Rose Water Face Packs for Monsoon: मानसून में ज्यादा नमी के कारण, त्वचा पर चिपचिपाहट बनी रहती है। साथ ही, त्वचा पर फोड़े-फुंसियां और मुंहासों की समस्या भी हो जाती है। इस मौसम में अधिकतर लोगों को त्वचा संबंधी समस्याओं से जूझना पड़ता है। इसलिए मानसून में त्वचा को अतिरिक्त देखभाल की जरूरत होती है। इस मौसम में त्वचा पर दाग-धब्बे भी हो जाते हैं। ऐसे में इन सभी समस्याओं से निजात पाने के लिए कई लोग स्किन केयर ट्रीटमेंट लेते हैं। आप चाहें तो घर पर मौजूद चीजों से भी मानसून में चेहरे की चमक को बरकरार रख सकते हैं। गुलाब जल इसमें आपकी मदद कर सकता है। गुलाब जल, त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होता है। यह त्वचा में ठंडक बनाए रखता है। साथ ही, त्वचा को ताजगी और फ्रेशनेस भी प्रदान करता है। आप मानसून में स्किन को हेल्दी बनाए रखने के लिए गुलाब जल के फेस पैक अप्लाई कर सकते हैं।
मानसून में चेहरे पर लगाएं गुलाब जल के ये फेस पैक- Rose Water Face Packs for Monsoon in Hindi
1. गुलाब जल और बेसन
मानसून में आप गुलाब जल और बेसन फेस पैक अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आप 2-3 चम्मच बेसन लें। इसमें गुलाब जल और दूध मिलाएं। फिर इस पेस्ट को अपने चेहरे पर अच्छी तरह लगा लें। 15-20 मिनट बाद चेहरे को पानी से अच्छी तरह धो लें। बेसन, त्वचा को एक्सफोलिएट करता है। इससे त्वचा की गहराई से सफाई होती है। वहीं, गुलाब जल त्वचा को हाइड्रेट करने में मदद करता है। बेसन और गुलाब जल फेस पैक, ऑयली स्किन के लिए फायदेमंद होता है।
2. गुलाब जल और आलू का रस
आप चाहें तो मानसून में गुलाब जल और आलू के रस का फेस पैक अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आप आलू को कद्दूकस करें। फिर इसका रस निकालें। इसमें गुलाब जल मिलाएं और फिर इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगा लें। 15 मिनट बाद चेहरे को पानी से अच्छी तरह धो लें। आलू का रस त्वचा की रंगत को सुधारने में मदद करता है। अगर आपकी ऑयली स्किन है, तो आप इस फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे लगाने से दाग-धब्बों से छुटकारा मिलता है। हालांकि, अगर आपकी स्किन ड्राई है, तो इस फेस पैक को लगाने से बचें।
इसे भी पढ़ें- मानसून में चेहरे पर लगाएं चावल और दही से बना फेस पैक, दूर होंगी स्किन की ये 5 समस्याएं
3. गुलाब जल और मुल्तानी मिट्टी
मानसून में स्किन ऑयली हो जाती है। इससे त्वचा पर चिपचिपाहट बनी रहती है। अगर आपकी स्किन भी ऑयली है, तो गुलाब जल और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक लगाना फायदेमंद हो सकता है। इसके लिए आप मुल्तानी मिट्टी लें। इसमें गुलाब जल मिक्स करें और फिर पेस्ट को चेहरे पर अप्लाई कर लें। जब फेस पैक सूख जाए, तो इसे पानी से अच्छी तरह साफ कर लें। आप इस फेस पैक को सप्ताह में 2-3 बार लगा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- मानसून में चेहरे पर लगाएं तुलसी की पत्तियों से बने ये 4 फेस पैक, स्किन इंफेक्शन से होगा बचाव
4. गुलाब जल और चंदन पाउडर
गुलाब जल और चंदन पाउडर का फेस पैक मानसून के लिए बेस्ट होता है। आप भी मानसून में इस फेस पैक को अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आप 2-3 चम्मच चंदन पाउडर लें। इसमें गुलाब जल मिलाएं और फिर इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगा लें। 20-25 मिनट बाद आप इस पैक को साफ कर सकते हैं। चंदन पाउडर त्वचा की रंगत में सुधार करता है। यह त्वचा के रैशेज और खुजली से भी राहत दिलाता है। आप नियमित रूप से इस फेस पैक को अप्लाई कर सकते हैं।
मानसून में आप भी गुलाब जल का फेस पैक लगा सकते हैं। गुलाब जल त्वचा को हाइड्रेट बनाए रखने में मदद करता है। हालांकि, अगर आपको त्वचा से जुड़ी कोई गंभीर समस्या है, तो गुलाब जल का इस्तेमाल करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।