Expert

अपनी स्किन टाइप के हिसाब से चुनें गुलाब जल से बने ये 5 फेस पैक, आपकी त्वचा रहेगी हेल्दी

गुलाब जल में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण स्किन से जुड़ी की समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं। आइए जानते हैं अलग-अलग स्किन टाइप के लिए गुलाब जल फेस पैक बनाने के तरीकों के बारे में- 
  • SHARE
  • FOLLOW
अपनी स्किन टाइप के हिसाब से चुनें गुलाब जल से बने ये 5 फेस पैक, आपकी त्वचा रहेगी हेल्दी

सदियों से गुलाब जल का इस्तेमाल स्किन केयर के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। गुलाब जल की खुशबू और ठंडक न सिर्फ आपकी स्किन को ताजगी देती है, बल्कि इसमें मौजूद गुण आपकी स्किन को हेल्दी रखने में भी मदद करते हैं। गुलाब जल का स्किन पर उपयोग आपकी त्वचा को हाइड्रेट करने, शांत रखने और बैलेंस रखने का काम करता है। गुलाब जल में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण स्किन से जुड़ी की समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं। लेकिन, अगर आपकी स्किन टाइप के अनुसार आप इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो जरूरी है कि आप इसे सही चीजों के साथ मिलाएं, ताकि ये ज्यादा बेहतर तरीके से आपकी स्किन के लिए काम करें। तो आइए अर्बन क्लैप के साथ काम कर रहीं VLCC सर्टिफाइड ब्यूटीशियन आशू मैसी से जानते हैं स्किन टाइप के हिसाब से गुलाब जल फेस पैक कैसे बनाएं?

स्किन टाइप के अनुसार गुलाब जल फेस पैक

गुलाब जल हर टाइप की स्किन के लिए फायदेमंद होता है, इसलिए इसका इस्तेमाल आप अलग-अलग तरीके से हर स्किन टाइप के फेस पैक बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं- 

1. ऑयली स्किन के लिए गुलाब जल

ऑयली स्किन के लिए आप गुलाब जल में मुल्तानी मिट्टी मिलाकर अपने चेहरे पर फेस मास्क की तरह इस्तेमा कर सकते हैं। इस फेस पैक को स्किन पर लगाने से स्किन पर मौजूद तेल कम होता है और पोर्स को साफ करने में मदद मिलती है। इसके उपयोग से ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स को भी कम करने में मदद मिलती है। गुलाब जल स्किन को संतुलित रखने और नमी बनाए रखने मदद करता है, जिससे स्किन न तो बहुत ड्राई होती है और न ही बहुत ऑयली दिखती है। इस फेस पैक को बनाने के लिए 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में 2 से 3 चम्मच गुलाब जल डालकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें। इसके बाद इस पेस्ट को अपने पूरे चेहरे र लगाएं और 15 मिनट के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।

इसे भी पढ़ें: टैनिंग की समस्या को दूर करता है दूध, बेसन, चंदन और गुलाब जल से बना फेसपैक, जानें उपयोग का तरीका

2. सेंसिटिव स्किन के लिए गुलाब जल

सेंसिटिव स्किन की समस्या होने पर गुलाब जल का इस्तेमाल आपकी स्किन के लिए फायदेमंद होता है। आप एलोवेरा जेल और गुलाब जल के मिश्रण को अपने चेहरे पर लगा सकते हैं। इस मिश्रण को चेहरे पर लगाने से स्किन को ठंडक मिलती है, जिससे जलन, खुजली और रेडनेस जैसी समस्याओं से राहत मिलती है। गुलाब जल स्किन की रेडनेस और सूजन को कम करता है। नियमित रूप से इस मिश्रण को चेहरे पर लगाने से स्किन को सॉफ्ट और स्मूद बनाने में मदद मिलती है। आप 1 चम्मच ताजा एलोवेरा जेल में 2 चम्मच गुलाब जल मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं और कुछ समय बाद अपने चेहरे को साफ कर लें।

3. ड्राई स्किन के लिए गुलाब जल

ड्राई स्किन दिखने में काफी खराब लग सकती है, फटी और रूखी त्वचा आपके चेहरे की रौनक को पूरी तरह छीन लेती है। ऐसे में आप गुलाब जल, शहद और दही से बने फेस पैक का उपयोग कर सकते हैं। इस पैक को लगाने से स्किन नेचुरल नॉइश्चराइज होती है, जो स्किन को नमीयुक्त रखता है। इसके अलावा. यह डेड स्किन सेल्स को हटाने और स्किन को एक्सफॉलिएट करने के साथ स्किन को हाइड्रेट रखने, शांत करने और ड्राइनेस दूर करने में मदद करता है। इस फेस पैक को बनाने के लिए आप 1 चम्मच शहद, 1 चम्मच ताजा दही और 1 चम्मच गुलाब जल को अच्छी तरह मिला लें और फिर इस पैक को अपनी स्किन पर बराबर मात्रा में लगाकर 15 मिनट बाद अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।

Rose-Water-Face-Packs-inside

4. एक्ने वाली स्किन के लिए गुलाब जल

एक्ने टाइप स्किन वाले लोगों की त्वचा पर बार-बार एक्ने निकलने की समस्या होती है। लेकिन, बार-बार एक्ने निकलने की समस्या से राहत पाने के लिए आप अपनी स्किन पर गुलाब जल, बेसन और हल्दी से बने फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फेस पैक का नियमित इस्तेमाल स्किन से गंदगी निकालने और तेल को हटाकार पोर्स को साफ करने में मदद करता है। इसके अलावा इसमें मौजूद हल्दी में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं, जो स्किन पर बैक्टीरिया से लड़कर एक्ने को कम करते हैं। ये फेस पैक स्किन को ठंडक देकर सूजन और जलन को कम करने में मदद करता है। इस फेस पैक को बनाने के लिए आप 2 चम्मच बेसन, 1/4 चम्मच हल्दी को 2 चम्मच गुलाब जल के साथ अच्छी तरह मिलाएं और फिर अपने चेहरे पर लगा लें। मास्क सूखने के बाद हल्के हाथों से रगड़ते हुए अपना चेहरे धो लें।

इसे भी पढ़ें: कमजोर और टूटते बालों में लगा सकते हैं नारियल तेल और गुलाब जल, जानें इसके फायदे

5. पिग्मेंटेशन वाले स्किन के लिए गुलब जल

पिग्मेंटेशन के कारण स्किन का रंग बदलने लगता है, जो दिखने में खराब लग सकता है। ऐसे में अपनी स्किन को स्वस्थ और पिग्मेंटेशन फ्री बनाए रखने के लिए आप अपनी स्किन पर गुलाब जल से बना ये फेस मास्क उपयोग कर सकते हैं। इस मास्क का इस्तेमाल करने से स्किन को शांत करने और रंगत में सुधार करने में मदद मिल सकती है। नींबू में मौजूद विटामिन C आपकी स्किन की टैनिंग और डार्क स्पॉट्स को हल्का करने में मदद करते हैं। इतना ही नहीं, गुलाब जल पिग्मेंटेशन को कम करने में मदद करता है, जिससे स्किन टोन बराबर होता है।

निष्कर्ष

हर स्किन टाइप की जरूरतें अलग-अलग होती हैं, जिन्हें नेचुरल चीजों की मदद से बेहतर रखा जा सकता है। गुलाब जल में मौजूद गुण और ठंडक अलग-अलग चीजों के साथ मिलाकर आपके हर टाइप की स्किन के लिए फायदेमंद होती है। लेकिन, ध्यान रहे किसी भी नई चीज को पहली बार अपनी स्किन पर लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें, ताकि उसमें मौजूद चीजों के कारण अगर आपको एलर्जी हो तो इसके बारे में पता लगाया जा सके।
Image Credit: Freepik 

FAQ

  • गुलाब जल चेहरे पर लगाने का सही तरीका क्या है?

    गुलाब जल का इस्तेमाल आप कई तरीके से अपने चेहरे पर कर सकते हैं। आप इसे क्लींजर के रूप में कॉटन बॉल में भिगोकर अपने चेहरे को साफ कर सकते हैं। टोनर के रूप में गुलाब जल को चेहरे पर स्प्रे कर सकते हैं और आप इसे अपने फेस पैक में मिलाकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • रोज रात को गुलाब जल लगाकर सोने से क्या होता है?

    रात में चेहरे पर गुलाब जल लगाकर सोने से सुबह आपका चेहरा ग्लो करता है। गुलाब जल में एंटी-माइक्रोबियल गुण होते हैं, जो आपकी स्किन को इंफेक्शन या खुजली की समस्या से राहत दिलाते हैं और स्किन का निखार बढ़ाते हैं।
  • गुलाब जल में क्या गुण होते हैं?

    गुलाब जल में कई गुण मौजूद होते हैं, जो आपकी स्किन को हेल्दी और मुलायम बनाए रखने में अहम भूमिका निभाती है। गुलाब जल में एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटीऑक्सीडेंट और एस्ट्रिंजेंट गुण होते हैं, जो स्किन के रंग को बेहतर बनाने में मदद करते हैं।

 

 

 

Read Next

धूप से त्वचा झुलस जाने पर न करें इन 7 स्‍क‍िन केयर प्रोडक्‍ट्स का इस्तेमाल, बढ़ा सकते हैं जलन और रैशेज

Disclaimer

TAGS