Oily Scalp And Dry Hair: कुछ लोगों को ऑयली स्कैल्प और ड्राई बालों की समस्या होती है। लेकिन क्या आपको पता है कि यह दोनों समस्याएं एक साथ क्यों होती हैं? शैंपू का ज्यादा इस्तेमाल करने से कई बार ऐसा हो जाता है। शैंपू में मौजूद केमिकल्स के संपर्क में आने के कारण स्कैल्प ऑयली और बाल ड्राई हो जाते हैं। वहीं दूसरी ओर बालों में हीट मशीन्स का ज्यादा इस्तेमाल करने के कारण यह समस्या हो सकती है। जो लोग बालों को सुलझाते नहीं है और बालों को ठीक से सुलझाते नहीं हैं, उनके बाल ड्राई हो सकते हैं और स्कैल्प ऑयली हो सकता है। इस लेख में हम ऑयली स्कैल्प और ड्राई बालों की समस्या का इलाज विस्तार से आगे जानेंगे।
1. बालों में एलोवेरा जेल लगाएं- Apply Aloe Vera Gel
ऑयली स्कैल्प और ड्राई बालों की समस्या को दूर करने के लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें। एलोवेरा जेल की मदद से आप बालों का रूखापन दूर कर सकते हैं। बालों को नमी पहुंचाने के लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल एक अच्छा तरीका है। आप बालों में और स्कैल्प में एलोवेरा जेल लगाएं और 15 मिनट बाद बालों को साफ पानी से धो लें। इस तरह बालों की नमी को बचाया जा सकता है और रूखेपन को दूर किया जा सकता है।
2. बालों में हाइड्रेटिंग मास्क लगाएं- Apply Hydrating Mask
मौसम बदलने पर अक्सर बाल ड्राई हो जाते हैं और स्कैल्प ऑयली हो जाता है। बालों को हेल्दी रखने के लिए हाइड्रेटिंग मास्क अप्लाई करें। आप बालों पर दही या केला का हेयर पैक अप्लाई कर सकते हैं। इससे बालों को पोषण मिलेगा और बाल हेल्दी रहेंगे। आप चाहें, तो बालों को हाइड्रेट करने के लिए मेथी या तुलसी का हेयर पैक भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
3. हाइड्रेटिंग हेयर ऑयल का इस्तेमाल करें- Use Hydrating Hair Oil
क्या आपका स्कैल्प आसानी से ऑयली हो जाता है और बाल ड्राई रहते हैं, तो आपके बालों को हेयर ऑयल की जरूरत है। हेयर ऑयल अप्लाई करने से बालों को शाइन और हाइड्रेशन मिलता है। हेयर ऑयल से बालों को नमी मिलती है और बाल शाइनी नजर आते हैं। इस तरह आपको डैंड्रफ की समस्या भी हो सकती है।
4. सही हेयर ब्रश का इस्तेमाल करें- Use Right Hair Brush
अगर आपका स्कैल्प ऑयली है और बाल ज्यादा ड्राई नजर आ रहे हैं, तो सही ब्रश का प्रयोग करें। ब्रश का प्रयोग करने से ब्लड फ्लो अच्छा रहता है। ब्रश करने से हेयर ग्रोथ में मदद मिलती है। हेयर ब्रश का इस्तेमाल करने से नेचुरल ऑयल्स को स्कैल्प के हिस्से में बराबरी से बांटने में मदद मिलती है। इससे हेयर हेल्दी और शाइनी बनते हैं।
इसे भी पढ़ें- बाल और स्कैल्प जल्दी ऑयली क्यों होने लगते हैं? एक्सपर्ट से जानें कारण
5. बालों को ट्रिम करवाएं- Trim Your Hair
बालों को स्वस्थ रखने के लिए अपने बालों को ट्रिम करवाएं। ट्रिम करवाते रहने से स्कैल्प को हेल्दी बनाए रखने में मदद मिलती है। इससे स्कैल्प का ऑयल बराबर बंट पाता है। बालों को ट्रिम न करने से स्प्लिट एंड्स की समस्या बढ़ जाती है।
उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।