चेहरे पर इस तरह लगाएं टमाटर और दही का पेस्ट, स्किन होगी साफ-बेदाग

बेदाग व खूबसूरत चेहरा पाने के लिए आप टमाटर व दही का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपकी त्वचा की सभी परेशानियां दूर होती है। 

 
Vikas Arya
Written by: Vikas AryaUpdated at: Feb 03, 2023 17:52 IST
चेहरे पर इस तरह लगाएं टमाटर और दही का पेस्ट, स्किन होगी साफ-बेदाग

3rd Edition of HealthCare Heroes Awards 2023

टमाटर और दही दोनों ही चीजे आपके खाने के स्वाद को बढ़ाने के लिए उपयोग की जाती है। टमाटर लगभग हर व्यंजन में उपयोग किया जाता है। टमाटर और दही दोनों में ही कई पौष्टिक गुण होते हैं, जो शरीर को पोषण प्रदान करते हैं। ये दोनों ही पेट के लिए काफी फायदेमंंद होते हैं। सेहत के साथ ही टमाटर और दही आपकी त्वचा को भी स्वस्थ बनाने के लिए उपयोग में लाया जाता है। आपको बता दें कि दही में एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं। इसके अलावा इसमें अल्फा हाइड्रॉक्सी व लैक्टिक एसिड होता है, जो त्वचा के लिए बेहद ही फायदेमंद साबित होते हैं। इसके साथ ही टमाटर से भी त्वचा की कई समस्याओं को दूर किया जा सकता है। लेकिन कई बार हम इस असमंजस में रहते हैं कि चेहरे के समस्याओं को दूर करने के लिए टमाटर व दही का उपायोग कैसे किया जाए? इस लेख में हम आपको चेहरे पर टमाटर व दही लगाने के फायदे और साथ ही चेहरे पर लगाने के तरीके के बारे में भी विस्तार से बता रहे हैं।  

how-to-use-tomato-and-curd-for-face

चेहरे पर टमाटर और दही लगाने के फायदे - Tomato and Curd Benefits for Face in Hindi 

  • टमाटर और दही लगाने से चेहरे की पिग्मेंटेशन दूर होती है, साथ ही ये चेहरे से दाग धब्बे भी दूर करता है।  
  • टमाटर और दही से एंजिग के लक्षण दूर होते है, और चेहरे से झुर्रियां ठीक होने लगती है।  
  • टमाटर व दही लगाने से त्वचा में नमी बरकरार रहती है और रूखेपन की समस्या दूर होती है।  
  • ये दोनों त्वचा के डेड सेल्स को साफ करने में सहायक होते हैं और ऑयली स्किन को कंट्रोल करते हैं।  
  • साथ ही चेहरे कि त्वचा से एलर्जी और अन्य समस्याओं को भी दूर करते हैं।  

इसे भी पढ़ें : दूध में गुलाब जल मिलाकर लगाने से स्किन पर आएगी चमक, जानें इसे लगाने का तरीका 

चेहरे पर टमाटर और दही कैसे लगाएं - How To Apply Tomato And Curd On Face in Hindi   

सीधे तौर पर लगाएं 

आप टमाटर और दही का पेस्ट सीधे चेहरे पर अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आप टमाटर की प्यूरी बना लें। इस पेस्ट से चेहरे का कालापन दूर होता है। साथ ही आंखों के नीचे बने डार्क सर्कल्स भी ठीक होते हैं। इसे पेस्ट को चेहरे पर लगाने के बाद करीब 10 से 15 मिनट तक इसे लगा रहने दें। इससे पेस्ट चेहरे की त्वचा को गहराई से साफ करता है। 

टमाटर और दही को हल्दी के साथ चेहरे पर लगाएं  

टमाटर और दही के पेस्ट में आप हल्दी का भी उपयोग कर सकते हैं। इससे त्वचा की रंगत में सुधार आता है। साथ ही चेहरे पर होने वाले कील-मुंहासों से भी आपको छुटकारा मिलता है। इन तीनों का पेस्ट आपकी चेहरे की त्वचा से डेड सेल्स को दूर करने और त्वचा से अतिरिक्त तेल को हटाने का भी काम करता है। टमाटर, दही और हल्दी के पेस्ट को चेहरे पर मालिश करते हुए लगाएं और करीब दस मिनट तक लगा रहने दें। इसके बाद साफ पानी से इसे धो लें।  

इसे भी पढ़ें : अनचाहे बाल हटाने (हेयर रिमूवल) के लिए ऐसे करें फिटकरी का प्रयोग 

टमाटर और दही में कॉफी मिलाएं 

आप टमाटर और दही के पेस्ट से ज्यादा फायदा लेने के लिए इसमें कॉफी भी मिला सकते हैं। आपको बता दें कि टमाटर,दही और कॉफी से आपकी त्वचा एक्सफोलिएट होती है। इसे बनाने के लिए आप टमाटर व दही के पेस्ट में करीब एक पाउच कॉफी पाउडर डाल दें। इस पेस्ट को मालिश करते हुए चेहरे पर लगाएं और इसे करीब 10 मिनट चेहरे पर लगा रहने दें। इसके बाद चेहरे को साफ कर लें।  

Disclaimer