कोविड के बाद लोग, अपनी स्किन और हेल्थ के प्रति ज्यादा जागरूक बन गए हैं। अब लोग बिना सोचे-समझे बाजार में मिल रहे उत्पादों पर पैसे खर्च करते, बल्कि पुराने घरेलू उपायों को ट्राई करते हैं और संतुष्ट होने पर उनका इस्तेमाल करते हैं। अक्सर यह देखा गया है कि बाजार में मौजूद केमिकल्स युक्त प्रोडक्ट्स के मुकाबले, घरेलू नुस्खे, त्वचा के लिए ज्यादा सुरक्षित होते हैं। पुराने जमाने में स्किन की कोई भी समस्या होने पर लोग घर या बगीचे में मौजूद नेचुरल इंग्रीडिएंट्स की मदद से ही त्वचा की समस्याओं को दूर करते थे। ऐसा ही एक नुस्खा, एक्ट्रेस और राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने कुछ समय पहले अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा के साथ एक इंटरव्यू किया जिसमें उन्होंने स्किन और बालों से जुड़े कई हैक्स शेयर किए। हम सब जानते हैं कि जया बच्चन को अपने जमाने में लंबे बाल और सादगी भरे चेहरे के लिए पहचाना जाता था। उनके बताए घरेलू नुस्खे को, शमीना खान ने ट्राई किया है और उसका रिव्यू, ओनलीमायहेल्थ के 'स्किन केयर डायरीज' मुहिम के जरिए शेयर किया है, तो चलिए जानते हैं स्किन ब्राइटनिंग पैक पर शमीना का सेल्फ ट्राई रिव्यू।
View this post on Instagram
मुरझाए चेहरे और टैनिंग ने कर दिया था परेशान
राजस्थान की रहने वाली 27 वर्षीय शमीना खाना पेशे से कंटेंट क्रिएटर हैं। शमीना, ग्लो विथ सिम्मी नाम का चैनल चलाती हैं और उस पर स्किन और बालों से संबंधित नुस्खों को ट्राई करके अपना अनुभव शेयर करती हैं। शमीना के साथ हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि वो वीडियोज शूट करती हैं जिसके कारण उनकी त्वचा को हार्श लाइट के प्रभाव से गुजरना पड़ता है। तेज लाइट और स्क्रीन पर काम के चलते उनकी त्वचा और आंखों के पास का एरिया डल हो जाता है। शमीना ने बताया कि कई बार शूट के कारण उन्हें बाहर भी निकलना पड़ता है जिससे स्किन में टैनिंग नजर आने लगती थी। स्किन टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए और स्किन को ब्राइट बनाने के लिए शमीना ने जया बच्चन का बताया फेस पैक ट्राई किया जिसे उनकी नानी भी लगाया करती थीं।
इसे भी पढ़ें- टैनिंग हटाने के लिए माया ने लगाया 3 इंग्रीडिएंट्स से बना नेचुरल फेस पैक, शेयर किया अनुभव
जया बच्चन आज भी लगाती हैं यह स्किन ब्राइटनिंग फेस पैक- Skin Brightening Face Pack Shared By Jaya Bachchan
जया बच्चन ने अपनी बेटी श्वेता बच्चन नंदा के साथ उनकी नातिन नव्या नवेली नंदा द्वारा संचालित इंटरव्यू में बताया कि जया, बचपन से ही अपनी मां का बताया फेस पैक लगाती आई हैं। आज भी वो यही पैक, अपनी त्वचा पर लगाती हैं। साथ ही उन्होंने अपनी बेटी श्वेता को भी यही पैक लगाने की सलाह दी थी। इंटरव्यू में जया ने बताया कि उनकी त्वचा पर पहले काफी अनचाहे बाल थे, जो इस पैक की मदद से धीरे-धीरे कम हुए और त्वचा की गंदगी को दूर करने के लिए और त्वचा में निखार लाने के लिए यह पैक बहुत असरदार है। इस फेस पैक को बनाने के लिए केवल 3 इंग्रीडिएंट्स की जरूरत होती है- मलाई, आटा और हल्दी।
मेरी नानी का टैनिंग दूर करने वाला नुस्खा: शमीना
शमीना खान ने बताया कि जया बच्चन के बताए पैक को, शमीना की नानी भी इस्तेमाल किया करती थीं। जब भी शमीना नानी के घर जाती थीं, वो हमेशा बच्चों को मलाई, आटे और हल्दी से बने पैक को लगाने की सलाह देती थीं। शमीना की नानी ने उन्हें बताया कि इस पैक को इस्तेमाल करने से टैनिग की समस्या दूर होती है और त्वचा में निखार आता है।
मलाई, आटे और हल्दी ने बनाएं स्किन ब्राइटनिंग पैक- Skin Brightening Pack
शमीना ने बताया कि स्किन ब्राइटनिंग पैक को तैयार करने का तरीका बहुत आसान है। कोई भी इसे तैयार कर सकता है। यह केवल फेस पैक नहीं है, आप इसे हाथ-पैर और बाकि त्वचा पर भी लगा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इस पैक को बनाने का आसान तरीका-
सामग्री: मलाई, आटा और हल्दी
विधि:
- एक बाउल में आटा लें और उसमें दूध की मलाई को मिलाएं।
- अब इस मिश्रण में चुटकी भर हल्दी मिलाएं।
- तीनों सामग्रियों को अच्छी तरह से मिलाने के बाद त्वचा पर अप्लाई करें।
इस्तेमाल का तरीका:
- पैक को चेहरे और त्वचा के अन्य हिस्से पर लगाने के बाद, उसे सूखने दें।
- इसके बाद, हाथ से रगड़ते हुए, पैक को निकालें।
- पैक के साथ, त्वचा की गंदगी भी निकल जाएगी।
- इस पैक को हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल कर सकते हैं।
फेशियल हेयर्स और दाग-धब्बों से छुटकारा मिला
शमीना ने बताया कि इस पैक को लगाकर, त्वचा की रंगत में सुधार हुआ। इसके अलावा त्वचा में मौजूद टैनिंग भी कम हो गई। शमीना ने बताया कि इस ब्राइटनिंग पैक को लगाने से त्वचा मुलायम, साफ और ग्लोइंग नजर आती है। इस पैक में किसी प्रकार के केमिकल्स मौजूद नहीं है, इसलिए यह स्किन के लिए सुरक्षित है। शमीना ने बताया कि इस पैक के नियमित इस्तेमाल से उनके चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बे, तो कम हो गए और साथ-साथ फेशियल हेयर्स भी कम हो गए।
इस लेख में हमने मलाई, आटे और हल्दी से बनने वाले फेस पैक के फायदे, इसे बनाने का तरीका और इससे जुड़ी, शमीना की यादों की झलक भी ले ली। आप भी इस पैक को ट्राई कर सकते हैं।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।
video credit: tira beauty and navya naveli nanda
FAQ
चेहरे पर मलाई लगाने के क्या फायदे हैं?
मलाई में मौजूद लैक्टिक एसिड त्वचा को मुलायम बनाता है, डेड स्किन से छुटकारा दिलाता है और नेचुरल नमी लौटाता है। इस पैक से चेहरे की झुर्रियां भी कम होती हैं।घर पर स्किन ब्राइटनिंग के लिए कौन सा फेस पैक बेस्ट है?
नींबू और हल्दी का फेस पैक स्किन ब्राइटनिंग के लिए अच्छा है। यह टैनिंग हटाता है, पिग्मेंटेशन को कम करता है और चेहरे को ग्लोइंग बनाता है।चेहरे के लिए सबसे अच्छा फेस पैक कौन सा है?
एलोवेरा, शहद और चंदन से बना फेस पैक, मुंहासों को कम करता है, त्वचा को ठंडक देता है और स्किन टोन को ब्राइट करता है।