बारिश का मौसम वैसे, तो मन को सुकून देने वाला होता है, लेकिन त्वचा के लिए यह मौसम कई परेशानियों की वजह बन जाता है। वातावरण में बढ़ी हुई नमी और गंदगी की वजह से स्किन पर अक्सर ब्रेकआउट्स, पिंपल्स, ऑयल बिल्डअप और टेक्सचर खराब होना जैसी समस्याएं देखने को मिलती हैं। खासकर जिनकी स्किन ऑयली या सेंसिटिव होती है, उनके लिए यह मौसम एक तरह से टेस्टिंग पीरियड बन जाता है। बाजार में भले ही ढेरों स्किनकेयर प्रोडक्ट्स मौजूद हों, लेकिन कई बार ये न, तो स्किन पर सूट करते हैं और न ही लंबे समय तक असर दिखा पाते हैं। ऐसे में नेचुरल उपायों की ओर रुख करना ही बेहतर होता है, ऐसा ही कुछ किया माया ने।
25 वर्षीय माया सिसोदिया, जो नोएडा की निवासी हैं, पेशे से कंटेंट क्रिएटर हैं और लंबे समय से स्किन टेक्सचर से परेशान थीं, उन्होंने इस बार मानसून में एक खास फैसला लिया। उन्होंने दादी के पुराने नुस्खों को अपनाते हुए घर पर ही एक नेचुरल फेस पैक बनाना शुरू किया और पूरे 1 महीने तक उसका नियमित रूप से इस्तेमाल किया। माया ने इस घरेलू नुस्खे का इतना असरदार रिजल्ट पाया कि उन्होंने अपना रिव्यू सोशल मीडिया पर शेयर किया। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि किस तरह यह फेस पैक उनके चेहरे की खोई हुई नमी, चमक और टेक्सचर वापस ले आया। इस लेख में हम जानेंगे माया के फेस पैक को बनाने का तरीका, उसके फायदे और डॉक्टर की राय।
दादी के नुस्खे से शुरू हुई स्किन केयर जर्नी
माया बताती हैं कि काफी समय से वह ड्राई स्किन, बेजान त्वचा और असमान टेक्सचर से जूझ रही थीं। कई महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स भी खास असर नहीं दिखा पा रहे थे। तभी उन्हें अपनी दादी का किस्सा याद आया। माया ने बताया कि बचपन में दादी हर रविवार को चुकंदर के रस और चावल के आटे से बना फेस पैक लगाती थीं और उनकी स्किन हर वक्त निखरी रहती थी। उसी दिन माया ने तय कर लिया कि अब वह खुद से फेस पैक बनाएंगी और देखेंगी क्या वाकई नेचुरल चीजों में दम है या यह धारणा गलत है।
इसे भी पढ़ें- टैनिंग हटाने के लिए माया ने लगाया 3 इंग्रीडिएंट्स से बना नेचुरल फेस पैक, शेयर किया अनुभव
चुकंदर का रस + चावल का आटा + गुलाब जल = फेस पैक
माया ने बताया कि बाजार के महंगे प्रोडक्ट्स से परेशान होकर उन्होंने अपनी दादी की स्टाइल में घर की रसोई से खूबसूरती की राह चुनी। उन्होंने सिर्फ तीन साधारण सी चीजों से ऐसा फेस पैक बनाया, जिसने उनकी स्किन में कमाल का निखार ला दिया।
फेस पैक बनाने के लिए ये चीजें चाहिए:
- 1 चम्मच चावल का आटा- जो स्किन को एक्सफोलिएट करता है और डेड स्किन हटाता है।
- 2 चम्मच चुकंदर का रस- जिससे स्किन को मिलती है नेचुरल गुलाबी रंगत और एंटीऑक्सिडेंट्स।
- 1 चम्मच गुलाब जल- जो स्किन को ठंडक देता है और बैलेंस करता है।
फेस पैक बनाने का तरीका:
- एक छोटी कटोरी में चावल का आटा डालें।
- उसमें धीरे-धीरे चुकंदर का रस मिलाएं और गाढ़ा पेस्ट तैयार करें।
- अब गुलाब जल मिलाकर स्मूद पैक बना लें।
- इसे चेहरे और गर्दन पर 15 मिनट के लिए लगाएं।
- सूखने पर गुनगुने पानी से हल्के हाथों से धो लें।
- माया ने बताया कि इस पैक को हफ्ते में 2 बार लगाना स्किन टेक्सचर को बहुत बेहतर करता है। इसे लगाने के बाद स्किन पर मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं ताकि नमी बनी रहे।
चुकंदर के रस और चावल के आटे से तैयार फेस पैक वाकई फायदेमंद है?
ओम स्किन क्लीनिक, लखनऊ के वरिष्ठ कंसलटेंट डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ देवेश मिश्रा ने बताया कि चुकंदर और चावल का आटा स्किन के लिए एक बेहतरीन नेचुरल कॉम्बिनेशन है। खासतौर पर जब इन्हें गुलाब जल के साथ मिलाया जाए, तो यह फेस पैक हर तरह की स्किन को निखारने में मदद करता है। डॉ. देवेश कहते हैं कि इस पैक को हफ्ते में 2 बार लगाना सुरक्षित है और इससे स्किन का टेक्सचर धीरे-धीरे बेहतर होता है। यह खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो बाजार के केमिकल प्रोडक्ट्स से बचना चाहते हैं।
1. स्किन को देता है नेचुरल गुलाबी ग्लो
डॉ. देवेश के अनुसार, चुकंदर का रस स्किन में ब्लड फ्लो को बढ़ाता है और ऑक्सीजन सप्लाई सुधारता है। इससे चेहरा फ्रेश और नेचुरली गुलाबी नजर आता है।
2. डेड स्किन हटाए, टेक्सचर सुधारे
चावल का आटा एक माइल्ड स्क्रब की तरह काम करता है। यह स्किन की ऊपरी परत से डेड सेल्स हटाता है और टेक्सचर स्मूद करता है।
3. पिग्मेंटेशन और टैनिंग कम करे
चुकंदर में एंटीऑक्सिडेंट्स होते हैं जो स्किन को डार्क स्पॉट्स, सन टैन और असमान रंगत से बचाते हैं।
4. ठंडक और हाइड्रेशन
गुलाब जल स्किन को सॉफ्ट बनाता है, जलन कम करता है और चेहरे पर ताजगी बनाए रखता है।
5. ऑयली स्किन वालों के लिए वरदान
यह पैक एक्स्ट्रा ऑयल को कंट्रोल करता है और पोर्स को टाइट करता है। जिससे पिंपल्स होने की संभावना कम हो जाती है।
माया ने पहले और बाद में महसूस किया ये फर्क
माया ने बताया कि जब उन्होंने फेस पैक लगाना शुरू किया था, तब उनकी स्किन डल, बेजान और काफी असमान रंगत वाली थी। मॉइश्चराइजर लगाने के बाद भी चेहरा जल्दी ड्राई हो जाता था और पिग्मेंटेशन की वजह से आत्मविश्वास भी कम हो गया था। लेकिन जैसे-जैसे उन्होंने चुकंदर, चावल के आटे और गुलाब जल वाला फेस पैक हफ्ते में 2 बार लगाना शुरू किया, उनकी स्किन में धीरे-धीरे बदलाव नजर आने लगे।
पहले:
- स्किन डल और थकी-थकी लगती थी।
- टेक्सचर अनइवन था, छोटे-छोटे दाने रहते थे।
- चेहरे पर हल्के डार्क स्पॉट और टैनिंग थी।
- पसीने और ऑयल की वजह से दिनभर चिपचिपाहट बनी रहती थी।
बाद में:
- स्किन साफ, स्मूद और नर्म महसूस होने लगी।
- टेक्सचर में सुधार दिखा, चेहरे पर नेचुरल ग्लो आया।
- डार्क स्पॉट हल्के होने लगे और टैनिंग भी कम हुई।
- फेस फ्रेश दिखने लगा और ऑयल कंट्रोल बेहतर हुआ।
- माया ने बताया कि अब जब वो शीशे में खुद को देखती हैं, तो स्किन में जो चमक और ताजगी है, वो उन्हें पहले कभी नहीं मिली थी और ये सब सिर्फ किचन की तीन साधारण चीजों से हुआ है।
माया के अनुभव से ये साफ हो गया कि स्किन टेक्सचर सुधारने के लिए महंगे प्रोडक्ट्स या केमिकल ट्रीटमेंट्स ही एकमात्र विकल्प नहीं हैं। चुकंदर का रस, चावल का आटा और गुलाब जल जैसी आसान चीजें भी त्वचा को नया निखार दे सकती हैं। हालांकि हर स्किन टाइप अलग होती है, इसलिए कोई भी नेचुरल फेस पैक लगाने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह लेना न भूलें।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।
FAQ
चेहरे पर ऐसा क्या लगाएं जिससे चेहरा साफ हो जाए?
चुकंदर का रस, चावल का आटा और गुलाब जल मिलाकर फेस पैक लगाएं। यह त्वचा से गंदगी को हटाकर उसे साफ और ताजा बनाता है।चेहरे का कालापन कैसे हटाएं?
नींबू का रस और शहद मिलाकर हफ्ते में 2 बार लगाएं। यह टैनिंग, डार्क स्पॉट्स और कालापन को धीरे-धीरे हल्का करता है।फेस पर ग्लो कैसे लाएं?
एलोवेरा जेल और गुलाब जल को मिलाकर रोजाना चेहरे पर लगाएं। यह स्किन को हाइड्रेट कर नेचुरल ग्लो लाने में मदद करता है।
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version