ऑयली स्कैल्प पर ब्लो ड्राई करने से मिलते हैं कई फायदे, जानें इनके बारे में

अगर शैंपू के अगले दिन ही आपका स्कैल्प ऑयली होने लगता है, तो आप ब्लो ड्राई कर सकते हैं। जानें यह क्यों फायदेमंद है।   
  • SHARE
  • FOLLOW
ऑयली स्कैल्प पर ब्लो ड्राई करने से मिलते हैं कई फायदे, जानें इनके बारे में


Blow Dry Benefits For Oily Scalp: टेक्नोलॉजी में बदलाव आने से हमारे लिए कई चीजें आसान हो गई हैं। पहले बाल सुखाने के लिए लोग धूप का इंतेजार करते थे, लेकिन अब ज्यादातर हर किसी के घर हेयर ड्रायर होता है। इसके जरिये बाल कुछ मिनटों में ही सुख जाते हैं और कई घंटों तक बाल सूखने का इंतेजार नहीं करना पड़ता है। हालांकि ज्यादा हीट होने के कारण से रोज इस्तेमाल करना ठीक नहीं। लेकिन अगर आपके बाल जल्दी ऑयली हो जाते हैं, तो ब्लो ड्राई करने से आपको कई फायदे मिल सकते हैं। तो चलिए आज इसी विषय पर बात करते हुए जानें ऑयली स्कैल्प पर ब्लो ड्राई करना कैसे फायदेमंद है।

blow dry 

ऑयली स्कैल्प पर ब्लो ड्राई करने से मिलते हैं कई फायदे- Blow Dry Benefits For Oily Scalp

स्कैल्प में ऑयल कंट्रोल होता है- Control Oil In Scalp

गीले बालों को सूखाने के लिए ब्लो ड्रायर इस्तेमाल करने से स्कैल्प में ऑयल कंट्रोल रहता है। दरअसल, जब हम बालों को नेचुरल तरीके से सूखाते हैं, तो ऐसे में वातावरण की नमी से स्कैल्प में सीबम प्रोडक्शन बढ़ जाता है। इस कारण हमारे बाल ज्यादा ऑयली लगने लगते हैं। 

बालों की चिपचिपाहट कम होती है- Remove Oil From Scalp

अगर आपके बाल पहले से ऑयली हैं, तो ब्लो ड्राई करने से आपके स्कैल्प का ऑयल कम होता है। इससे स्कैल्प में मौजूद ऑयल बालों में आ जाता है और बाल ऑयल फ्री लगने लगते हैं। 

इसे भी पढ़ें- ऑयली स्कैल्प और ड्राई बालों की समस्या से परेशान हैं, तो राहत के ल‍िए अपनाएं ये 5 उपाय

बाल हैवी नजर आते हैं- Makes Hair Heavy 

ब्लो ड्राई करने से आपके बाल हैवी भी नजर आने लगते हैं। इससे बालों में सॉफ्टनेस भी बनी रहती है।

बालों को ऑयल फ्री कैसे रखें- How To Oil Free Your Hair

  • शैंपू करने से केवल कुछ घंटे पहले ही ऑयल मसाज करें। अगर आप पहले से ऑयलिंग करके रखेंगे, तो इससे स्कैल्प में धूल मिट्टी ही जमेगी। 
  • बालों को ऑयल फ्री लुक देने के लिए आप ड्राई शैंपू भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे बालों में ऑयल नहीं आता है और बाल घने भी नजर आते हैं। 
  • अपने हेयर टाइप के मुताबिक की हेयर प्रोडक्ट्स खरीदें। क्योंकि गलत प्रोडक्ट्स चुनने से भी आपकी हेयर हेल्थ को नुकसान हो सकता है। 
  • शैंपू के पहले हेयर मास्क जरूर इस्तेमाल करें। इसके लिए आप घरेलू नुस्खे भी अपना सकते हैं। घरेलू नुस्खों में आप दही और एलोवेरा को भी बालों को भी बालों पर लगा सकते हैं।
  • बहुत ज्यादा टाइट हेयर स्टाइल न बनाएं। इससे जड़े कमजोर होती हैं और तेल का प्रोडक्शन बढ़ जाता है।

इसे भी पढ़ें- बाल और स्कैल्प जल्दी ऑयली क्यों होने लगते हैं? एक्सपर्ट से जानें कारण 

ज्यादा जरूरत होने पर ही ब्लो ड्रायर का इस्तेमाल करें। इसके ज्यादा इस्तेमाल से आपके बाल बेजान और सूखे हो सकते हैं। ड्राई करते दौरान स्पीड कम ही रखें, अन्यथा बालों को नुकसान हो सकता है। 

इस लेख में आपको सामान्य जानकारी दी गई है। इस बारे में ज्यादा जानने के लिए एक्सपर्ट से सम्पर्क करें।

 

Read Next

क्या दालचीनी का उपयोग करने से हेयर ग्रोथ में मदद मिलती है? एक्सपर्ट से जानें

Disclaimer