रोज मेकअप करने वाले लोग स्किन की देखभाल कैसे करें? बता रही हैं एक्सपर्ट

Is daily makeup good for skin: अगर आप भी रोज मेकअप करना पसंद करते हैं, तो आपको त्वचा की खास देखभाल करने की जरूरत हो सकती है।   
  • SHARE
  • FOLLOW
रोज मेकअप करने वाले लोग स्किन की देखभाल कैसे करें? बता रही हैं एक्सपर्ट


How To Take Care of Skin If Your Wear Makeup Daily: हर लड़की के लिए उसकी खूबसूरती बहुत मायने रखती है। इसलिए अपनी त्वचा की देखभाल करना हर लड़की की आदत होती है। किसी की खूबसूरती में चार-चांद लगाने के लिए मेकअप एक अच्छा विकल्प हो सकता है। मेकअप करना कई लोगों के काम से भी जुड़ा होता है, तो वहीं कई महिलाओं रोज मेकअप करना पसंद होता है। कई लोग मानते हैं कि मेकअप करने से उनकी त्वचा पर मुहांसे होने लगते हैं, तो वहीं मेकअप उतरने के बाद कई लोगों की स्किन डल भी नजर आने लगती है। ऐसे होने का मुख्य कारण हो सकते है मेकअप के लिए सही स्किन केयर फॉलो न करना। क्योंकि इसके कारण मेकअप प्रोडक्ट्स स्किन सेल्स में जाने लगते हैं, जिससे स्किन एलर्जी और इरिटेशन होने लगती है। तो आइए आज इसी विषय पर बात करते हुए जानें मेकअप के दौरान त्वचा की देखभाल कैसे की जाए। 

makeup

रोज मेकअप करने वाले लोग स्किन की देखभाल कैसे करें- How To Take Care of Skin If Your Wear Makeup Daily 

रोज क्लींजिग जरूर करें

अगर आप रोज मेकअप करना पसंद करते हैं, तो क्लींजिंग आपकी स्किन केयर का पहला स्टेप होना चाहिए। क्लींजिंग अवॉइड करने से स्किन पोर्स में मेकअप प्रोडक्ट्स जाने लगते हैं, इससे स्किन में डलनेस की समस्या होने लगती है। इसलिए दिन में दो बार क्लींजिंग जरूर करनी चाहिए। 

डेली हैवी मेकअप न करें

अगर आपको रोज मेकअप करना पड़ता है, तो कोशिश करें कि आप हैवी मेकअप की जगह लाइट मेकअप करें। इससे आपकी स्किन पर कम मेकअप प्रोडक्ट्स इस्तेमाल होंगे और प्रोडक्ट्स स्किन को नुकसान नहीं कर पाएंगे। ऐसे में आप डार्क स्पॉट्स को छुपाने के लिए कंसीलर इस्तेमाल कर सकते हैं और लाइट मेकअप या नेचुरल मेकअप कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- हफ्ते में एक दिन बिल्कुल न करें मेकअप, त्वचा को मिलेंगे ये जबरदस्त फायदे

स्किन के मुताबिक प्रोडक्ट्स चुनें

स्किन को हेल्दी रखने के लिए सही मेकअप प्रोडक्ट चुनना बहुत जरूरी है। अगर आप स्किन टाइप के मुताबिक मेकअप इस्तेमाल नहीं करते हैं, तो इससे आपकी त्वचा को नुकसान हो सकता है। इसके कारण आपको कई स्किन प्रॉब्लम्स हो सकती हैं। 

मेकअप उतारे बिना न सोएं

रात को सोते समय मेकअप हटाना बहुत जरूरी है। अगर आप मेकअप रिमूव करे बिना सो जाते हैं, तो इससे मेकअप प्रोडक्ट्स स्किन सेल्स में चले जाते हैं और त्वचा को नुकसान करने लगते हैं। इसके कारण आपकी स्किन पर डलनेस नजर आ सकती है, साथ ही आपको पिंपल्स की समस्या भी हो सकती है।

इसे भी पढ़ें- त्योहारों पर इस तरह से करें मेकअप, आएगा नेचुरल ग्लो और दिखेंगी खूबसूरत

मेकअप ब्रश भी रोज क्लीन करें

जब हम मेकअप लगाते हैं तो काफी प्रोडक्ट मेकअप ब्रश पर लगा रहता है। अगर आप मेकअप ब्रेश को बिना साफ करे बार-बार इस्तेमाल करते हैं, तो आपको कई स्किन प्रॉब्लम्स हो सकती है। इसलिए आप जितनी बार भी मेकअप करें, मेकअप ब्रश क्लीन करना न भूलें।

इन टिप्स को फॉलो करने से आप स्किन को हेल्दी रख सकते हैं। इससे रोज मेकअप के बावजूद आपकी स्किन को नुकसान नहीं होगा। इस तरह के अन्य लेख आप ओनलीमायहेल्थ की वेबसाइट पर पढ़ सकते हैं। 

 

Read Next

क्या चिमटी से चेहरे के ब्लैकहेड्स निकालना त्वचा के लिए सुरक्षित होता है? जानें एक्सपर्ट से

Disclaimer