Skin Care Products to Avoid in Sunburn: गर्मियों में तेज धूप के संपर्क में आने से त्वचा जल सकती है, जिसे सनबर्न कहते हैं। सनबर्न होने पर त्वचा रेड, सेंसिटिव और रूखी हो जाती है, जिससे जलन, खुजली और स्किन के छिलने जैसी समस्याएं हो सकती हैं। ऐसे में त्वचा को खास देखभाल की जरूरत होती है। हालांकि, कई लोग सनबर्न के बाद राहत पाने के लिए तुरंत कोई भी स्किन केयर प्रोडक्ट लगा लेते हैं, लेकिन सभी प्रोडक्ट्स सुरक्षित नहीं होते। कुछ प्रोडक्ट्स त्वचा को और ज्यादा नुकसान पहुंचा सकते हैं, जिससे जलन और बढ़ सकती है। खासतौर पर एल्कोहल युक्त टोनर, एसिड बेस्ड स्किन केयर प्रोडक्ट्स, रेटिनॉल क्रीम या हार्श स्क्रब्स सनबर्न वाली त्वचा पर लगाने से बचना चाहिए। इनसे त्वचा और ज्यादा ड्राई व सेंसिटिव हो सकती है। सनबर्न के बाद त्वचा को ठंडक और नमी देने वाले प्रोडक्ट्स का ही इस्तेमाल करें, जिससे स्किन तेजी से ठीक हो सके। इस लेख में हम विस्तार से बताएंगे कि सनबर्न के बाद किन स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, ताकि आपकी त्वचा को जल्दी आराम मिल सके और वह दोबारा स्वस्थ दिखे।
1. एल्कोहल युक्त टोनर- Alcohol Based Toner
एल्कोहल त्वचा को और ज्यादा रूख बना सकता है, जिससे त्वचा में जलन और बढ़ सकती है। सनबर्न के बाद एल्कोहल-बेस्ड टोनर लगाने से त्वचा में खिंचाव और रैशेज हो सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- सनबर्न और टैनिंग में क्या अंतर है? डॉक्टर से जानें
टॉप स्टोरीज़
2. स्क्रब और एक्सफोलिएंट्स- Scrubs & Exfoliants
सनबर्न (Sunburn) के बाद त्वचा पहले से ही सेंसिटिव होती है, ऐसे में स्क्रब या एक्सफोलिएंट लगाने से त्वचा पर जलन और सूजन हो सकती है, जिससे रिकवरी धीमी हो सकती है।
3. केमिकल युक्त सनस्क्रीन- Chemical Based Sunscreen
सनबर्न के बाद केमिकल युक्त सनस्क्रीन का इस्तेमाल करने से जलन और बढ़ सकती है। ऐसे में मिनरल-बेस्ड सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें।
4. परफ्यूम और फ्रेगरेंस युक्त प्रोडक्ट्स- Perfumed & Fragranced Products
परफ्यूम युक्त लोशन, क्रीम या मॉइश्चराइजर लगाने से सनबर्न वाली त्वचा में जलन और खुजली बढ़ सकती है। इसलिए ऐसे स्किन प्रोडक्ट्स से बचना चाहिए।
5. भारी और ग्रीसी क्रीम्स- Heavy & Greasy Creams
सनबर्न के बाद त्वचा को सांस लेने की जरूरत होती है। ऐसे में बहुत भारी या ग्रीसी क्रीम लगाने से स्किन पोर्स बंद हो सकते हैं और पसीना ज्यादा निकल सकता है, जिससे त्वचा की जलन बढ़ सकती है।
6. ब्लीचिंग और एंटी-एजिंग क्रीम्स- Bleaching & Anti-Aging Creams
ब्लीचिंग एजेंट्स और रेटिनॉल युक्त एंटी-एजिंग क्रीम्स सनबर्न वाली त्वचा पर लगाने से त्वचा में जलन और स्किन रेडनेस बढ़ सकती है।
7. सैलिसिलिक और ग्लाइकोलिक एसिड प्रोडक्ट्स- Salicylic & Glycolic Acid Products
सनबर्न होने पर किसी भी प्रकार के एसिड-बेस्ड प्रोडक्ट्स, जैसे सैलिसिलिक एसिड और ग्लाइकोलिक एसिड वाले फेस वॉश या सीरम का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, क्योंकि ये त्वचा को और ज्यादा सेंसिटिव बना सकते हैं।
सनबर्न होने पर त्वचा की देखभाल में विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। ऊपर बताए गए स्किन केयर प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से बचकर आप त्वचा को जल्द राहत दिला सकते हैं और जलन को कम कर सकते हैं।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।
image credit: gentlecure.com