Doctor Verified

झड़ते बालों की समस्या रोकने के लिए किए जा सकते हैं ये 5 हेयर ट्रीटमेंट, जानें फायदे

बालों के टूटने और झड़ने की समस्या कम करने के लिए आप कुछ हेयर ट्रीटमेंट करवा सकते हैं, जो हेयर फॉल रोक सकता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
झड़ते बालों की समस्या रोकने के लिए किए जा सकते हैं ये 5 हेयर ट्रीटमेंट, जानें फायदे


आज के समय में बालों का झड़ना और टूटना एक आम समस्या बन गया है। महिलाओं से लेकर पुरुष हर कोई हेयर फॉल के कारण परेशान है। रोजाना हल्के बाल टूटना आम होता है, लेकिन जरूरत से ज्यादा बाल टूटने लगे तो ये चिंता का कारण बन सकता है। बाल झड़ने के कई कारण हो सकते हैं। बहुत अधिक तना लेना, गलत खानपान, हार्मोनल असंतुलन और सही हेयर केयर रूटीन फॉलो न करने जैसी आदतें बालों को कमजोर करके उनके टूटने का कारण बनता है, जिससे बचाव के लिए व्यक्ति कई तरह के घरेलू नुस्खा और हेयर ट्रीटमेंट भी करवाते हैं। ऐसे में आइए हैदराबाद के जुबली हिल्स में स्थित एस्स्थेटिक्स स्किन एंड हेयर केयर की डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. गोदावरी गायकवाड़ से जानते हैं कि हेयर फॉल रोकने के लिए आप कौन-कौन से हेयर ट्रीटमेंट करवा सकते हैं?

हेयर फॉल के लिए ट्रीटमेंट

1. हेयर बूस्टर 

हेयर बूस्टर ट्रीटमेंट में आमतौर पर पोषक तत्व से भरपूर इंजेक्शन शामिल होते है, जो स्कैल्प को जरूरी विटामिन, मिनरल्स और अमीनो एसिड देने में मदद करते हैं, जिससे बालों की ग्रोथ अच्छी होती है और हेयर फॉल की समस्या कम होती है। 

इसे भी पढ़ें: हेयर फॉल से परेशान हैं तो डाइट में शामिल करें ये 4 पोषक तत्व, जानें इनके बेस्ट सोर्स 

2. प्लेटलेट-रिच प्लाज़्मा (PRP) थेरेपी 

PRP थेरेपी में मरीज के ब्लड की थोड़ी मात्रा लेकर, प्लेटलेट्स को बढ़ावा देने के लिए प्लाज्मा को स्कैल्प में इंजेक्ट करना शामिल है। PRP बालों के पोर्स को मजबूत करने और बालों के विकास को बढ़ावा देने में मदद कर सकता है। 

3. ग्रोथ फैक्टर कंसंट्रेट (GFC) ट्रीटमेंट

GFC, PRP थेरेपी का एक बेहतर वर्जन है, जिसमें बालों को तेजी से बढ़ने के लिए ब्लड से निकाले गए संकेंद्रित ग्रोथ फैक्टर का उपयोग किया जाता है। यह बालों के विकास को बढ़ावा देने में मदद करते हैं। 

4. ओरल दवाइयां

फिनैस्टराइड, एक सामान्य दवा जो टेस्टोस्टेरोन को DHT में बदलने से रोककर बालों के झड़ने की समस्या को रोकती है, जो बालों के पतले होने से जुड़ा एक हार्मोन है। जबकि बायोटिन और मल्टीविटामिन, पोषक तत्वों से भरपूर होता है, जो B7, आयरन और जिंक जैसे जरूरी विटामिन देकर आपके बालों के स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है। 

इसे भी पढ़ें: ड‍िलीवरी के बाद हेयर फॉल से बचना चाहती हैं, तो लाइफस्‍टाइल में शाम‍िल करें ये 5 हेल्‍दी आदतें

5. टॉपिकल मेडिटेशन

मिनोक्सिडिल, एक मशहूर टॉपिकल इलाज है, जो बालों के पोर्स में ब्लड प्लो को बढ़ाता है और बालों के दोबारा बढ़ाने में मदद करता है। 

 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by Essthetiks Skin & Hair Care (@essthetiks)

इन हेयर ट्रीटमेंट्स की मदद से आपके बालों के झड़ने, टूटने और ग्रोथ कम होने जैसी समस्याओं को कम करने में मदद कर सकता है, साथ ही बालों के स्वास्थ्य को भी बढ़ावा देता है। लेकिन किसी भी तरह का ट्रीटमेंट लेने से पहले आप किसी हेयर स्पेशलिस्ट से कंसल्ट जरूर करें। 

Image Credit: Freepik 

Read Next

डैंड्रफ दूर करने के लिए आजमाएं एप्‍पल साइडर व‍िनेगर और ऑल‍िव ऑयल से बना यह हेयर मास्क

Disclaimer