मानसून का मौसम जहां एक तरफ राहत देता है, वहीं दूसरी तरफ स्किन के लिए कई परेशानियां भी लेकर आता है। इस मौसम में उमस और नमी के कारण त्वचा मुरझा जाती है, स्किन डल नजर आने लगती है। लखनऊ के विकास नगर में स्थित प्रांजल आयुर्वेदिक क्लीनिक के डॉ मनीष सिंह ने बताया कि बारिश के कारण गंदगी और बैक्टीरिया भी एक्टिव हो जाते हैं, जिससे पिंपल्स, दाने और स्किन डलनेस बढ़ जाती है। ऐसे में बाजार के ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर खर्च करने के बजाय अगर आप अपने किचन के कुछ नेचुरल इंग्रीडिएंट्स से बने फेस पैक लगाएं, तो चेहरे पर नेचुरल ग्लो और निखार लौट सकता है। इस लेख में हम आपको बता रहे हैं मानसून में स्किन को चमकदार और हेल्दी बनाने के लिए 3 आसान और असरदार फेस पैक- टमाटर-शहद फेस पैक, बेसन-दही फेस पैक और नीम-गुलाब जल फेस पैक के बारे में। ये सभी फेस पैक न सिर्फ स्किन को डीप क्लीन करते हैं, बल्कि स्किन टोन को भी बेहतर बनाते हैं और पिंपल्स को भी कंट्रोल करते हैं। आगे लेख में जानेंगे इन फेस पैक को लगाने का सही तरीका और फायदे।
1. टमाटर और शहद का फेस पैक- Tomato and Honey Face Pack
फायदे:
टमाटर में नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट होते हैं जो स्किन टोन को लाइट करते हैं। शहद, स्किन को मॉइश्चराइज करता है और एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है। ये फेस पैक, डल और ऑयली स्किन के लिए बेहतरीन है।
कैसे बनाएं?:
1 चम्मच टमाटर का रस लें।
इसमें 1 चम्मच शहद मिलाएं।
अच्छे से मिक्स करके चेहरे पर लगा लें।
कैसे लगाएं?:
- चेहरे को साफ करें और इस पेस्ट को पूरे चेहरे पर लगाएं।
- 15 मिनट के लिए छोड़ दें।
- फिर गुनगुने पानी से धो लें।
- हफ्ते में 2 बार इस फेस पैक को लगा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- स्किन डलनेस कम करने के लिए सोने से पहले लगाएं ये 5 चीजें, निखर जाएगी आपकी त्वचा
2. बेसन और दही का फेस पैक- Besan and Curd Face Pack
फायदे:
बेसन स्किन की डीप क्लीनिंग करता है और दही स्किन को मुलायम बनाती है। ये फेस पैक डेड स्किन हटाने, पिग्मेंटेशन कम करने और स्किन को ब्राइट करने में मदद करता है।
कैसे बनाएं?:
- 1 चम्मच बेसन लें।
- इसमें 1 चम्मच दही मिलाएं।
- गाढ़ा पेस्ट बनाएं।
कैसे लगाएं?:
- चेहरा धोकर पैक लगाएं।
- फेस पैक को सूखने तक छोड़ें (15-20 मिनट)।
- हल्के हाथों से स्क्रब करते हुए त्वचा को धो लें।
- हफ्ते में 2-3 बार फेस पैक का इस्तेमाल करें।
3. नीम और गुलाब जल फेस पैक- Neem and Rose Water Face Pack
फायदे:
नीम में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं जो पिंपल्स और स्किन इंफेक्शन को रोकते हैं। गुलाब जल स्किन को ठंडक और ताजगी देता है। ये फेस पैक खासतौर पर एक्ने-प्रोन और सेंसिटिव स्किन वालों के लिए फायदेमंद है।
कैसे बनाएं?:
- 1 चम्मच नीम पाउडर या पेस्ट लें।
- इसमें आधा चम्मच गुलाब जल मिलाएं।
- गाढ़ा पेस्ट बनाकर लगाएं।
कैसे लगाएं?:
- फेस को क्लीन करें।
- इस पैक को लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ें।
- ठंडे पानी से त्वचा को धो लें।
- हफ्ते में 2 बार लगाएं।
मानसून में स्किन को हेल्दी बनाए रखना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, लेकिन अगर आप इन घरेलू फेस पैक को नियमित रूप से अपनाएं, तो आपकी स्किन फिर से चमकने लगेगी। इन किचन इंग्रीडिएंट्स से बना हर पैक केमिकल-फ्री है और साइड इफेक्ट्स से भी बचाता है। इसे मानसून में अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल करें और ग्लोइंग और फ्रेश त्वचा पाएं।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।
FAQ
डल स्किन को कैसे ठीक करें?
डल स्किन को ठीक करने के लिए नियमित एक्सफोलिएशन करें, हाइड्रेटिंग मॉइश्चराइजर लगाएं और एंटी-ऑक्सीडेंट युक्त डाइट लें। धूप से बचाव करना भी जरूरी है।डेड स्किन को कैसे खत्म करें?
डेड स्किन को हटाने के लिए हफ्ते में 1-2 बार स्क्रब करें या केमिकल एक्सफोलिएंट का इस्तेमाल करें। होममेड पैक जैसे ओट्स-हनी से भी मदद मिलती है।मानसून में मेरी त्वचा क्यों फट रही है?
मानसून में ज्यादा नमी और बार-बार गीला रहना त्वचा की प्राकृतिक नमी को बिगाड़ देता है, जिससे त्वचा फटने लगती है। सही मॉइश्चराइजर लगाएं और त्वचा को फटने से बचाएं।