कॉम्बिनेशन स्किन है तो सर्दियों में लगाएं ये 4 फेस मास्क, त्वचा पर आएगा प्राकृतिक निखार

सर्दियों में कॉन्बिनेशन स्किन वालों की त्वचा ज्यादा ड्राई हो जाती है। ऐसे में घर में बने फेस मास्क फायदेमंद साबित हो सकते हैं।   
  • SHARE
  • FOLLOW
कॉम्बिनेशन स्किन है तो सर्दियों में लगाएं ये 4 फेस मास्क, त्वचा पर आएगा प्राकृतिक निखार


Best Face Masks For Combination Skin: त्वचा में निखार बनाए रखने के लिए स्किन केयर करना जरूरी है। वहीं बात अगर सर्दियों की हो, तो ऐसे में त्वचा की समस्याएं बढ़ जाती हैं। दरअसल, सर्दियों के दौरान त्वचा में ड्राईनेस बढ़ जाती है और चेहरे पर डलनेस भी होने लगती है। खासकर कॉम्बिनेशन स्किन वालों के लिए यह और भी ज्यादा मुश्किल होता है, क्योंकि उनकी स्किन ऑयली और ड्राई दोनों होती है। लेकिन ऐसे में अगर घर पर फेस मास्क बनाकर इस्तेमाल किये जाएं, तो सर्दियों में भी स्किन हेल्दी हो सकती है। तो आइए इस विषय पर बात करते हुए जानें सर्दियों में कॉन्बिनेशन स्किन वालो को कौन से फेस मास्क लगाने चाहिए।

skin care

सर्दियों में कॉन्बिनेशन स्किन वाले लगाएं ये खास फेस मास्क- Face Masks For Combination Skin

ग्रीन टी और शहद- Green Tea and Honey

स्किन को हाइड्रेटेड रखने के लिए ग्रीन टी फायदेमंद हो सकती है। एलोवेरा और शहद दोनों में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो स्किन को इंफेक्शंस से बचाने में मदद कर सकते हैं। यह फेस मास्क स्किन में एक्स्ट्रा ऑयल कंट्रोल करने और स्किन को मॉइस्चराइज रखने में मदद कर सकता है। 

फेस मास्क बनाने के लिए बाउल में 2 चम्मच ग्रीन टी लीजिए। इसमें 1 चम्मच एलोवेरा, 1 चम्मच शहद और थोड़ा गुनगुना पानी लें। पेस्ट तैयार करके चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद गुनगुने पानी से धो लें। 

पपीता और शहद- Papaya and Honey

शहद स्किन को मॉइस्चराइज करने में मदद कर सकता है, तो वहीं पपीता स्किन में ऑयल कंट्रोल करने में मदद करेगा। इससे स्किन में मॉइस्चर और ड्राईनेस दोनों कंट्रोल में रहती है। 

बाउल में 2 चम्मच पपीते का पल्प और 1 चम्मच शहद लीजिए। पेस्ट बनाने के लिए इसमें 2 चम्मच कच्चा दूध मिलाएं। चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। 

इसे भी पढ़ें- कॉम्बिनेशन स्किन वालों के लिए स्किन केयर रूटीन, जानें त्वचा पर क्या अप्लाई करें और क्या नहीं

केला और एलोवेरा- Banana and Aloe Vera

कॉम्बिनेशन स्किन के लिए केले का फेस मास्क काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। केला में मौजूद मिनरल्स त्वचा के डार्क स्पॉट्स कम करने में मदद कर सकते हैं। एलोवेरा में मौजूद आवश्यक गुण स्किन को हाइड्रेटेड रखने में मदद कर सकते हैं।

केले और एलोवेरा का फेस मास्क बनाने के लिए आधा केला मेश करें। अब इसमें 1 चम्मच एलोवेरा और 1 चम्मच शहद मिलाएं। पेस्ट बनाकर चेहरे पर गर्दन पर लगाएं और करीब 10-15 मिनट तक लगाए रखें। 

ओट्स फेस मास्क- Oats Face Mask

ओट्स स्किन से डार्क स्पॉट्स कम करने और स्किन को ग्लोइंग बनाए रखने में मदद कर सकता है। 

यह फेस मास्क बनाने के लिए बाउल में 2 चम्मच ओट्स, 2 चम्मच कच्चा दूध और 1 चम्मच शहद मिलाएं। पेस्ट तैयार करके चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट तक लगाए रखें। 

इसे भी पढ़ें- कॉम्बिनेशन स्किन वालो के लिए बेस्ट हैं ये 3 होममेड फेस मास्क, जानें बनाने का तरीका

इस तरह से आप घर पर ही फेस मास्क बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन अगर कोई भी चीज पहली बार लगा रहे हैं, तो इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट जरूर करें। 

 

Read Next

70 की उम्र में ऐसे रखती हूं अपनी स्‍क‍िन का ख्‍याल, एज‍िंग के प्रभाव को कम करते हैं ये 5 स्‍क‍िन केयर ट‍िप्‍स

Disclaimer