Salicylic acid daily use: सैलिसिलिक एसिड इन दोनों काफी ट्रेंड में है। ये एक ऐसा इंग्रीडिएंट है जो कि आपको हर एंटी एक्ने और दाग-धब्बे साफ करने वाले स्किन प्रोडक्ट्स में देखने को मिलेगा। बहुत से लोग इसे अपनी त्वचा की गहराई से सफाई के लिए रेगुलर इस्तेमाल करते हैं। उन्हें लगता है कि इसके इस्तेमाल से स्किन पोर्स साफ होने के साथ डार्क स्पॉट्स, पिग्मेंटेशन और टैनिंग में भी कमी आती है। लेकिन, सवाल ये है कि क्या रोज सैलिसिलिक एसिड का इस्तेमाल सही है? आइए जानते हैं इस बारे में Bhuvneshwari Jadeja Shaktawat, Celebrity Skincoach, owner & founder : Skin Studio by- Bhuvneshwari से विस्तार में। पर इससे पहले जान लेते हैं सैलिसिलिक एसिड क्या है?
सैलिसिलिक एसिड क्या है-What is Salicylic acid
सैलिसिलिक एसिड एक प्राकृतिक रूप से पाया जाने वाला कंपाउंड है जो विलो पेड़ों की छाल (bark of willow trees) से प्राप्त होता है। असल में सैलिसिलिक एसिड केराटोलिटिक (keratolytic) है यानी एक ऐसा यौगिक जो त्वचा की बाहरी परत को तोड़ता है जिससे मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाना आसान हो जाता है। इससे सेलुलर टर्नओवर को बढ़ावा मिलता है और नए हेल्दी स्किन सेल्स को बढ़ावा मिलता है। यह बीटा-हाइड्रॉक्सी एसिड (Beta Hydroxy Acids) में आते हैं जो त्वचा की सतह को एक्सफोलिएट करने में कारगर तरीके काम करते हैं। इससे स्किन का टैक्सचर बेहतर होता है और त्वचा पूरी तरह से हेल्दी रहती है।
इसे भी पढ़ें: सैलिसिलिक एसिड वाले फेस वॉश से दूर होती हैं एक्ने, दाग-धब्बे जैसी कई समस्याएं, जानें अन्य फायदे
क्या रोज सैलिसिलिक एसिड वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल सही है- Is salicylic acid ok to use daily in Hindi
सैलिसिलिक एसिड, एक बेहतरीन एक्सफोलिएटर है लेकिन रोजाना इसका इस्तेमाल आपकी स्किन को ड्राई कर सकती है और इसे इरिटेट कर सकती है। अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो आपकी समस्या और बढ़ सकती है और त्वचा ज्यादा सेंसिटिव और इरिटेट हो सकती है। इसके अलावा अगर आपकी स्किन ऑयली या फिर एक्ने प्रोन है तो लो कंसंट्रेशन (low concentration-0.5%-2%) वाला फेस वॉश कभी-कभी इस्तेमाल किया जा सकता है। लेकिन, रोजाना इस्तेमाल के लिए ऑर्गेनिक फेस और बॉडी वॉश बेहतर होता है जो नैचुर इंग्रीडिएंट्स से बना हो और स्किन को जेंटली क्लीन करें।
ऑयली स्किन वालों के लिए सैलिसिलिक एसिड
ऑयनी स्किन वाले लोगों में सीबम उत्पादन ज्यादा होता है जिससे त्वचा में तेल के कण जमा हो जाते हैं। इससे यह गंदी के साथ रिएक्ट करके बैक्टीरियल ग्रोथ का कारण बनते हैं। इससे आपको एक्ने की समस्या हो सकती है। ऐसे लोगों के लिए सैलिसिलिक एसिड का इस्तेमाल काफी प्रभावी तरीके से काम करता है। सैलिसिलिक एसिड तेल में अधिक घुलनशील होते हैं जिस वजह से ये त्वचा कोशिकाओं की लिपिड परतों को तोड़ते हैं और पानी में घुलनशील उत्पादों की तुलना में त्वचा में अधिक गहराई तक प्रवेश करते हैं। फिर यह स्किन से डेड सेल्स सफाया करते हैं, स्किन पोर्स से गंदगी को डिटॉक्स करते हैं और बैक्टीरियल ग्रोथ को रोकते हैं। इससे त्वचा पर एक्ने की समस्या नहीं होती और आपकी स्किन भी काफी हद तक हेल्दी रहती है।
इसे भी पढ़ें: क्यों माना जाता है सैलिसिलिक एसिड को स्किन के लिए फायदेमंद? जानें इस ब्यूटी इंग्रीडिएंट के फायदे-नुकसान
कब इस्तेमाल करें सैलिसिलिक एसिड
एक्सपर्ट की मानें तो सैलिसिलिक एसिड के इस्तेमाल से आप अपने ब्लॉक पोर्स को साफ कर सकते हैं इसलिए यह उन लोगों के लिए फायदेमंद है जिन्हें व्हाइटहेड्स, ब्लैकहेड्स और पिंपल्स की समस्या रहती है। इसके अलावा जिन लोगों की स्किन में गंदगी की वजह से सूजन की समस्या रहती है उनके लिए भी सैलिसिलिक एसिड फायदेमंद है। साथ ही अगर आपको लगातार बॉडी एक्ने की समस्या रहती है तो आप सैलिसिलिक एसिड वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
लेकिन, रोजाना और रेगुलर तरीके से सैलिसिलिक एसिड के इस्तेमाल से बचें। क्योंकि किसी भी कैमिकल का रेगुलर स्किन के लिए इस्तेमाल सही नहीं है। ये आपके स्किन पीएच को असंतुलित कर सकते हैं। इसके अलावा इस प्रोडक्ट के इस्तेमाल के बाद कई बार आपको दूसरे प्रोडक्ट्स से रिएक्शन हो सकता है। तो एक्सपर्ट से बात करके ही सैलिसिलिक एसिड का इस्तेमाल करें।