How To Use Jojoba Oil For Makeup Remover? - सुंदर दिखने के लिए अधिकतर महिलाएं मेकअप करती है, और उसे लंबे समय तक टिकाऊ बनाने के लिए ऐसे मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं, जो वॉटर प्रूफ और लॉन्ग लास्टिंग होते हैं। लेकिन इन मेकअप को चेहरे से निकालना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। कई बार मेकअप निकालते समय हम अपनी स्किन के साथ इतने कठोर हो जाते हैं कि अपनी ही स्किन को नुकान पहुंचा लेते हैं। ऐसे में अगर आपको बिना अपनी स्किन को डैमेज किए मेकअप रिमूव करना है तो आज इस आर्टिकल में हम आपको जोजोबा ऑयल से मेकअप रिमूवर स्प्रे बनाने का तरीका और इसके इस्तेमाल के फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं।
जोजोबा ऑयल मेकअप रिमूवर स्प्रे कैसे बनाएं? - How To Make Jojoba Makeup Removal Spray At Home In Hindi?
सामग्री-
- जोजोबा तैल
- गुलाब जल
- एलोवेरा जेल
मेकअप रिमूवर स्प्रे बनाने की विधि-
- स्प्रे बनाने के लिए सबसे पहले आप एक साफ स्प्रे बोतल में जोजोबा तेल और गुलाब जल को बराबर मात्रा में डालकर मिला लें।
- अब इसमें एक बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल डालें और अच्छी तरह मिलने तक इसे हिलाते रहें।
- आपका स्प्रे तैयार है, इसका इस्तेमाल करने से पहले स्प्रे बोतल को हिला लें और फिर मिश्रण को कॉटन पैड पर या सीधे अपने चेहरे पर स्प्रे करें।
- अपने चेहरे पर अब सर्कुलर मोशन में मेकअप को धीरे-धीरे साफ करें।
- जब चेहरे से मेकअप पूरी तरह हट जाए तो थोड़े देर बाद अपने चेहरे को फेसवॉश से क्लीन कर लें।
जोजोबा ऑयल मेकअप रिमूवर स्प्रे के फायदे - Benefits Of Jojoba Oil Makeup Remover For Skin in Hindi
- जोजोबा तेल आपकी स्किन के नेचुरल ऑयल को नुकसान पहुंचाए बिना स्किन को स्वस्थ रखने में मदद करता है। सेंसिटिव स्किन सहित सभी प्रकार की त्वचा से मेकअप हटाने के लिए ये एक अच्छा विकल्प है।
- जोजोबा तेल आपकी त्वचा से पूरी तरह मेकअप हटाने में मदद करते हैं। यहां तक कि वाटरप्रूफ मस्कारा और लंबे समय तक चेहरे पर टिकने वाला फाउंडेशन भी शामिल है।
- जोजोबा तेल आपकी स्किन को मॉइस्चराइज करने में मदद करता है, जिससे मेकअप हटाने के बाद स्किन मुलायम और हेल्दी रहती है।
- चेहरे से मेकअप हटाने के लिए जोजोबा तेल का इस्तेमाल करने से आपको पोर्स बंद नहीं होते हैं, जिससे पिंपल्स और एक्ने की समस्या को कम किया जा सकता है।
जोजोबा ऑयल मेकअप रिमूवर स्प्रे का इस्तेमाल न सिर्फ आपकी स्किन से मेकअप हटाने में मदद करता है, बल्कि स्किन को हेल्दी और हाइड्रेटेड बनाए रखने में भी काफी प्रभावी है। हालांकि अगर आपको जोजोबा ऑयल या इस स्प्रे में मौजूद किसी भी सामग्री से एलर्जी है तो इसके इस्तेमाल से बचें और उपयोग करने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें ।
Image Credit- Freepik