Doctor Verified

ट्रैवलिंग के दौरान त्वचा की देखभाल के लिए लगाएं ये 5 फेस मास्क, हेल्दी रहेगी स्किन

ट्रैवलिंग के दौरान स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाए रखने के लिए आप इन 5 तरह के फेस मास्क का उपयोग कर सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
ट्रैवलिंग के दौरान त्वचा की देखभाल के लिए लगाएं ये 5 फेस मास्क, हेल्दी रहेगी स्किन

रोज की बिजी लाइफ में से थोड़ा समय निकालकर घूमना सेहत के लिए बहुत जरूरी है, क्योंकि इससे आपका मेंटल हेल्थ बेहतर होता है। लेकिन घूमने के दौरान इस भीषण गर्मी में खूद का ख्याल रखना और अपनी स्किन को हेल्दी रखना काफी मुश्किल हो जाता है। हालांकि अगर आपका मन कहीं घूमने जाने का है तो जरूरी है कि आप अपनी स्किन का भी खास ध्यान रखें। ट्रैवलिंग के दौरान शरीर के साथ चेहरे की थकावट कम करने और स्किन को हेल्दी रखने के लिए कुछ ऐसे फैस मास्क हैं, जिनका इस्तेमाल आप ट्रैविंग के दौरान भी कर सकते हैं। स्किन एक्सपर्ट डॉ. गीतिका मित्तल गुप्ता से जानते हैं कि सफर के दौरान कौन-सा स्किन केयर फेस मास्क उपयोग करें?

सफर के दौरान हेल्दी स्किन के लिए कौन सा फेस मास्क इस्तेमाल करें? - What Type Of Face Mask is Best For Travel in Hindi? 

शीट मास्क 

मार्केट में आपको अलग-अलग तरह के शीट मास्क मिल जाएंगे, जिसका उपयोग करना बहुत आसान होता है, और इसके इस्तेमाल से कई तरह के स्किन से जुड़ी समस्याएं दूर होती है और हाइड्रेशन, ब्राइटनिंग और सुखदायक गुण मिलते हैं। 

क्ले मास्क 

क्ले मास्क का इस्तेमाल करने से स्किन की गहराई से सफाई होती है और चेहरे की गंदगी निकालने में मदद मिलती है। क्ले मास्क पोर्स को खोलने और गंदगी को हटाने में मदद कर सकते हैं, जो ऑयली और एक्ने वाली स्किन के लिए अच्छे होते हैं। 

जेल मास्क

जेल मास्क हल्के और हाइड्रेटिंग होते हैं, जो हर टाइप की स्किन के लिए सही होते हैं। जेल फेस मास्क त्वचा को शांत और ठंडा करने में मदद कर सकते हैं, जिससे चिड़चिड़ी या धूप से झुलसी त्वचा को शांत करने में मदद मिलती है। 

इसे भी पढ़ें- फेस वॉश के बजाय कच्चे दूध और आटे से धोएं चेहरा, मिलेंगे कई फायदे

ओवरनाइट मास्क 

ओवरनाइट फेस मास्क को रातभर स्किन पर लगाकर रखना होता है, इससे सोते समय स्किन को फिर से रिपेयर करने में मदद मिलती है। इसका उपयोग आप  लंबे सफर या पूरा दिन धूप में बिताने के बाद कर सकते हैं। 

DIY फेस मास्क 

अगर आप नेचुरल स्किन केयर फेस मास्क का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं, तो सफर के दौरान ही शहद, घी या एवोकाडो जैसी सामग्रियों का इस्तेमाल करते हुए फेस मास्क बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं, जो आपकी स्किन को सॉफ्ट रखने और पोषण देने में मदद करेंगे। 

 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by Dr Geetika Mittal Gupta (@drgeetika)

अपने चेहरे पर किसी भी नई सामग्री का उपयोग करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।

Image Credit- Freepik 

Read Next

ओपन पोर्स की समस्या से परेशान हैं, तो जानें चेहरे पर क्या लगाएं और क्या नहीं?

Disclaimer