गर्मियों में चेहरे पर लगाएं दूध से बने ये 4 फेस पैक, दूर होंगी कई समस्याएं

Milk Face Pack: गर्मियों में चेहरे की जलन, टैनिंग और रेडनेस मिटाने के लिए आप दूध के फेस पैक ट्राई कर सकते हैं। जानें, इनके बारे में-
  • SHARE
  • FOLLOW
गर्मियों में चेहरे पर लगाएं दूध से बने ये 4 फेस पैक, दूर होंगी कई समस्याएं


Milk Face Packs for Summers in Hindi: गर्मियों में चिलचिलाती धूप और गर्म हवाओं की वजह से हम सभी को त्वचा से जुड़ी कई तरह की समस्याओं से जूझना पड़ता है। टैनिंग और रेडनेस, गर्मियों में त्वचा परेशान करती है। गर्मी के मौसम में अधिकतर लोग टैनिंग और त्वचा पर रेडनेस से परेशान रहते हैं। इसके अलावा, कुछ लोगों को चेहरे पर छोटे-छोटे दानों और जलन जैसी समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है। ऐसे में अक्सर लोग मार्केट में मिलने वाले कूलिंग पैक का इस्तेमाल करते हैं। आप चाहें तो घर पर बने फेस पैक भी ट्राई कर सकते हैं। इसके लिए आप दूध का उपयोग कर सकते हैं। गर्मियों के लिए दूध के फेस पैक काफी फायदेमंद होते हैं। आइए, जानते हैं गर्मियों के लिए चेहरे पर दूध के कौन-से फेस पैक लगाने चाहिए-

गर्मियों में चेहरे पर दूध के फेस पैक- Milk Face Packs for Summers in Hindi

1. दूध और हल्दी पाउडर

गर्मियों में चेहरे पर दूध में हल्दी पाउडर मिलाकर भी चेहरे पर लगाया जा सकता है। इसके लिए आप 1-2 चम्मच दूध लें। इसमें चुटकीभर हल्दी पाउडर मिलाएं। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं। 10-15 मिनट बाद चेहरे को अच्छी तरह से साफ करें। हल्दी और दूध, चेहरे के दाग-धब्बों को मिटाते हैं। आप सप्ताह में 1-2 बार इस पेस्ट को अपने चेहरे पर अप्लाई करें। 

2. दूध और शहद 

आप दूध में शहद मिलाकर भी अपने चेहरे पर लगा सकते हैं। इसके लिए आप दूध में शहद मिलाएं। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं। आधे घंटे बाद आप अपने चेहरे को पानी से साफ कर सकते हैं। आप अच्छे रिजल्ट के लिए इसे हफ्ते में 1-2 बार अप्लाई कर सकते हैं। शहद, त्वचा को मॉइश्चराइज करता है। साथ ही, इससे रूखे और बेजान त्वचा से जुड़ी समस्याएं भी दूर होती हैं।

इसे भी पढ़ें- ग्लोइंग स्किन के लिए लगाएं कच्चे दूध से बने ये 3 फेस पैक, जानें बनाने और लगाने का तरीका

milk face pack

3. दूध और खीरे का रस

आप अपने चेहरे पर दूध में खीरे का रस मिलाकर भी अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आप 2 चम्मच दूध लें। इसमें एक चम्मच खीरे का रस डालें। अब इसे अपने चेहरे पर स्प्रे करें या फिर फेस पैक के तौर पर लगाएं। आप इस फेस पैक को दिन में 1-2 बार अप्लाई कर सकते हैं। खीरे का रस, त्वचा को मॉइश्चराइज करता है। दूध और खीरे का रस, त्वचा के दाग-धब्बों और मुंहासों से भी छुटकारा दिलाता है। यह फेस पैक त्वचा की रेडनेस और जलन को भी कम करता है।

इसे भी पढ़ें- चेहरे पर लगाएं सेब और कच्चे दूध से बना फेस पैक, मिलेंगे कई फायदे

4. दूध और एलोवेरा जेल

दूध और एलोवेरा जेल, दोनों ही त्वचा से जुड़ी समस्याओं को दूर करते हैं। आप भी अपने चेहरे पर दूध और एलोवेरा जेल को मिक्स करके लगा सकते हैं। गर्मियों में दूध और एलोवेरा जेल फेस पैक लगाना बेहद फायदेमंद होता है। इस फेस पैक को लगाने से त्वचा मॉइश्चराइज होती है। यह त्वचा के दाग-धब्बों, मुंहासों, रेडनेस और जलन को भी शांत करता है। गर्मियों में टैनिंग मिटाने के लिए भी आप इस फेस पैक को अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आप एक चम्मच दूध में एलोवेरा जेल मिक्स करें। इसे अपने चेहरे पर अप्लाई करें और आधे घंटे बाद चेहरे को पानी से साफ कर लें। 

Read Next

गर्मियों में बढ़ जाता है टिनिया नाइग्रा इंफेक्शन का जोखिम, एक्सपर्ट से जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके

Disclaimer