आजकल की बदलती लाइफस्टाइल और प्रदूषण के कारण बालों से जुड़ी समस्याएं लोगों को ज्यादा हो रही हैं। प्रदूषण, तनाव, अनहेल्दी डाइट और केमिकल युक्त हेयर प्रोडक्ट्स के कारण बालों का कमजोर, बालों का टूटना, डैंड्रफ और समय से पहले सफेद होना आम हो चुका है। इसके साथ ही, हीट स्टाइलिंग और हेयर कलरिंग से भी बालों को नुकसान पहुंचता है, ऐसे में प्राकृतिक उपायों से बालों की समस्याओं को कम किया जा सकता है। नारियल पानी, रोजमेरी, एलोवेरा जैसी चीजें बालों को पोषण प्रदान करती हैं और उनकी क्वालिटी को बेहतर बनाने में मदद करती हैं। नारियल पानी और रोजमेरी से बना हेयर स्प्रे भी बालों की दिक्कतों को कम कर सकता है। इस लेख में अर्बन क्लैप के साथ काम कर रहीं VLCC सर्टिफाइड ब्यूटीशियन आशू मैसी नारियल पानी और रोजमेरी से हेयर स्प्रे बनाने का तरीका बता रही हैं, इसके साथ ही इस स्प्रे के फायदों के बारे में जानने के लिए हमने आयुर्वेदिक डॉक्टर श्रेय शर्मा से बात की है।
नारियल पानी और रोजमेरी हेयर स्प्रे कैसे बनाएं?
हेयर स्प्रे बनाने के लिए आपको 1 कप नारियल पानी, 2-3 बूंदें रोजमेरी एसेंशियल ऑयल, 1 चम्मच एलोवेरा जेल और 1 स्प्रे बॉटल की जरूरत होगी।
- सबसे पहले, 1 कप ताजे नारियल पानी को स्प्रे बॉटल में डालें।
- इसमें 2-3 बूंदें रोजमेरी एसेंशियल ऑयल मिलाएं।
- अगर आप चाहें तो इसमें 1 चम्मच एलोवेरा जेल भी मिला सकते हैं।
- अब इस मिश्रण को अच्छे से हिलाएं ताकि सभी सामग्री आपस में मिल जाएं।
- नारियल पानी और रोजमेरी हेयर स्प्रे तैयार है। इसे आप हर रोज बालों पर स्प्रे कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: बालों से जुड़ी समस्याएं दूर करती है नारियल का दूध और चिया सीड्स से बनी ये खास स्मूदी, डाइट में करें शामिल
बालों के लिए नारियल पानी के फायदे
नारियल पानी एक नेचुरल मॉइश्चराइजर की तरह काम करता है, जिससे बाल हाइड्रेट और हेल्दी रहते हैं। इसमें मौजूद विटामिन और मिनरल्स बालों को मजबूती प्रदान करते हैं और उन्हें टूटने से बचाने में सहायक होते हैं। इसके अलावा, नारियल पानी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स बालों की जड़ों को पोषण देते हैं और डैंड्रफ जैसी समस्याओं को कम करने में मदद करते हैं।
नारियल पानी का उपयोग बालों की शाइन बढ़ाने में भी सहायक होता है, जिससे बाल नेचुरली शाइनी दिखते हैं। इसके उपयोग से बालों की ड्राइनेस कम होती है और बाल सिल्की और स्मूथ होते हैं।
इसे भी पढ़ें: टमाटर खाने से हेयर ग्रोथ में मिलेगी मदद, डाइट में जरूर करें शामिल
बालों के लिए रोजमेरी के फायदे
रोजमेरी एसेंशियल ऑयल बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए जाना जाता है। आयुर्वेदिक डॉक्टर श्रेय शर्मा ने बताया कि आयुर्वेद में रोजमेरी का उपयोग बालों के लिए लाभकारी बताया गया है। इसके उपयोग से बालों की जड़ें मजबूत होती हैं और नए बाल उगने की प्रक्रिया तेज होती है। रोजमेरी बालों के गिरने की समस्या को कम करने में भी सहायक होता है, जिससे बाल घने और मजबूत होते हैं। इसके साथ ही रोजमेरी एसेंशियल ऑयल में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं, जो स्कैल्प को साफ रखते हैं और डैंड्रफ जैसी समस्याओं से निजात दिलाते हैं। यह बालों को टूटने से भी बचाता है और उन्हें नेचुरली मजबूत और शाइनी बनाता है।
निष्कर्ष
नारियल पानी और रोजमेरी हेयर स्प्रे बालों के लिए एक बेहतरीन नेचुरल उपाय है। इसका नियमित उपयोग आपके बालों को हेल्दी, मजबूत और शाइनी बना सकता है। यह स्प्रे न केवल बालों को नमी प्रदान करता है, बल्कि उन्हें टूटने और ड्राई होने से भी बचाता है। अगर आप भी अपने बालों को प्राकृतिक तरीके से पोषण देना चाहते हैं, तो नारियल पानी और रोजमेरी से बने इस हेयर स्प्रे का इस्तेमाल कर सकते हैं।
All Images Credit- Freepik