Tomato Pulp Face Packs for Summer : गर्मियों में धूप, मिट्टी और धूल की वजह से स्किन डार्क पड़ जाती है। धूप की हानिकारक किरणों से स्किन टैन भी होने लगती है। गर्मियों में स्किन से जुड़ी इन प्रॉब्लम्स को खत्म करने के लिए लड़कियां स्किन केयर ट्रीटमेंट करवाती हैं। जब स्किन ट्रीटमेंट काम नहीं आते हैं, तब लड़कियां तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं। ब्यूटी प्रोडक्ट और ट्रीटमेंट में कई तरह के केमिकल्स का इस्तेमाल होता है, जो स्किन को रिपेयर करने की बजाय डैमेज (Side Effects of Skin Care Products) कर देते हैं। साथ ही, इस तरह की चीजों में बहुत सारा पैसा भी खर्च होता है, जो हर लड़की के बस की बात नहीं है। इस बार गर्मियों में स्किन के लिए कुछ नया करने की सोच रहे हैं, तो चेहरे पर टमाटर का पल्प लगा सकते हैं। टमाटर का पल्प स्किन (Tomato Pulp Benefits for Skin) के लिए बहुत अच्छा होता है। गर्मियों में टैनिंग हटाने के लिए ज्यादातर लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है, तो आज इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं टमाटर के पल्प के 3 फेस पैक (Tomato Pulp Face Packs for Summer)। इन फेस पैक का इस्तेमाल करने से आपकी स्किन ग्लोइंग और बेदाग बन सकती है।
1. टमाटर के पल्प और शहद का फेस पैक - Tomato Pulp And Honey Face Pack
गर्मी में टमाटर और शहद का फेस पैक लगाने से स्किन हाइड्रेट रहती है। यह फेस पैक सनटैन और सनबर्न को भी हटाने में मदद करता है। गर्मी में जिन लड़कियों को पिंपल्स और एक्ने की प्रॉब्लम होती है उनके लिए भी टमाटर और शहद का फेस पैक बहुत फायदेमंद साबित होता है।
टॉप स्टोरीज़
सामग्री की लिस्ट
- टमाटर - 2 बड़े पीस
- शहद-1 चम्मच
- मुल्तानी मिट्टी- 1 चम्मच
टमाटर के पल्प और शहद फेस पैक बनाने का तरीका- How to Make Tomato Pulp And Honey Face Pack
- इस फेस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले टमाटर से बीज को हटाकर पल्प एक कटोरी में निकाल लें। अब टमाटर के पल्प में एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी और शहद मिलाएं। सभी चीजों को अच्छे से मिलाएं, ताकि कोई गांठ न रह जाए।
- इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 10 मिनट के लिए छोड़ दें। जब फेस पैक सूख जाए तो इसे स्क्रब की तरह क्लीन करें। ग्लोइंग स्किन के लिए आप टमाटर के पल्प और शहद के फेस पैक का इस्तेमाल सप्ताह में 1 बार कर सकते हैं।

2. टमाटर के पल्प, दही और बेसन का फेस पैक- Tomato pulp, Curd and Gram flour Face Pack
गर्मी के मौसम में होने वाले पिंपल्स, झुर्रियों और झाइयों से राहत दिलाने में टमाटर के पल्प, दही और बेसन का फेस पैक काफी फायदेमंद साबित होता है। इस फेस पैक को लगाने से बढ़ती उम्र पर भी रोक लगती है। साथ ही यह चेहरे के दाग-धब्बों को भी कम करने में मददगार होता है।
सामग्री की लिस्ट
- टमाटर- 2 से 3 पीस
- दही- बड़ा चम्मच
- बेसन- 2 बड़े चम्मच
टमाटर के पल्प, दही और बेसन का फेस पैक बनाने का तरीका- How to Make Tomato pulp, Curd and Gram flour Face Pack
- इस फेस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले टमाटर को छीलकर उसका गूदा निकाल लें। टमाटर के गूदे में 1 2 चम्मच दही और थोड़ा सा बेसन मिलाए।
- अगर आपको फेस पैक का मिश्रण थोड़ा पतला लगता है, तो इसमें बेसन ज्यादा मिलाएं। जब सभी चीजें अच्छे से मिक्स हो जाए, तो इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
- 20 से 25 मिनट तक टमाटर के पल्प, दही और बेसन का फेस पैक सूखने दें। फेस पैक के सूखने के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धोएं और मॉइश्चराइजर लगाएं।
- स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए आप सप्ताह में 2 बार इस फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
3. टमाटर के पल्प और चीनी का फेस पैक- Tomato Pulp and Sugar Face Pack
अगर आप डेड स्किन से छुटकारा पाना चाहते हैं तो टमाटर के पल्प और चीनी का फेस पैक आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है। टमाटर में मौजूद विटामिन सी डेड स्किन सेल्स को हटाकर स्किन की रंगत को निखारने में मदद करता है।
इसे भी पढ़ेंः खरबूजे और गुलाब जल का कंडीशनर लाएगा बालों में चमक, जानें इसे घर पर बनाने का तरीका
सामग्री की लिस्ट
- टमाटर का पल्प- 1 कटोरी
- चीनी- 2 चम्मच

टमाटर के पल्प और चीनी का फेस पैक कैसे बनाएं- How to Make Tomato Pulp and Sugar Face Pack
- इस फेस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले टमाटर का पल्प एक कटोरी में निकाल लें। टमाटर के पल्प में 1 चम्मच चीनी डालकर 1 मिनट तक मिलाएं। जब आपको लगे कि चीनी पूरी तरह के टमाटर के पल्प में घुल गई है, तब इसे चेहरे पर लगाएं।
- इस पैक को चेहरे पर कुछ देर के लिए लगा रहने दें। जब आपको लगे फेस पैक पूरी तरह से सूख गया है तब चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें।स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए आप इस फेस पैक का इस्तेमाल रोजाना कर सकते हैं।
नोट : चेहरे पर टमाटर का पल्प लगाना एक देसी नुस्खा है। अगर आपको ऊपर बताए गए फेस पैक में इस्तेमाल की गई किसी सामग्री से एलर्जी है, तो इसका उसे यूज न करें। किसी भी घरेलू नुस्खे को ट्राई करने से पहले हाथेली पर उसका पैच टेस्ट जरूर लें। पैच टेस्ट के दौरान अगर आपको किसी तरह की जलन या परेशानी महसूस होती है, तो उसका इस्तेमाल बिल्कुल न करें।
All Image Credit: Freepik.com