Homemade Face Masks For Combination Skin: हेल्दी और ग्लोइंग स्किन आखिर किसकी चाह नहीं होती? लेकिन इसके लिए त्वचा की देखभाल करना भी जरूरी है। स्किन को हेल्दी बनाए रखने के लिए सही स्किन टाइप पता होना भी जरूरी है। क्योंकि इससे आपको पता रहता है कि क्या चीज आपकी त्वचा को सूट करती है और क्या नहीं। कॉम्बिनेशन स्किन वालो के लिए स्किन केयर प्रोडक्ट चुनना काफी मुश्किल हो जाता है, क्योंकि इनकी त्वचा ड्राई और ऑयली दोनों रहती है। ऐसे में बरसो पुराने दादी-नानी के घरेलू उपाय असरदार साबित हो सकते हैं। इसके लिए आप घर पर ही कुछ फेस मास्क बना सकते हैं, जो त्वचा को हेल्दी रखने में मदद सकते हैं। आइए इस लेख में जानें कॉम्बिनेशन स्किन के लिए फेस मास्क कैसे बनाएं।
कॉम्बिनेशन स्किन के लिए 3 होममेड फेस मास्क- Homemade Face Masks For Combination Skin At Home
ग्रीन टी और एलोवेरा फेस मास्क- Green Tea And Aloe Vera Face Mask
स्किन को हाइड्रेटेड और ऑयल फ्री रखने के लिए आप ग्रीन टी और एलोवेरा का फेस मास्क लगा सकते हैं। ग्रीन टी और एलोवेरा दोनों में ही एंटी-माइक्रोबियल गुण होते हैं, जो इंफ्लामेशन और एक्ने रोकने में मदद कर सकते हैं। शहद में मॉइस्चराइजिंग गुण पाए जाते हैं, जो त्वचा को नमी देने और हाइड्रेट करने में मदद कर सकता है।
यह फेस मास्क तैयार करने के लिए बाउल में दो चम्मच ग्रीन टी का पानी लें। अब इसमें 2 चम्मच एलोवेरा जेल और 1 चम्मच शहद मिलाएं। पेस्ट तैयार करके चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट तक रहने दें।
इसे भी पढ़े- कॉम्बिनेशन स्किन वालों के लिए स्किन केयर रूटीन, जानें त्वचा पर क्या अप्लाई करें और क्या नहीं
टॉप स्टोरीज़
पपीता और दूध का फेस मास्क- Papaya And Milk Face Mask
कॉम्बिनेशन स्किन के लिए पपीते का फेस मास्क काफी असरदार हो सकता है। पपीते में पाए जाने वाले आवश्यक गुण डार्क स्पॉट्स कम करने और ग्लोइंग स्किन बनाए रखने में मदद कर सकता है। दूध में मौजूद मॉइस्चराइजिंग गुण त्वचा की ड्राईनेस दूर करने में मदद कर सकते हैं।
पपीते का फेस मास्क तैयार करने के लिए बाउल में 2 चम्मच मैश किया हुआ पपीता लीजिए। अब इसमें 1 चम्मच शहद और 2 चम्मच कच्चा दूध डालकर पेस्ट तैयार कर लें। इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 20 मिनट बाद चेहरा धो लें।
केला और नींबू का फेस मास्क- Banana And Lemon Face Mask
त्वचा की समस्याओं के लिए केला बेहतर समाधान हो सकता है। यह त्वचा की डलनेस कम करने और ऑयल कंट्रोल करने में मदद कर सकता है। नींबू में मौजूद विटामिन-सी और एंटीऑक्सीडेंट त्वचा को हाइड्रेट रखने में मदद कर सकते हैं।
फेस मास्क तैयार करने के लिए बाउल में आधा केला और 1 चम्मच नींबू का रस मिलाएं। पेस्ट तैयार करने के लिए इसमें थोड़ा गुलाब जल भी मिलाया जा सकता है। चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट तक रहने दें।
इसे भी पढ़े- कॉम्बिनेशन स्किन वाले लोग गर्मियों में लगाएं ये 5 नैचुरल फेस पैक, कई समस्याएं होंगी दूर
इन फेस मास्क की मदद से आप कॉम्बिनेशन स्किन की समस्याओं को कंट्रोल कर सकते हैं। इनके इस्तेमाल से स्किन में ग्लो और सॉफ्टनेस भी बनी रहेगी। अगर आपको त्वचा से जुड़ी कोई समस्या है, तो ये फेस मास्क इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें।