन प्रोडक्ट्स के कैमिकल से त्वचा पर लंबे समय के लिए हानिकारक प्रभाव देखने को मिलते हैं, जबकि नैचुरली चीजों के उपयोग से त्वचा व स्किन पर बेहद की कम दुष्प्रभाव पड़ते हैं। चेहरे की कील मुंहासों, झांइयों, दाने, त्वचा पर दाग धब्बे व अन्य समस्याओं को दूर करने के लिए आप पपीते और शहद का उपयोग कर सकते हैं। पपीते में एंटीऑक्सिडेंट्स पाए जाते हैं, जबकि शहद में एंटीवायरल और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं। जो आपकी त्वचा को खूबसूरत बनाने के साथ ही त्वचा को प्रदूषण के प्रभाव से भी बचाता है। इस लेख में हम आपको पपीते और शहद से चेहरे पर होने वाले फायदों के बारे में बता रहे हैं।  

पपीते और शहद से चेहरे पर होने वाले फायदे  Papaya Honey Face Pack Benefits in Hindi 

स्किन केयर में आप पीपते और शहद का उपयोग कर सकते हैं। पपीते में पाया जाने वाला एक बेहद शक्तिशाली एंजाइम होता है, जो त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करने में बहुत फायदेमंद होता है। इसके अलावा शहद में मौजूद एंटी बैक्टीरियल गुण मुंहासों और त्वचा के रंग को निखारने का काम करते हैं। आगे जानते हैं पपीते और शहद के फेसपैक से होने वाले फायदे।  

त्वचा में निखार लाता है पपीता और शहद  

बाहर के प्रदूषित वातावरण व उचित खानपान न लेने की वजह से चेहरे पर कई तरह की समस्याएं होने लगती है। इसके साथ ही प्रदूषण व सूर्य की अल्ट्रावॉयलेट किरणों की वजह से चेहरे में कालापन आने लगता है। यदि आपको भी इस तरह की परेशानी है तो ऐसे में आप पपीते और शहद के फेसपैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे त्वचा एक्सफोलिएट होती है और वह सांस लेने लगती है। इसके साथ ही चेहरे की मांसपेशियों में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है। इससे आपकी त्वचा में निखान आना शुरू हो जाता है।   

इसे भी पढ़ें : चेहरे पर इस तरह लगाएं टमाटर और दही का पेस्ट, स्किन होगी साफ-बेदाग 

papaya and honey benefits in hindi

दाग-धब्बों से छुटकारा दिलाने में सहायक  

पपीते और शहद से बना फेसपैक आपकी त्वचा के दाग धब्बों को दूर करने का काम करता है। इसके नियमित इस्तेमाल से आपकी त्वचा पर पिपंल्स के निशान भी धीरे धीरे साफ होने लगते हैं। पपीते में विटामिन सी पाया जाता है, जो आपकी त्वचा के मेलेनिन के उत्पादन को कंट्रोल करने में सहायक होता है। जब आप पपीते और शहद का फेस पैक चेहरे पर लगाते हैं तो इससे चेहरे के दाग धब्बों को दूर करने में फायदा होता है।  

मुंहासों को दूर करने में मददगार  

पपीते और शहद का फेसपैक चेहरे और त्वचा के मुंहासों को दूर करने के लिए भी उपयोग किया जाता है। आपको बता दें कि पपीते में मौजूद पैपेन नामक तत्व चेहरे में मुंहासों को ठीक करने में मददगार होता है। साथ ही शहद और पपीते दोनों से ही मुंहासों की समस्या तेजी से ठीक होती है। इस फेसपैक के इस्तेमाल से मुंहासे ठीक होने के साथ ही चेहरे पर इनके दाग धब्बे भी नहीं होते हैं। इस पैक को चेहरे पर 20 मिनट तक लगाएं।  

एंटी एजिंग को कम करने में फायदेमंद  

पपीते और शहद के फेसपैक से आपके चेहरे में समय से पहले आने वाली झुर्रियां कम होती है। पपीते और शहद के फेसपैक से त्वचा रिपेयर और एक्सफोलिएट होती है। साथ ही ये त्वचा में कसाव लाता है। जिससे झुर्रियों की समस्या कम होती है। यदि आपकी त्वचा में भी झुर्रियां आ गई हैं तो आप पपीते और शहद का फेसपैक सप्ताह में दो बार इस्तेमाल करें।  

इसे भी पढ़ें : चेहरे पर लगाएं बेसन से बने ये 3 फेस पैक, त्वचा पर आएगा निखार 

त्वचा के रंग को एक समान बनाने में सहायक  

पपीते और शहद में त्वचा को बेहतर करने के गुण होते हैं। इससे त्वचा के रंग को एक समान बनाया जा सकता है। कई बार धूप के दुष्प्रभाव की वजह से त्वचा पर पैच्स हो जाते हैं। इन पैच्स को आप शहद और पपीते के फेसपैक से ठीक कर सकते हैं। लेकिन आपको इस पैक में शहद की मात्रा पपीते की अपेक्षा अधिक रखनी होती है। इसके नियमित इस्तेमाल से आपको कुछ ही दिनों में रिजल्ट देखने को मिल जाते हैं।  

पपीते और शहद का फेस पैक कैसे बनाएं - How to Make Papaya And Honey Face Pack in Hindi 

इसके फेसपैक को बनाने के लिए आप करीब एक कटोरा पपीते का पल्प ले लें। इसके बाद पल्प में करीब आधा चम्मच शहद मिला दें। अब इसको मिक्स कर लें। इस पेस्ट को मसाज करते हुए चेहरे पर लगाएं और इसे करीब 20 मिनट तक चेहरे पर ही लगा रहने दें। इसके बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से साफ कर लें।  

चेहरे पर किसी भी तरह की समस्या होने पर आप घरेलू उपयोग करें। इससे त्वचा बेहतर होती है और उसकी सभी प्रकार की समस्याएं दूर होने लगती है। ब्यूटी प्रोडक्ट का उपयोग करने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें। साथ ही इन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल लंबे समय तक करने से बचें।  

 

Disclaimer