Doctor Verified

ग्लोइंग स्किन के लिए स्नेहा लगाती हैं कॉफी का मास्क, दिल्ली के प्रदूषण वाली हवा से करता है बचाव

हरिद्वार की रहने वाली स्नेहा को दिल्ली में आने के बाद प्रदूषण के कारण डल और डैमेज त्वचा का सामना करना पड़ा।
  • SHARE
  • FOLLOW
ग्लोइंग स्किन के लिए स्नेहा लगाती हैं कॉफी का मास्क, दिल्ली के प्रदूषण वाली हवा से करता है बचाव


Sneha Applies Coffee Mask for Glowing Skin Protects from Pollution: स्नेहा हमेशा से हरिद्वार की शांत वादियों में पली-बढ़ी थी। गंगा की पवित्र धारा और साफ-सुथरी हवा उसकी त्वचा को प्राकृतिक निखार और ताजगी देती थी। लेकिन पढ़ाई और करियर के सपनों को पूरा करने के लिए उसे दिल्ली आना पड़ा। दिल्ली की तेज रफ्तार जिंदगी और प्रदूषण भरी हवा हरिद्वार की लड़की के लिए बिल्कुल ही नई थी। शुरू में तो उसे लगा कि वो सब संभाल लेगी, लेकिन धीरे-धीरे दिल्ली के प्रदूषण के कारण स्नेहा की त्वचा बेजान और डैमेज होने लगी। चेहरा पहले जैसा दमकता नहीं था और त्वचा रूखी व थकी-थकी महसूस होती थी।

स्नेहा ने देखा कि उसका चेहरा अब न सिर्फ बेजान दिखता है बल्कि त्वचा में जलन और रूखापन भी बढ़ गया है। उसे समझ में आ गया कि दिल्ली का प्रदूषण उसकी त्वचा पर बुरा असर डाल रहा है। दिल्ली के प्रदूषण से त्वचा पर आए इस इफेक्ट को कम करने के लिए स्नेहा ने कई प्रकार के स्किन केयर प्रोडक्ट्स ट्राई किया, लेकिन कोई भी उपाय उसकी समस्या का स्थाई समाधान नहीं दे पाया।

कॉफी ने बढ़ाई स्नेहा के चेहरे की रंग

एक दिन, स्नेहा ने इंटरनेट पर पढ़ा कि कॉफी का मास्क त्वचा के लिए बेहद लाभकारी हो सकता है। कॉफी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और एक्सफोलिएटिंग प्रॉपर्टीज त्वचा को प्रदूषण के असर से बचाने और उसे चमकदार बनाने में मदद करते हैं। इंटरनेट पर जानकारी पढ़ने के बाद स्नेहा ने निश्चय किया कि वह इस उपाय को आजमाकर देखेगी। उसने घर पर ही कॉफी फेस मास्क बनाना शुरू कर दिया। इसके लिए उसने दो चम्मच कॉफी पाउडर, एक चम्मच शहद और थोड़ा सा दही मिलाकर पेस्ट तैयार किया।

skincare-diary-sneha-applies-coffee-mask-for-glowing-skin-protects-from-pollution-inside2

सप्ताह में 2 बार कॉफी का फेस मास्क

स्नेहा ने इस मास्क को सप्ताह में दो बार लगाना शुरू किया। हर बार जब वह इसे लगाती, स्नेहा को त्वचा में एक ताजगी और नमी का अहसास होता। धीरे-धीरे उसकी त्वचा फिर से चमकने लगी। कॉफी के स्क्रबिंग इफेक्ट ने स्नेहा की त्वचा की डेड स्किन हटाने में मदद की। ओनलीमायहेल्थ के साथ खास बातचीत में स्नेहा बताती हैं कि प्रदूषण के कारण उनके चेहरा काफी डल महसूस होने लगता था, जिसकी वजह से वो धीरे-धीरे कॉन्फिडेंस खो रही थीं। लेकिन कॉफी के मास्क ने उनके चेहरे की काया को ही पलट कर रख दिया है और अब उनकी स्किन पहले से ज्यादा बेहतर महसूस करती है।

क्या कॉफी का मास्क प्रदूषण के इफेक्ट को कम कर सकता है- Can a coffee mask reduce the effects of pollution

स्नेहा की कहानी जानने के बाद यह पता लगाना जरूरी है कि क्या वाकई चेहरे पर कॉफी का मास्क लगाने से प्रदूषण के इफेक्ट को कम किया जा सकता है। इस विषय पर अधिक जानकारी के लिए हमने नई दिल्ली स्थित एलांटिस हेल्थकेयर की डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. चांदनी जैन गुप्ता (Dr. Chandani Jain Gupta, MBBS, MD- Dermatologist & Aesthetic Physician , Elantis Healthcare, New Delhi) से बात की।

- एक्सपर्ट के अनुसार, आजकल के बढ़ते प्रदूषण के कारण हमारी त्वचा को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। धूल-मिट्टी, धुएं और हानिकारक कणों के संपर्क में आने से त्वचा बेजान और डैमेज हो सकती है। ऐसे में त्वचा पर कॉफी का इस्तेमाल करना कई तरह से फायदेमंद होता है। कॉफी में पॉलीफेनॉल्स और फ्लेवोनॉयड्स जैसे एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो त्वचा को प्रदूषण के हानिकारक प्रभावों से बचाते हैं।

इसे भी पढ़ेंः बालों को लंबा और घना बनाएगा रीठा और शिकाकाई पाउडर, जानें इसे घर पर बनाने का तरीका

skincare-diary-sneha-applies-coffee-mask-for-glowing-skin-protects-from-pollution-inside

- कॉफी ग्राउंड की खुरदरी बनावट एक प्राकृतिक एक्सफोलिएंट के रूप में काम करती है, जो त्वचा की सतह पर जमा मृत त्वचा कोशिकाओं, गंदगी और प्रदूषकों को हटाती है।

इसे भी पढ़ेंः खरबूजे और गुलाब जल का कंडीशनर लाएगा बालों में चमक, जानें इसे घर पर बनाने का तरीका

- कॉफी में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो प्रदूषण के कारण त्वचा की जलन और सूजन को कम करने में मदद कर सकते हैं।

- कॉफी का डीप क्लींजिंग प्रभाव त्वचा के रोम छिद्रों को खोलने और ब्रेकआउट को रोकने में मदद कर सकता है। इसके अतिरिक्त, कॉफी में मौजूद कैफीन त्वचा के ब्लड सर्कुलेशन को सुधारते हैं, जिससे त्वचा ग्लोइंग और चमकदार बनती है।

कॉफी का फेस मास्क कैसे बनाएं- How to make a coffee face mask

डॉ. चांदनी जैन गुप्ता के अनुसार, प्रदूषण और हवा में मौजूद गंदगी से बचाव के लिए कॉफी के मास्क को दही और शहद के साथ बनाया जा सकता है। जिन लोगों को दही या शहद से एलर्जी है, वो कॉफी का मास्क एलोवेरा जेल के साथ भी बना सकते हैं।

इसे भी पढ़ेंः क्या वाकई स्किन लाइटनिंग सोप का इस्तेमाल करने से त्वचा की रंगत निखरती है? एक्सपर्ट से जानें सच्चाई

कॉफी का फेस बनाने के लिए सामग्री

  • कॉफी पाउडर- 2 चम्मच
  • शहद- 1 चम्मच
  • दही या एलोवेरा जेल- 1 चम्मच

बनाने का तरीका

  • इन सभी सामग्रियों को अच्छी तरह मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करें।
  • चेहरे को कच्चे दूध और रूई से अच्छी तरह से साफ कर लें।
  • कॉफी के पेस्ट को साफ चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • जब फेस मास्क सूख जाए, तो इसे सर्कुलर मोशन में मसाज करते हुए साफ करें।
  • कॉफी का मास्क हटाने के लिए हमेशा गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ेंः त्वचा पर निखार लाने के लिए जरूर पिएं ये डाइजेस्टिव ड्रिंक, पाचन भी रहेगा दुरुस्त

skincare-diary-sneha-applies-coffee-mask-for-glowing-skin-protects-from-pollution-inside3

कॉफी का फेस मास्क इस्तेमाल करते वक्त सावधानियां- Precautions while using coffee face mask

कॉफी का फेस मास्क सेंसेटिव स्किन वाले लोगों के लिए थोड़ा नुकसानदायक हो सकता है। इसलिए त्वचा पर कॉफी फेस मास्क और स्क्रब का उपयोग करने से पहले हमेशा पैच टेस्ट लें। पैच टेस्ट के दौरान अगर खुजली, जलन या कोई अन्य परेशानी होती है, तो इस विषय पर डॉक्टर से बात करें।

इसे भी पढ़ेंः ग्लोइंग स्किन के लिए एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह लगाती हैं केले का मास्क, जानें इसके फायदे और बनाने का तरीका

निष्कर्ष

स्नेहा अब भी दिल्ली में रहती है और अपने सपनों को पूरा करने के लिए मेहनत कर रही है। लेकिन अब उसे प्रदूषण की चिंता नहीं है। कॉफी फेस मास्क न केवल उसकी त्वचा की खोई हुई चमक को वापस ले आया है बल्कि उसे आत्मविश्वास भी दिया है कि वह अपने स्वास्थ्य का ख्याल खुद रख सकती है। अगर आप भी त्वचा पर प्रदूषण के प्रभाव को कम करना चाहते हैं, तो कॉफी मास्क जरूर ट्राई करें।

Read Next

डार्क सर्कल हटाने के लिए अपनाएं एक्सपर्ट द्वारा बताई गई ये 4 चीजें, निखरेगी चेहरे की रंगत

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version


TAGS