Rosemary And Rice Water Hair Spray For Healthy Hair In Hindi: अनहेल्दी लाइफस्टाइल और प्रदूषण के कारण ज्यादातर लोग बालों के झड़ने, टूटने और रूखेपन जैसी बालों की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में बालों को हेल्दी रखने और इनसे जुड़ी समस्याओं से राहत के लिए रोजमेरी और चावल के पानी का इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे बाल तेजी से बढ़ने के साथ ही दूसरे लाभ भी होते हैं। आइए, जयपुर में स्थित Dr. Mahima’s Dental & Cosmetic Hub (डॉक्टर महिमा डेंटल ऐंड कॉस्मेटिक हब) की मेडिकल कॉस्मेटोलॉजिस्ट डॉ. महिमा शर्मा से जानें, रोजमेरी और चावल के पानी को कैसे बनाएं? साथ ही, इसके पानी से क्या फायदे होते हैं?
रोजमेरी और चावल के पानी में मौजूद गुण - Properties In Rosemary And Rice Water In Hindi
आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों में से एक रोजमेरी में एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-ऑक्सीडेंट्स के गुण पाए जाते हैं। इससे बालों की कई समस्याओं से राहत मिलने के साथ ही, उन्हें हेल्दी बनाने में मदद मिलती है। वहीं, चावल के पानी में भरपूर मात्रा में अमीनो एसिड, विटामिन-बी, सी, ई, जैसे पोषक तत्व होने के साथ, एंटी-ऑक्सीडेंट्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी के गुण पाए जाते हैं, जिससे बाल हेल्दी और घने बनते हैं।
इसे भी पढ़ें: बालों की ग्रोथ के लिए लगाएं रोजमेरी स्प्रे, जानें इसे बनाने और लगाने का तरीका
कैसे बनाए रोजमेरी और चावल के पानी का स्प्रे - How To Make Rosemary And Rice Water Spray In Hindi
- इसके लिए चावल को रातभर के लिए भिगोकर रख दें।
- अब सुबह के समय इसको छानकर, इसमें रोजमेरी एसेंशियल ऑयल की 5-6 बूंदें डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
- इसके अलावा, रोजमेरी ऑयल की जगह रोजमेरी की पत्तियों को चावल के पानी में डालकर अच्छे से उबाल लें।
- इसको स्प्रे बॉटल में डालें और बालों में लगाएं।
रोजमेरी और चावल के पानी के स्प्रे के इस्तेमाल के फायदे - Benefits Of Rosemary And Rice Water Spray For Hair In Hindi
स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर करे
रोजमेरी और चावल के पानी में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-ऑक्सीडेंट्स के गुण पाए जाते हैं। ऐसे में इस स्प्रे का इस्तेमाल करने से स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करने में मदद मिलती है, जिससे बालों को जड़ों से मजबूती मिलती है। साथ ही, बाल हेल्दी रहते हैं और इससे स्कैल्प के स्वास्थ्य में सुधार करने में मदद मिलती है।
बालों की ग्रोथ को बढ़ावा दे
रोजमेरी और चावल के पानी में विटामिन्स और एंटी-ऑक्सीडेंट्स के गुण पाए जाते हैं। इसका इस्तेमाल करने से बालों को जड़ों से मजबूती देने और बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देने में मदद मिलती है। साथ ही, इससे बालों को झड़ने से रोकने में मदद मिलती है।
इसे भी पढ़ें: बालों की हेल्दी ग्रोथ के लिए लगाएं ड्राई रोजमेरी से बने ये 4 हेयर मास्क, जानें बनाने का तरीका
बालों को शाइनी बनाए
रोजमेरी और चावल के पानी के स्प्रे में भरपूर मात्रा में विटामिन-ई, सी और अमीनो एसिड जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। इसका इस्तेमाल करने से बालों को नेचुरल रूप से शाइनी और सॉफ्ट बनाने में मदद मिलती है। साथ ही, इससे बालों को घना बनाने में भी मदद मिलती है।
बालों को झड़ने से रोके
अक्सर लोग बालों के झड़ने और टूटने की समस्या से परेशान रहते हैं। ऐसे में रोजमेरी और चावल के पानी के हेयर स्प्रे को लगाने से बालों के झड़ने और टूटने की समस्या से राहत मिलती है। साथ ही, इससे बालों का रूखापन भी दूर होता है।
बालों को मजबूती दे
रोजमेरी और चावल के पानी के स्प्रे में बहुत से पोषक तत्व पाए जाते हैं। इसका इस्तेमाल करने से बालों को जड़ों से मजबूती देने में मदद मिलती है। साथ ही, इससे बाल को हेल्दी और घने बनाने, बालों में नमी बनाए रखने और पोषण देने में मदद मिलती है।
निष्कर्ष
रोजमेरी और चावल के पानी के हेयर स्प्रे में बहुत से गुण पाए जाते हैं। इसका इस्तेमाल करने से बालों की जड़ों को मजबूती देने, हेल्दी बनाने, शाइनी, घना बनाने, स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करने और इससे बालों के स्वास्थ्य को बेहतर करने में मदद मिलती है।
ध्यान रहे, रोजमेरी या चावल के पानी से किसी भी तरह के एलर्जी होने पर इसके इस्तेमाल से बचें। वहीं, बालों से जुड़ी समस्या होने पर डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
All Images Credit- Freepik