Papaya and Honey Face Pack: हेल्दी और ग्लोइंग पाने के लिए हम क्या कुछ नहीं करते हैं? अलग-अलग स्किन केयर प्रोडक्ट्स से लेकर स्किन ट्रीटमेंट तक कई चीजें ट्राई करते हैं। लेकिन स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग रखने के लिए डाइट और स्किन केयर दोनों पर ध्यान देना जरूरी है। हेल्दी डाइट स्किन हेल्थ इंप्रूव करने में मदद करती है। लेकिन स्किन टेक्सचर इंप्रूव करने के लिए स्किन केयर करना ही जरूरी है। ऐसे में आप पपीते और दही से बना फेस मास्क भी लगा सकते हैं। यह फेस मास्क त्वचा में प्राकृतिक निखार बढ़ाने में मदद करता है। प्राकृतिक होने के कारण इससे साइड इफेक्ट्स का खतरा भी नहीं होता है। आइए लेख में जानें यह फेस मास्क कैसे बनाना है।
सामग्री
- पपीते का पल्प - 2 चम्मच
- दही- 2 चम्मच
- शहद- आधा चम्मच
बनाने की विधि
पपीते के पल्प के साथ गाढ़ा दही मिलाएं। ध्यान रखें कि दही में चिकनाहट न हो। अब इसमें आधा चम्मच शहद मिलाकर चेहरे और गर्दन पर लगाएं और सूखने दें। इस फेस मास्क को आप सप्ताह में 2 से 3 बार लगा सकते हैं। लेकिन अगर आपको इस्तेमाल के बाद त्वचा मैं खुजली और जलन होती है, तो इसे इस्तेमाल न करें।
इसे भी पढ़ें- डैमेज स्किन और टैनिंग दूर करने के लिए लगाएं केला, ग्लिसरिन और एलोवेरा से बना ये फेस मास्क
टॉप स्टोरीज़
पपीते और दही फेस मास्क के फायदे- Benefits of Papaya and Curd Face Mask
पपीते में मौजूद एंजाइम्स, विटामिन्स और एंटीऑक्सीडेंट ओवरऑल स्किन हेल्थ के लिए जरूरी होती हैं। ये स्किन को एक्सफोलिएट और मॉइस्चराइज करने में मदद करते हैं। इससे स्किन एजिंग का खतरा कम होता है और स्किन में ग्लो आता है। दही त्वचा को हाइड्रेट और मॉइस्चराइज करने में मदद करता है। इसमें मौजूद लैक्टिक एसिड स्किन को एक्सफोलिएट करता है और स्किन इंफ्लेमेशन कम करता है। इसे इस्तेमाल करने से स्किन इलास्टिसिटी इंप्रूव होती है और स्किन में रिंकल्स और फाइन लाइंस जल्दी नहीं आते हैं। शहद में एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण मौजूद होते हैं, जो ओवरऑल स्किन हेल्थ के लिए जरूरी हैं। त्वचा पर शहद लगाने से स्किन हाइड्रेट रहती है, स्किन हील होती है और एक्ने-पिंपल्स का असर भी कम होता है।
इसे भी पढ़ें- स्किन व्हाइटनिंग के लिए लगाएं कॉफी, हल्दी और दही से बना ये खास फेस मास्क, जानें बनाने का तरीका
अन्स फायदे
- दही और शहद लगाने से स्किन हाइड्रेट और मॉइस्चराइज रहेगी। इससे स्किन सॉफ्ट और स्मूद भी बनेगी।
- यह फेस मास्क हर स्किन टाइप के लिए फायदेमंद है। दही और शहद ऑयली और ड्राई दोनों स्किन टाइप के लिए फायदेमंद होगा।
- अगर आपको डार्क स्पॉट्स और स्किन डलनेस की समस्या रहती है, तो इस फेस मास्क को लगाने से ये समस्याएं भी कम होना शुरू हो जाएंगी।
- पपीते में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन हेल्थ इंप्रूव करने में मदद करेंगे। इससे स्किन टेक्सचर इंप्रूव होगा और स्किन हेल्दी रहेगी।
निष्कर्ष
इस तरह से आप पपीते, शहद और दही का फेस मास्क बना सकते हैं। लेकिन स्किन को ग्लोइंग और हेल्दी रखने के लिए फेस मास्क के साथ हेल्दी डाइट और स्किन केयर रूटीन भी फॉलो करें। इससे आपको बेहतर रिजल्ट मिलेंगे। अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो पैच टेस्ट के बाद ही ये फेस मास्क लगाएं। अगर आपको इस्तेमाल के बाद त्वचा मैं खुजली और जलन होती है, तो इसे इस्तेमाल न करें।