Doctor Verified

चेहरे पर मुंहासों का कारण कहीं मेकअप की गलतियां तो नहीं? जानें क्या करें और क्या नहीं

ज्यादा मेकअप करने के कारण स्किन पर पिंपल्स और एक्ने की समस्या बढ़ जाती है, जिससे बचने के लिए आइए जानते हैं क्या करें और क्या नहीं? 
  • SHARE
  • FOLLOW
चेहरे पर मुंहासों का कारण कहीं मेकअप की गलतियां तो नहीं? जानें क्या करें और क्या नहीं

How To Get Rid Of Makeup Acne?- खूबसूरत और परफेक्ट दिखने के लिए महिलाएं अपने चेहरे पर मेकअप करती है। मेकअप न सिर्फ आपकी सुंदरता को निखारता है, बल्कि आपके आत्मविश्वास को भी बढ़ाता है। लेकिन कई महिलाओं को मेकअप लगाने के कारण चेहरे पर एक्ने होने की समस्या बढ़ जाती है। फिर चाहे वे कितने ही महंगे और अच्छी क्वालिटी के मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल क्यों न करती हों। दरअसल मेकअप लगाने के दौरान और बाद में आप कुछ ऐसी गलतियां करते हैं, जो ब्रेकआउट्स का कारण बन सकता है। आइए क्लिनिकल कॉस्मेटोलॉजिस्ट डॉ. भाग्यश्री से जानते हैं मेकअप के कारण एक्ने होने से बचने के लिए क्या करें और क्या नहीं? 

मेकअप के कारण एक्ने होने से बचाने के लिए क्या करें? - What To Do To Prevent Acne Due to Makeup in Hindi?

1. हाथ और चेहरे को साफ करें

चेहरे पर मेकअप लगाने से पहले हमेशा अपने चेहरे और हाथों को अच्छी तरह धोए और साफ करें, ताकि इस बात को सुनिश्चित किया जा सके कि आपके हाथ या चेहरे पर किसी तरह की गंदगी नहीं है, जो पोर्स के बंद होने का कारण बन सके। 

2. ऑयल फ्री मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें

अपने मेकअप किट में ऐसे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें जो ऑयल फ्री हों, क्योंकि तेल युक्त मेकअप उत्पाद चेहरे पर एक्ने और पिंपल्स होने का कारण बन सकते हैं। इनके स्थान पर आप गैर-कॉमेडोजेनिक और ऑयल फ्री मेकअप प्रोडक्ट्स का उपयोग करें। 

3. साफ मेकअप ब्रश का उपयोग

स्किन पर किसी भी तरह के इंफेक्शन या बैक्टीरिया के फैलने से बचने के लिए हर बार मेकअप करते समय अपने मेकअप ब्रश और ब्यूटी ब्लेंडर का इस्तेमाल करें, क्योंकि गंदे मेकअप ब्रेश और ब्यूटी ब्लेंडर ब्रेकआउट्स का कारण बन सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें- आपका प्रोटीन पाउडर भी हो सकता है मुंहासों का कारण, एक्सपर्ट से जानें किन प्रोटीन पाउडर से हो सकता है ब्रेकआउट 

मेकअप के कारण एक्ने होने से रोकने के लिए क्या नहीं करें? - What Not To Do To Prevent Acne Caused By Makeup in Hindi?

1. बिना मॉइस्चारइजर मेकअप लगाना  

कई महिलाएं अक्सर अपने चेहरे पर सीधे मेकअप लगाना शुरू कर देती हैं, जो ब्रेकआउट का कारण बन सकता है। इसलिए अपने मेकअप करने से पहले मॉइस्चारइजर स्किप करना न भूलें। अगर आप मॉइस्चराइजर नहीं लगाएंगी तो आपका मेकअप स्मूथ नहीं लगेगा और चेहरे पर फाइन लाइन्स भी दिखने लगेंगी।  

2. मेकअप लगाकर सो जाना

हैवी और पोर्स को बंद करने वाले मेकअप उत्पादों का ज्यादा उपयोग न करें। क्योंकि अक्सर ही लोग रात को सोने से पहले अपने चेहरे से मेकअप हटाना भूल जाते हैं, जो ब्रेकआउट्स का कारण बनता है। इसलिए एक्ने की समस्या से बचने के लिए रात को सोने से पहले अपने चेहरे से मेकअप क्लीन करना न भूलें। 

मेकअप के कारण एक्ने होने की समस्या से बचने के लिए जरूरी है कि आप अपने चेहरे को अच्छी तरह साफ रखें और केमिकल युक्त मेकअप प्रोडक्ट्स का ज्यादा इस्तेमाल न करें। 

Image Credit- Freepik

Read Next

सनबर्न होने पर लगाएं किचन में मौजूद ये 5 चीजें, टैनिंग से मिलेगा छुटकारा

Disclaimer