Skin Types Suitable for Salicylic Acid in hindi: आजकल लड़कियों को स्किन से जुड़ी समस्या ज्यादा हो रही हैं। चेहरे पर पिंपल्स, एक्ने और दाग-धब्बों से आज हर लड़की परेशान है। ड्राई स्किन हो तो फिर भी चेहरे पर समस्याएं कम नजर आती हैं, लेकिन ऑयली स्किन वालों की प्रॉब्लम का तो जैसे कई ठिकाना ही नहीं रहता है। ऐसे में स्किन प्रॉब्लम को ठीक करने के लिए लोग बाजार से कई तरह की क्रीम, फेस वॉश, फेस मास्क लेकर आते हैं और इस्तेमाल करते हैं। अगर आप भी अपनी त्वचा के लिए बाजार में मिलने वाले कई प्रोडक्ट यूज कर चुके हैं, तो आपने सैलिसिलिक एसिड के बारे में जरूर सुना होगा। सैलिसिलिक एसिड एक ऐसा केमिकल है, जो इन दिनों हर तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट में इस्तेमाल होता है। हालांकि ज्यादातर लोगों को इस बात की जानकारी ही नहीं होती है कि सैलिसिलिक एसिड किस स्किन टाइप को सूट करता है। मेरी ही तरह सैलिसिलिक एसिड को लेकर आपके मन में भी यह सवाल काफी समय से घूम रहा है तो इसका जवाब डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. आंचल पंत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करके दिया है।
किन्हें इस्तेमाल करना चाहिए सैलिसिलिक एसिड का इस्तेमाल?
डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. आंचल पंत के अनुसार सैलिसिलिक एसिड का इस्तेमाल ऑयली स्किन वाली लोगों के लिए बेस्ट होता है। एक्सपर्ट का कहना है कि ऑयली स्किन वाले लोगों को दाग-धब्बे की समस्या होती है। सैलिसिलिक एसिड एक ऐसा केमिकल है, जो ऑयली स्किन पर होने वाली चिपचिपाहट को कम करता है। इसके अलावा यह ग्लैंड द्वारा प्रोड्यूस होने वाले तेल को आसानी से बाहर निकालने में मदद भी करता है। सैलिसिलिक एडिस स्किन पर जमने वाले एक्स्ट्रा तेल को कम करने और सीबम लेवल को भी घटाने में मददगार होता है।
View this post on Instagram
सैलिसिलिक एसिड का इस्तेमाल कब करें
डॉ. आंचल पंत के अनुसार ऑयली स्किन वाले लोगों को सैलिसिलिक एसिड का इस्तेमाल हमेशा रात में करना चाहिए। दरअसल, दिन में लोगों को लंबे समय तक धूप, धूल और प्रदूषण के संपर्क में रहना पड़ता है। ऐसे में सैलिसिलिक एसिड ज्यादा असरदार साबित नहीं होता है। वहीं, जब सैलिसिलिक एसिड का इस्तेमाल रात में किया जाता है तो यह स्किन पर सही तरीके से काम करती है।
सैलिसिलिक एसिड कैसे इस्तेमाल करें
स्किन पर इस केमिकल का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले चेहरे को पानी और फेस वॉश से क्लीन करें। चेहरे को क्लीन करने के बाद सैलिसिलिक एसिड की दो बूंद लें और उंगलियों की मदद से चेहरे पर लगाएं। आपको सैलिसिलिक एसिड को सर्कुलर मोशन में मसाज करते हुए चेहरे पर लगाना है।
Image Credit: Freepik.com