गर्मियों में चेहरे पर लगाएं खीरा, एलोवेरा और चावल के आटे का फेस पैक, स्किन बनेगी ग्लोइंग

Cucumber Aloe Vera and Rice flour Face Mask for Summer: गर्मियों में होने वाली टैनिंग, सनबर्न और स्किन इंफेक्शन से खीरा, एलोवेरा और चावल के आटे का फेस पैक राहत दिलाता है। आइए जानते हैं इसके बारे में...  
  • SHARE
  • FOLLOW
गर्मियों में चेहरे पर लगाएं खीरा, एलोवेरा और चावल के आटे का फेस पैक, स्किन बनेगी ग्लोइंग

Cucumber Aloe Vera and Rice flour Face Mask for Summer: गर्मियों में त्वचा को खूबसूरत और ग्लोइंग बनाए रखने के लिए अतिरिक्त देखभाल की जरूरत होती। गर्मी के मौसम में तेज धूप और लू की वजह से सनबर्न, चकत्ते, एलर्जी, पिंपल्स, एक्ने और रैशेज की वजह से खुजली की समस्या होती है। हेल्थ एक्सपर्ट का मानना है कि गर्मियों में सूरज की हानिकारक यूवी किरणों की वजह से स्किन डैमेज हो जाती है। गर्मियों में अगर ज्यादा समय सूरज की किरणों के बीच बिताया जाए, तो स्किन सेंसेटिव हो जाती है। इसकी वजह से त्वचा से जुड़ी समस्याएं होती हैं। गर्मियों में होने वाली त्वचा संबंधी समस्याओं से बचने के बाजार में कई तरह की क्रीम, फेस वॉश और क्लींजर मौजूद हैं। लेकिन आज भी जो बात दादी-नानी के नुस्खों में हैं, वो किसी चीज में नहीं है। पुराने जमाने में जब चेहरे को चमकाने के लिए ब्यूटी प्रोडक्ट मौजूद नहीं थे, तब दादी-नानी किचन की चीजों को इस्तेमाल करती हैं। इसलिए आज हम भी आपको एक ऐसे होममेड फेस पैक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके इस्तेमाल से गर्मियों में आपकी स्किन ग्लोइंग बनेगी।

खीरा, एलोवेरा और चावल के आटे का फेस बनाने के लिए सामग्री

  • खीरा - 1 बड़ा पीस

  • एलोवेरा जेल - 2 बड़े चम्मच
  • चावल का आटा- 2 चम्मच
  • केसर का धागा- 2 पीस
  • हल्दी - 2 चुटकी
  • खीरा, एलोवेरा और चावल के आटे का फेस पैक बनाने का तरीका

    • सबसे पहले खीरे का ऊपरी हिस्सा काटकर उसे कद्दूकस करके निकाल लीजिए। खीरे को कद्दूकस करते वक्त ध्यान दें कि यह ज्यादा पतला रहे।
    • एक बड़ा बाउल लें। बाउल में कद्दूकस किया हुआ खीरा, एलोवेरा जेल, चावल का आटा और हल्दी डालकर अच्छे से मिलाएं।
    • जब सभी चीजें अच्छे से मिक्स हो जाएं, तो तब इसमें केसर के धागे डालकर 2 मिनट के लिए रेस्ट करने के लिए छोड़ दें।
    • जब केसर के धागे फेस पैक में अपना रंग छोड़ दें, तब यह चेहरे पर लगाने के लिए तैयार हो चुका है। अब इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
    • 10 से 15 मिनट तक खीरा, एलोवेरा जेल और चावल के फेस पैक लगाकर रखें। जब फेस पैक सूख जाए, तो फेस पैक को नॉर्मल पानी से धोकर मॉइश्चराइजर लगाएं।
    • गर्मियों में होने वाली प्रॉब्लम से राहत पाने के लिए आप रोजाना या सप्ताह में 3 बार खीरा, एलोवेरा जेल और चावल के आटे का फेस पैक लगा सकते हैं। 

    गर्मियों में खीरे, एलोवेरा जेल और चावल के आटे का फेस पैक लगाने के फायदे- 

    गर्मियों में चेहरे यह फेस पैक लगाने से स्किन में निखार आता है। यह फेस पैक स्किन में कसावट लाता है, जिसकी वजह से स्किन ग्लोइंग बनती है।

    धूप और लू की वजह से गर्मियों में चेहरे पर होने वाले सनबर्न से भी खीरे, एलोवेरा जेल और चावल के आटे का फेस पैक राहत दिलाता है। यह फेस पैक त्वचा को अंदर तक ठंडक पहुंचाता है। जिससे सनबर्न की प्रॉब्लम खत्म होती है।

    यह फेस पैक स्किन में कोलेजन का प्रोडक्शन बढ़ाता है, जिसकी वजह से त्वचा ग्लोइंग बनती है और दाग-धब्बों की समस्या से भी छुटकारा मिलता है।

    All Image Credit: Freepik.com

     

     

     

    Read Next

    त्वचा के कील-मुंहासे दूर करती है सेमल की छाल, आयुर्वेदाचार्य से जानिए इस्तेमाल का तरीका

    Disclaimer