
Summer Face Packs For Combination Skin: कॉम्बिनेशन स्किन वाले लोग गर्मियों के मौसम में कौन सा फेस पैक लगाएं, इसको लेकर बहुत परेशान रहते हैं, क्योंकि उनके पास एक मिक्स त्वचा होती है। उनके स्किन में ऑयली और ड्राई दोनों एरिया होते हैं। कॉम्बिनेशन स्किन वाले लोगों में माथा, ठोड़ी और नाक के नीचे की त्वचा ऑयली होती है, जबकि गाल और मुंह के आसपास की स्किन ड्राई होती है। इसकी वजह से उन्हें गर्मियों के मौसम में कई समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है। गर्मियों त्वचा पर मौजूद तेल और ग्रीस को करना पड़ता है और त्वचा को ड्राई होने से भी बचाना होता है। कॉम्बिनेशन स्किन वाले लोगों के लिए फेस पैक के भी बहुत कम विकल्प होते हैं। ऐसे में वो त्वचा पर सामान्य स्किन वाले फेस पैक लगा लेते हैं, जो उनकी त्वचा को सूट नहीं करते हैं और नुकसान पहुंचाते हैं। अगर आपके पास भी कॉम्बिनेशन स्किन है और आप अपनी त्वचा के लिए नैचुरल फेस पैक ढूंढ रहे हैं, तो इस लेख में हम आपको 3 आसान फेस पैक बनाने का तरीका बता रहे हैं।
गर्मियों में कॉन्बिनेशन स्किन के लिए फेस पैक- Summer Face Pack For Combination Skin
शहद और दही से बनाएं फेस पैक
- दोनों ही सामग्रियां त्वचा के लिए बहुत लाभकारी हैं। यह त्वचा को नमी प्रदान करने, ठंडक पहुंचाने और गंदगी साफ करने में मदद करती हैं। यह त्वचा को धूप के प्रभाव से बचाते हैं और सनबर्न के प्रभाव को भी कम करते हैं।
- इसे बनाने के लिए एक कटोरी में 1-1 बड़ा चम्मच शहद और दही लें। उसके बाद इसमें 1 चम्मच गुलाब जल डालकर मिक्स करें। बस आपका फेस पैक तैयार है। इसे सामान्य फेस पैक की तरह चेहरे पर प्रयोग करें।
पपीता और केले से बनाएं फेस पैक
- त्वचा में नमी को बनाए रखने और कोमल बनाने के लिए यह फेस पैक बहुत लाभकारी है। यह त्वचा को हाइड्रेट रखने में भी मदद करता है।
- इसे बनाने लिए केले और पपीते के 2-3 टुकड़े मैश कर लें। इन्हें अच्छी तरह मिक्स करें। अब इस मिश्रण 1-1 में शहद और गुलाब जल डालकर मिक्स करें।
खीरे से बनाएं फेस पैक
- खीरा त्वचा को ठंडक पहुंचाने में मदद करता है। यह त्वचा पर तेल को कंट्रोल करने और नमी बनाए रखने में भी मदद करता है। यह त्वचा के लिए एक प्राकृतिक मॉइस्चराइजर के रूप में काम करता है।
- इसे बनाने के लिए आधा खीरा लें और इसे कद्दूकस कर लें। अब आपका इसमें 1-1 चम्मच शहद और दूध की मलाई डालकर मिक्स करना है। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और आंखों पर खीरे के टुकड़े रखें। 15-20 मिनट बाद धो लें।
All Image Source: Freepik